तीन देशों की विदेश यात्रा पर निकले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का इथियोपिया का दौरा बेहद सफल रहा है. भव्य स्वागत, हिंदी भक्ति गीत, वंदेमातरम, भारतीय शास्त्रीय संगीत के बीच हजारों लोगों ने पीएम मोदी का स्वागत किया.
भारत-इथियोपिया के रिश्ते इतने मजबूत हुए कि खुद नोबेल शांति पुरस्कार जीतने वाले पीएम अबी अहमद अली गाड़ी चलाकर पीएम मोदी को एयरपोर्ट से रिसीव तो किया ही, साथ ही जब पीएम मोदी ओमान के लिए निकले तो इथियोपिया के पीएम ने दोबारा गाड़ी चलाते हुए एयरपोर्ट तक पहुंचे. पीएम मोदी की यात्रा का तीसरा पड़ाव ओमान है.
पीएम मोदी के कायल हुए इथियोपिया के पीएम, सम्मान में खुद चलाई कार
नोबल शांति पुरस्कार विजेता पीएम अहमद अली ने उनका एयरपोर्ट गर्मजोशी के साथ स्वागत किया और खुद कार चलाकर पीएम मोदी को होटल तक लेकर गए. यही नहीं अली प्रतिष्ठित भारतीय मेहमान को साइंस म्यूजियम एंड फ्रेंडशिप पार्क दिखाने के लिए ले गए. इतना ही नहीं द्विपक्षीय मुलाकात के बाद पीएम मोदी की इथियोपिया से रवानगी के दौरान भी पीएम अहमद अली ने पीएम मोदी को अपनी गाड़ी में बैठाकर एयरपोर्ट तक छोड़ा.
इथियोपिया शेरों की धरती, दोनों देश मातृभूमि की रक्षा करते हैं: पीएम मोदी
इथियोपिया के प्रधानमंत्री अबी अहमद अली ने पीएम मोदी को देश के सर्वोच्च सम्मान ‘द ग्रेट ऑनर निशान ऑफ इथियोपिया’ से सम्मानित किया है. वहीं पीएम मोदी ने ओमान रवाना होने से पहले अदीस अबाबा में इथियोपिया की संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित किया.
इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि “आपके सामने खड़ा होना मेरे लिए बड़े सम्मान और सौभाग्य की बात है. इथियोपिया, जिसे शेरों की धरती कहा जाता है, आकर मुझे बेहद खुशी हो रही है. मैं यहां खुद को बिल्कुल अपने घर जैसा महसूस कर रहा हूं, क्योंकि भारत में मेरा गृह राज्य गुजरात भी शेरों की धरती के रूप में जाना जाता है.”
पीएम मोदी ने ये भी कहा, कि “भारत का राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम और इथियोपिया का राष्ट्रगान, दोनों ही हमारी धरती को मां के रूप में संबोधित करते हैं. ये हमें अपनी विरासत, संस्कृति और सुंदरता पर गर्व करना सिखाते हैं और मातृभूमि की रक्षा के लिए प्रेरित करते हैं.”
2000 साल पहले बने थे भारत-इथियोपिया के बीच रास्ते, इथियोपिया की आजादी के लड़ाई में भारतीय सैनिक डटकर खड़े रहे: पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा, कि “करीब 2000 साल पहले भारत और इथियोपिया के बीच समुद्र के रास्ते संपर्क बने थे. उस समय भारतीय महासागर के जरिए व्यापारी मसाले और सोना लेकर आते-जाते थे. लेकिन यह व्यापार सिर्फ सामान तक सीमित नहीं था, बल्कि विचारों और जीवनशैली का भी आदान-प्रदान होता था. अदीस अबाबा और धोलावीरा जैसे बंदरगाह सिर्फ व्यापार केंद्र नहीं थे, बल्कि सभ्यताओं को जोड़ने वाले पुल थे.”
पीएम मोदी ने इस बात पर भी जोर दिया कि, “1941 में इथियोपिया की आजादी के लिए भारतीय सैनिकों ने इथियोपियाई लोगों के साथ मिलकर लड़ाई लड़ी थी.”
पीएम मोदी ने कहा, कि “भारत की कंपनियों ने इथियोपिया में काफी व्यापार की संभावनाएं देखी हैं. यहां भारतीय कंपनियों ने 5 अरब डॉलर से ज्यादा निवेश किया है और यहां कई लोगों को नौकरियां मुहैया कराई हैं. लेकिन मुझे विश्वास है कि हमारे व्यापारिक रिश्तों में अभी काफी संभावनाएं हैं.”
हमारे द्विपक्षीय रिश्ते अब कूटनीतिक साझेदारी स्तर पर बढ़ेंगे: पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि “हमने फैसला किया है कि हमारे द्विपक्षीय रिश्ते अब कूटनीतिक साझेदारी के स्तर पर ले जाई जाएगी. हमारी अर्थव्यवस्थाएं साझा तौर पर बढ़ेंगी. खनन, हरित ऊर्जा से लेकर कई और क्षेत्रों में हम साथ काम करेंगे. इसके अलावा स्वास्थ्य सुरक्षा में भी हम अपने सहयोग को बढ़ाएंगे और खाद्य सुरक्षा के लिए काम करेंगे. हम कृषि क्षेत्र के लिए भी काफी काम कर सकते हैं. हम अपने ज्ञान का इस्तेमाल जलवायु परिवर्तन से निपटने के लिए कर सकते हैं.”
इथियोपिया में गूंजा वंदेमातरम, पीएम मोदी हुए भावुक
इथियोपिया दौरे के दौरान भारत के राष्ट्रगीत ‘वंदे मातरम्’ की गूंज सुनाई दी. प्रधानमंत्री मोदी ने बुधवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो साझा करते हुए बताया कि इथियोपियाई प्रधानमंत्री अबी अहमद अली द्वारा आयोजित आधिकारिक डिनर के दौरान इथियोपियाई गायकों ने ‘वंदे मातरम्’ गाया.
पीएम मोदी ने अपनी पोस्ट में लिखा, “प्रधानमंत्री अबी अहमद अली द्वारा आयोजित कल के भव्य डिनर में इथियोपियाई गायकों द्वारा ‘वंदे मातरम्’ का शानदार गायन किया गया. यह पल बेहद भावुक करने वाला था, खासकर ऐसे समय में जब हम वंदे मातरम् के 150 वर्ष पूरे होने को याद कर रहे हैं.”
यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें पीएम मोदी हाथ ऊपर करके ताली बजाते नजर आए, जिसके बाद समारोह में मौजूद सभी लोग वंदेमातरम की धुन पर ताली बजाने लगे.

