Breaking News India-Pakistan Islamic Terrorism War

जब जरदारी भागा बंकर, भारत के तगड़े एक्शन से थर्रा गया था पाकिस्तान

पाकिस्तान के फेल्ड मार्शल असीम मुनीर भले ही दुनिया के सामने भारत के ऑपरेशन सिंदूर को लेकर अपनी सेना की फर्जी वाहवाही करने में जुटे हों, लेकिन खुद पाकिस्तानी राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी और पाकिस्तान के डिप्टी पीएम इशाक डार ने सच्चाई स्वीकार कर ली है.

इशाक डार ने स्वीकार किया है कि मई 2025 में ऑपरेशन सिंदूर के दौरान नूर खान एयरबेस पर भारत के हमले में इस सैन्य ठिकाने को नुकसान पहुंचा था और कई जवान जख्मी हुए थे. इशाक डार ने भारत के दावे पर मुहर लगाते हुए कबूल कर लिया है कि हिंद की सेना ने पाकिस्तान के 11 एयरबेस तबाह कर दिए थे.

भारत ने रावलपिंडी के चकलाला स्थित नूर खान एयरबेस को निशाना बनाया था, जिसमें एयरबेस को नुकसान पहुंचा था और वहां तैनात पाकिस्तानी वायुसेना के कई जवान घायल हो गए थे. 

मिलिट्री सेक्रेटरी ने मुझे बंकर में जाने को कहा: पाकिस्तानी राष्ट्रपति

पाकिस्तान के राष्ट्रपति ने खुलासा किया है कि 06-10 मई यानि भारत के ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान में हलचल मच गई थी. राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने कहा, मई में भारतीय सेना की जवाबी कार्रवाई के दौरान उनके मिलिट्री सेक्रेटरी की तरफ से सुरक्षा के मद्देनजर उन्हें तत्काल बंकर में जाने की सलाह दी गई थी.

जरदारी ने कहा, “मेरे मिलिट्री सेक्रेटरी मेरे पास आए और बोले कि सर जंग शुरू हो गई है. बंकर में चलना चाहिए.”

भारत ने बनाया था नूरखान एयरबेस को निशाना:इशाक डार

वहीं इशाक डार ने कहा, भारत ने रावलपिंडी के चकलाला स्थित नूर खान एयरबेस को निशाना बनाया था, जिसमें एयरबेस को नुकसान पहुंचा था और वहां तैनात पाकिस्तानी वायुसेना के कई जवान घायल हो गए थे. 

डार ने कहा कि भारत ने 36 घंटे के भीतर पाकिस्तान की सीमा में कई ड्रोन भेजे. जिससे सैन्य प्रतिष्ठान को नुकसान हुआ और कुछ कर्मियों को चोटें आईं. 

इशाक डार ने बताया, 9 मई की रात पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के नेतृत्व में सरकार और सैन्य नेतृत्व की बैठक हुई, जिसमें हालात को देखते हुए कुछ फैसलों को मंजूरी दी. जब तक पाकिस्तानी सेना एक्शन लेती, तब तक 10 मई की सुबह भारत ने नूर खान एयरबेस पर हमला कर दिया, जिसके बाद पाकिस्तान ने जवाबी कदम उठाए. 

पाकिस्तान ने लगाई थी अमेरिकी-सऊदी अरब से गुहार

पाकिस्तान के डिप्टी पीएम ने एक बार फिर से ये स्वीकार किया है कि अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को और सऊदी विदेश मंत्री प्रिंस फैसल ने इस संघर्ष को समाप्त कराने की पहल की थी. पाकिस्तान के उप प्रधानमंत्री ने कहा, ‘हम कभी युद्ध नहीं चाहते थे.’ 

पाकिस्तान का मुख्य एयरबेस है नूर खान, जिसे भारत ने किया ध्वस्त

नूर खान पाकिस्तान वायुसेना का प्रमुख एयरबेस है. ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारत ने पाकिस्तान के जिन 11 सैन्य ठिकानों पर हमला किया था, उनमें नूर खान एयरबेस भी शामिल था. भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के सरगोधा, रफीकी, जैकोबाबाद और मुरीदके एयरबेस को भी निशाना बनाया था. 

भारत ने हमेशा दावा किया है कि पाकिस्तान को इतना नुकसान पहुंचा की उसके डीजीएमओ गिड़गिड़ाने को मजबूर हो गए. 

अब डार ने भी सार्वजनिक तौर पर स्वीकार कर लिया है कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान उन्हें भारी नुकसान पहुंचा था. इससे पहले  प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने भी पाकिस्तान के नूर खान एयरबेस पर भारत के हमले को स्वीकार किया था. उन्होंने कहा था कि सेना प्रमुख मुनीर ने 9-10 मई की रात 2:30 बजे उन्हें फोन कर हमले की जानकारी दी थी.

editor
India's premier platform for defence, security, conflict, strategic affairs and geopolitics.