भारतीय टी-20 क्रिकेट कप्तान सूर्य कुमार यादव ने एशिया कप में पाकिस्तान हरा कर मिली जीत भारतीय सेना और पहलगाम पीड़ितों के नाम किया है. भारतीय टीम ने पाकिस्तान को 7 विकेट से पटखनी देकर लगातार दूसरी जीत दर्ज की है. कैप्टन सूर्य कुमार यादव ने कहा, भारतीय टीम की जीत सशस्त्र बल और पहलगाम पीड़ितों को समर्पित है.
22 अप्रैल को पहलगाम नरसंहार और फिर ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तान के खिलाफ लिए गए सैन्य एक्शन के बाद पहली बार ग्राउंड में भारत और पाकिस्तान की टीम आमने सामने थीं. दुबई में खेले गए इस मैच किसी भी भारतीय खिलाड़ी ने पाकिस्तानी खिलाड़ी से हाथ नहीं मिलाया.
पाकिस्तानी क्रिकेटर्स का उस वक्त मजाक उड़ गया जब कोई भी भारतीय खिलाड़ी उनसे हाथ मिलाने के लिए ग्राउंड पर नहीं उतरा, जिसके बाद हार से शर्मिंदा पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने खुद एक एक दूसरे से हाथ मिलाया. जिसके बाद पाकिस्तानी टीम को सोशल मीडिया पर ट्रोल किया गया है.
पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ितों के साथ है टीम इंडिया: कैप्टन सूर्य कुमार यादव
पाकिस्तान को बुरी तरह से हराने के बाद कैप्टन सूर्यकुमार ने कहा, “मैं कुछ कहना चाहता हूं और यह मौका भी सही है. हम पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए लोगों के परिवार के साथ हैं और इनके साथ अपनी एकजुटता व्यक्त करते हैं. मैं यह पाकिस्तान के खिलाफ इस जीत को हमारे सभी सशस्त्र बलों को समर्पित करता हूं जिन्होंने काफी बहादुरी दिखाई है. उम्मीद है कि वे आगे भी हमें प्रेरित करते रहेंगे और जब भी हमें उन्हें खुशी देने का मौका मिलेगा, हम उनके चेहरे पर हंसी लाते रहेंगे.”
भारत की भावना मैदान के अंदर और बाहर जीवित है:शुभमन गिल
क्रिकेटर शुभमन गिल ने भी जीत पहलगाम पीड़ितों और शुभमन गिल के नाम की. शुभमन गिल ने एक्स पर लिखा, “आज की जीत पहलगाम के पीड़ितों और हमारी रक्षा करने वाले हमारे बहादुर सशस्त्र बलों को समर्पित है.भारत की भावना मैदान के अंदर और बाहर, दोनों जगह जीवित है. जय हिंद”
एशिया कप में पाकिस्तान को टीम इंडिया ने धो डाला
एशिया कप में पाकिस्तान के साथ मैच खेलने को लेकर हुई कंट्रोवर्सी के बीच रविवार को जीत के इरादे से टीम इंडिया मैदान में उतरी. पहलगाम नरसंहार के बाद मैच के बहिष्कार किए जाने की मांग हो रही थी. लेकिन कुछ नियमों के चलते भारत ने मैच खेला. भारत ने एकतरफा अंदाज में पाकिस्तान को धो डाला और सात विकेट से मैच जीता.
इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की टीम ने 20 ओवर में नौ विकेट पर 127 रन बनाए.जवाब में भारत ने 15.5 ओवर में तीन विकेट पर 131 रन बनाए और मैच अपने नाम कर लिया. भारत ने पाकिस्तान को 25 गेंदों के बची रहते ही पाकिस्तान को हराकर एशिया कप में लगातार दूसरी जीत दर्ज की.
मैदान में नो हैंडशेक ने बटोरीं सुर्खियां
जीत के बाद भारतीय टीम ने किसी भी पाकिस्तानी खिलाड़ी से हाथ मिलाने से मना कर दिया. मैच खत्म होने के बाद पाकिस्तानी खिलाड़ी मैदान में बहुत देर तक खड़े रहे, इस इंतजार में कि भारतीय खिलाड़ी आकर हाथ मिलाएंगे. ये एक रस्म अदायगी है, जो हर मैच के बाद देखने को मिलती है. लेकिन भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तान से हाथ मिलाने से मना कर दिया. और कोई भी खिलाड़ी पाकिस्तानी खिलाड़ी से नहीं मिला. जिसे एक भारत की ओर से पाकिस्तान को मजबूत संदेश के तौर पर देखा गया.
बाद में हार से और भारतीय खिलाड़ियों के हाथ न मिलाने से चिढ़े पाकिस्तानी कैप्टन ने मैच प्रेजेंटेशन में हिस्सा लेने से इनकार किया. पाकिस्तानी टीम की हंसी उड़ाई गई, क्योंकि मैदान में पाकिस्तानी खिलाड़ी ही एक दूसरे से हाथ मिलाते दिखे.
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड यानी पीसीबी ने मैच के बाद पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ न मिलाने को लेकर एशियन क्रिकेट काउंसिल में आधिकारिक विरोध दर्ज कराया है.