Breaking News Terrorism

पाताल से भी ढूंढकर आतंकियों को मारेंगे, NSG सेंटर से शाह की हुंकार

आतंकी चाहे कहीं भी छिपे हों, भारतीय सुरक्षाबल उन्हें ढूंढकर ठिकाने लगाएंगे. केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने ये बयान एनएसजी यानी नेशनल सिक्योरिटी गार्ड के 41वें स्थापना दिवस पर मानेसर में आयोजित कार्यक्रम में दिया है. अमित शाह ने कहा है कि आतंकियों के पास छिपने के लिए कोई भी जगह नहीं बची है. ऑपरेशन सिंदूर के तहत आतंकियों के ठिकानों, लॉन्च पैड और ट्रेनिंग सेंटर को तबाह कर दिया गया.

इसी के साथ ही अमित शाह ने ब्लैक कैट कहे जाने वाले एनएसजी के नए सेंटर खोलने की घोषणा की. मुंबई, चेन्नई, कोलकाता, हैदराबाद और गांधीनगर के बाद अब उत्तर प्रदेश के अयोध्या में भी एनएसजी का एक और सेंटर खोला जाएगा. शाह ने कहा, एनएसजी की बहादुरी देखकर हर नागरिक को लगता है कि राष्ट्र की सुरक्षा मजबूत हाथों में है. 

देश के नागरिकों में सुरक्षाबलों पर विश्वास और मजबूत हुआ: अमित शाह

एनएसजी के हेडक्वॉर्टर में अमित शाह ने ऑपरेशन सिंदूर की उपलब्धियां गिनाईं. शाह ने कहा, “ऑपरेशन सिंदूर ने पाकिस्तान में आतंकवादी मुख्यालयों, उनके प्रशिक्षण केंद्रों और लॉन्च पैड्स को नष्ट किया है. ऑपरेशन महादेव में हमारे सुरक्षा बलों ने पहलगाम में आतंकी हमला करने वाले आतंकवादियों का सफाया करने के लिए सटीक कार्रवाई की. इससे नागरिकों का सुरक्षा बलों पर विश्वास और भी मजबूत हुआ है.”

आतंकवादियों के लिए कोई भी सुरक्षित जगह नहीं: अमित शाह

अमित शाह ने देश में आतंकवादियों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति के बारे में बात करते हुए कहा, “अगर कोई अनुच्छेद 370 के अधिकतर प्रावधानों को खत्म करने से लेकर सर्जिकल स्ट्राइक, हवाई हमले और ऑपरेशन सिंदूर तक सरकार के अभियानों का विश्लेषण करे, तो साफ है कि सुरक्षा बलों ने आतंकवादियों और उनके संगठनों की जड़ों पर प्रहार किया है. आतंकवादी चाहे कहीं भी छिपे हों, हमारे सुरक्षा बलों ने साबित कर दिया है कि अब आतंकवादियों के लिए कोई भी जगह सुरक्षित नहीं है. हमारे सैनिक धरती की गहराइयों में जाकर हर आतंकवादी कृत्य का दंड देने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं.”

अमित शाह ने कहा, “साल 2019 से केंद्र सरकार ने आतंकवाद से निपटने के लिए कई बड़े कदम उठाए हैं. इनमें यूएपीए और एनआईए एक्ट में संशोधन शामिल हैं. इसके अलावा, ईडी ने आतंकवाद की फंडिंग की जांच के लिए पीएमएलए के तहत कई मामले दर्ज किए हैं. सरकार ने आतंकवाद के वित्तपोषण की वैज्ञानिक जांच के लिए एक सिस्टम बनाया है और पीएफआई जैसे संगठनों पर प्रतिबंध लगाया है. खुफिया जानकारी जुटाने और साझा करने के लिए बहु-एजेंसी केंद्र को भी मजबूत किया गया है.”

अत्याधुनिक तकनीक से प्रशिक्षित होगी एनएसजी की एंटी टेरर यूनिट

मानेसर स्थित एनएसजी कैंपस में स्पेशल ऑपरेशंस ट्रेनिंग सेंटर (एसओटीसी) के लिए अमित शाह ने भूमिपूजन किया. इस सेंटर में  आतंकवाद का सामना करने वाले एनएसजी के स्पेशल कमांडोज़ की और कड़ी और अत्याधुनिक ट्रेनिंग होगी.  

अमित शाह ने कहा कि “एनएसजी ने 1984 से ऑपरेशन अश्वमेध, ऑपरेशन वज्र शक्ति, ऑपरेशन धांगू जैसे अभियानों से अक्षरधाम हमले और मुंबई आतंकी हमले से बहादुरी और क्षमता के साथ राष्ट्र को सुरक्षित किया है. देश में एनएसजी हब बढ़ाने के पीछे सरकार का मकसद आतंकवादी हमले जैसी किसी भी आपात स्थिति में एनएसजी कमांडो को तुरंत और प्रभावी ढंग से मौके पर पहुंचकर आतंकी हमले का मुंहतोड़ जवाब देना है.”

editor
India's premier platform for defence, security, conflict, strategic affairs and geopolitics.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *