इजरायल और हमास के बीच गाजा पट्टी में एक बार फिर से जंग शुरू होने का खतरा बढ़ गया है. इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने अपनी सुरक्षा कैबिनेट के साथ बैठक के बाद हर स्थिति से निपटने के निर्देश दिए हैं. साथ ही गाजा पट्टी के आसपास आईडीएफ (इजरायली डिफेंस फोर्सेज) की तैनाती में अप्रत्याशित तौर पर बढ़ोतरी देखी गई है.
इस शनिवार को इजरायली बंधकों को रिहा करना है, लेकिन हमास ने धमकाते हुए कहा है कि रिहाई में देरी होगी. ऐसे में इजरायल ने भी दो टूक कहा है कि अगर बंधक रिहा नहीं किए गए तो संघर्ष विराम से पीछे हट जाएंगे.
सुरक्षा कैबिनेट के साथ नेतन्याहू ने बनाई रणनीति
पीएम नेतन्याहू ने मंगलवार को अपनी सुरक्षा कैबिनेट के साथ चार घंटे तक बैठक की है. प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने अधिकारियों को आदेश दिया है कि अगर हमास शनिवार को बंधकों को रिहा नहीं करता है, तो वे हर स्थिति के लिए तैयार रहें. इसके अलावा प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने देश की सेना को गाजा पट्टी और इसके आस-पास के क्षेत्रों में सैनिकों की तैनाती बढ़ाने का आदेश दे दिया है. जानकारी के मुताबिक, बेंजामिन नेतन्याहू ने शनिवार को हमास को बंधकों को रिहा नहीं करने पर गाजा पट्टी में फिर से लड़ाई शुरू करने की धमकी दी है.
हमास ने धमकाया, शनिवार को नहीं होगी बंधकों की रिहाई
हाल ही में सीजफायर समझौते के तहत इजरायली बंधकों को हमास छोड़ रहा है, और बंधकों के बदले में फिलिस्तीनी कैदियों को छोड़ा जा रहा है. इस शनिवार को भी 3 बंधकों की रिहाई होनी है. लेकिन उससे पहले हमास की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि- समझौते के तहत गाजा पट्टी में पर्याप्त राहत सामग्री नहीं पहुंचाई जा रही है, इस कारण वह शनिवार को होने वाली तीन और बंधकों की रिहाई टाल रहा है. (https://x.com/IDF/status/1888619509121990827)
शनिवार तक बंधक नहीं छूटे तो सब बर्बाद हो जाएगा: ट्रंप
शनिवार को इजरायली बंधकों की रिहाई में देरी करने की हमास की धमकी से डोनाल्ड ट्रंप भी भड़क गए हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप. ने कहा है कि “अगर हमास शनिवार दोपहर तक गाजा में बंधक बनाए गए सभी बाकी बंधकों को रिहा नहीं करता है तो इजरायल और हमास के बीच अनिश्चित संघर्ष विराम समझौता रद्द हो सकता है. अगर गाजा में बंधक बनाए गए सभी 73 लोगों को शनिवार दोपहर तक रिहा नहीं किया गया तो वह इजरायल-हमास सीजफायर को खत्म करने और हमास के खात्मे का प्रस्ताव रखेंगे. सबकुछ बर्बाद हो जाएगा, कई लोग मारे जाएंगे.”