पाकिस्तान की कमर तोड़ देने वाले भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर को लेकर 16 घंटे की चर्चा से पहले तापमान बढ़ गया. सरकार की ओर से केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने रामायण का उदाहरण देते हुए हुंकार भरी. किरेन रिजिजू ने पाकिस्तान की तुलना रावण से करते हुए ऑपरेशन सिंदूर में भारतीय सेना के पराक्रम की सराहना की.
रावण ने लक्ष्मण रेखा पार की तो लंका जल गई: किरन रिजिजू
लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर बहस शुरू होने से पहले केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने ऑपरेशन सिंदूर से जुड़ा गाना पोस्ट किया. रिजिजू ने एक एक्स पोस्ट में कहा, “जब रावण ने लक्ष्मण रेखा पार की, तो लंका जल गई. जब पाकिस्तान ने भारत द्वारा खींची गई लाल रेखा पार की, तो पाकिस्तान को आग का सामना करना पड़ा.
प्रियंका चतुर्वेदी ने सरकार से पूछे 5 सवाल, मांगा जवाब
विदेशों में भारत का पक्ष रखने के प्रतिनिधिमंडल में शामिल रहीं प्रियंका चतुर्वेदी ने भी सरकार से 5 सवाल पूछे हैं. प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा, सरकार को संसद में ये बताना चाहिए कि
- जो आतंकवादी धर्म पूछकर लोगों की हत्या कर रहे थे, वो कहां हैं? क्या उन्हें पकड़ा गया?
- क्या यह इंटेलिजेंस फेलियर था? अगर हां, तो इसके लिए जिम्मेदार कौन है?
- जनरल असीम मुनीर भारत के खिलाफ जहर उगल रहे थे. हमें उनकी गतिविधियों की जानकारी पहले क्यों नहीं मिली?
- ऑपरेशन सिंदूर अभी खत्म नहीं हुआ है. यह सिर्फ एक ‘पॉज़’ है. ऐसे में एनसीईआरटी इसे किताबों में कैसे शामिल कर सकती है?
- जब पाकिस्तान लगातार हमारे खिलाफ आतंकी गतिविधियों को बढ़ावा दे रहा है, तो भारत-पाक एशिया कप को मंजूरी देना समझ से परे है. यह देश की भावनाओं के साथ खिलवाड़ है.
पाकिस्तान को बचाने के लिए हमेशा खड़ी रहती है कांग्रेस: अनुराग ठाकुर
भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर ने पी.चिदंबरम का बयान पर कहा, “जब-जब पाकिस्तान और आतंक की बात आती है तो पाकिस्तान भी पाकिस्तान की उतनी पैरवी नहीं करता जितनी राहुल अधिकृत कांग्रेस पाकिस्तान की करती है. हर तर्क, हर बचाव का तरीका तैयार रहता है. कहीं न कहीं पाकिस्तान को बचाने के लिए कांग्रेस खड़ी रहती है, ऐसी कौनसी मजबूरी है कि कांग्रेस को पाकिस्तान का साथ देना जरूरी है? कांग्रेस की मानसिकता को दिखाता है कि वे भारत के साथ नहीं हैं”
अगर आतंकी पाकिस्तान से आए तो हमारी सीमाएं कैसे सुरक्षित हैं: कांग्रेस
पहलगाम आतंकियों पर पी चिदंबरम के बयान कि “क्या पता कि आतंकी पाकिस्तान से आए थे” पर बीजेपी में उबाल है. बीजेपी ने कांग्रेस को घेर रही है तो, कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने पलटवार करते हुए कहा, “अगर आतंकवादी पाकिस्तान से आए थे, तो हमारी सीमाएं कैसे सुरक्षित हैं? वे आए, वारदात को अंजाम दिया और चले गए. हम पूछेंगे कि क्या उन्हें एयरलिफ्ट किया गया और एयरड्रॉप किया गया, वे कहां से आए और कहां गए. हमें जानने का अधिकार है.”
देशद्रोही संगठन बन गई है कांग्रेस: निशिकात दुबे
कांग्रेस नेता पी.चिदंबरम का बयान पर बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने कहा, “कांग्रेस देशद्रोही संगठन बन गया है. जिस कांग्रेस ने आजादी के आंदोलन में भाग लिया, जिस कांग्रेस पार्टी का आजादी के आंदोलन में इतना बड़ा योगदान है, उस पार्टी का अस्तित्व क्या है? कभी चीन के साथ राहुल गांधी एमओयू साइन करते हैं, उन लोगों ने देश को बेचने का फैसला कर रखा था लेकिन बीच में पीएम मोदी ने आकर मजबूत नेतृत्व दिया जो उनसे पच नहीं रहा है.”
ऑपरेशन सिंदूर पर राजनीति से ऊपर उठे केंद्र और विपक्ष: मायावती
संसद में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर बहस से पहले बीएसपी प्रमुख मायावती ने केंद्र और विपक्ष दोनों से राजनीति से ऊपर उठने की अपील की है.
मायावती ने एक्स पोस्ट में कहा, ” संसद में शुरू हो रहे ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर चर्चा में सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों को दलगत राजनीति से ऊपर उठकर भाग लेना चाहिए. आगे चलकर सरकार और विपक्ष को एक ठोस रणनीति के तहत मिलकर काम करना चाहिए ताकि किसी भी महिला का सिंदूर न मिटने पाए और किसी भी मां को अपना बेटा न खोना पड़े; यही समय की मांग भी है.”