Breaking News Conflict Indian-Subcontinent

बलूचिस्तान एक्सप्रेस: पाकिस्तान पर भारी 48 घंटे, हाईजैकिंग पर अपडेट

  • 100 से ज्यादा यात्रियों को छुड़ाया गया: पाकिस्तान पुलिस

पाकिस्तान ट्रेन हाईजैकिंग में सेना ने 100 से ज्यादा बंधकों को छुड़ाने का दावा किया. मंगलवार को बलूचिस्तान लिबरेशन फोर्स (बीएलए) के विद्रोहियों ने पूरी ट्रेन को उस वक्त हाईजैक कर लिया था, जब ट्रेन एक सुरंग में गुजर रही थी. ट्रेन में आम लोगों के अलावा पाकिस्तानी सेना के जवानों के अलावा आईएसआई के अधिकारी भी मौजूद थे. हालांकि, हाईजैक के तुरंत बाद, बीएलए ने बयान जारी कर कहा था कि ट्रेन में मौजूद बच्चे, बूढ़े, महिलाओं और बलोच नागरिकों ोक

  • 58 पुरुष, 31 महिलाओं, 15 बच्चों को बचाया गया

सुरक्षाबलों ने बीएलए की ओर से बंधक बनाए गए जिन 100 से ज्यादा लोगों को बचाया है, उनमें 58 पुरुष, 31 महिलाएं और 15 बच्चे शामिल हैं. साथ ही सुरक्षाकर्मी बाकी यात्रियों को सुरक्षित बचाने के लिए लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटे हुए हैं. पाकिस्तानी आर्मी ने संभाला मोर्चा.

  • बंधक बनाए गए पाकिस्तान के 30 जवानों ही हत्या: बीएलए

बीएलए आतंकियों ने 30 से ज्यादा जवानों को मार डालने का दावा किया. बीएलए ने शहबाज शरीफ सरकार को दिया 48 घंटे का अल्टीमेटम, कहा, “पाकिस्तान की जेल में बंद बलूच कैदियों की रिहाई की जाए, नहीं तो हाईजैक की गई ट्रेन के यात्रियों में से किसी को नहीं छोड़ेगे.”

  • 48 घंटे के अल्टीमेटम पर पाक सरकार की चुप्पी

बीएलए के प्रवक्ता जेयंद बलूच चेतावनी दी है कि “अगर 48 घंटे में उनकी मांगे पूरी नहीं होती या पाकिस्तान सैन्य कार्रवाई का प्रयास करता है तो सभी कैदियों को मार दिया जाएगा और ट्रेन को तरह से नष्ट कर दिया जाएगा.” बीएलए की ओर से कहा गया, कि “उनकी मांगें ना बदलने वाली घोषणा है.”

  • एयरस्ट्राइक की, तो किसी बंधक को नहीं छोड़ेंगे: बीएलए

पाकिस्तानी वायुसेना ने एयर स्ट्राइक करने की तैयारी की, लेकिन बलोच लड़ाकों ने पाकिस्तानी आर्मी और सरकार को धमकाया, कहा, “अगर एयरस्ट्राइक की गई तो सभी 140 सैनिकों को मार दिया जाएगा.” बलोच विद्रोहियों ने जिन लोगों को बंधक बनाया है उसमें सैनिकों के अलावा सेना के बड़े अधिकारी और खुफिया एजेंसी आईएसआई के लोग हैं.

  • सभी बंधक मजीद ब्रिगेड के कब्जे में हैं: बीएलए

मौके पर बीएलए और पाकिस्तानी वायुसेना के बीच भयंकर लड़ाई जारी. बीएलए, “पाकिस्तानी वायुसेना के एंटी एयरक्राफ्ट गन से मुकाबला कर रहे हैं. वायुसेना की बीएलए का दावा,सभी बंधक फिदायीन दस्ते मजीद ब्रिगेड के कब्जे में हैं. हमारे लड़ाके लगातार अपनी स्थिति मजबूत कर रहे हैं. बीएलए ने कहा, सारी लड़ाके सुरक्षित हैं, कोई हताहत नहीं हुआ है.” 

  • सेना करीब आई, तो सभी बंधकों को मारेगी मजीद ब्रिगेड: बीएलए

बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी ने बयान जारी किया. बीएलए ने कहा, “मजीद ब्रिगेड को निर्देश दिए गए हैं, अगर पाकिस्तान की सेना बंधकों तक पहुंचने की कोशिश करे, तो सभी बंधकों को मार दें. आखिरी सांस तक दुश्मन का मुकाबला करें और बिना पीछे हटे अपनी शहादत दें.”

  • आखिरी आतंकी की मौत तक जारी रहेगा अभियान: पाकिस्तानी गृहमंत्री

ट्रेन में फंसे यात्रियों को छुड़ाने के लिए पाकिस्तान सेना की आतंकियों से मुठभेड़ जारी, पाकिस्तानी सेना ने 13 से ज्यादा बलोच आतंकियों को मारा. पाकिस्तान के गृहमंत्री मोहसिन नकवी बोले, “आखिरी आतंकी की मौत तक सुरक्षाबलों का अभियान जारी रहेगा.”

  • हमारे सुरक्षाबलों का मनोबल ऊंचा: शहबाज शरीफ

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने कहा, “सुरक्षाबलों का जोश हाई है और जल्द ही यात्रियों को छुड़ा लिया जाएगा. प्रधानमंत्री ने कहा कि कठिन इलाके के बावजूद सुरक्षाबलों का मनोबल ऊंचा था और वे विद्रोहियों के मंसूबों को नाकाम कर रहे हैं.”

  • हमले के बाद क्वेटा रेलवे स्टेशन बंद

बलोच विद्रोहियों के ट्रैन हाईजैक होने के बाद क्वेटा रेलवे स्टेशन को बंद कर दिया गया है. स्टेशन पर लोग जाफर एक्सप्रेस में यात्रा कर रहे हैं और अपने परिवार के लोगों के बारे में अपडेट जानने की कोशिश कर रहे हैं. इस बीच रेस्क्यू किए गए लोगों को दूसरी ट्रेन से मच्छ स्टेशन ले जाया गया है.

  • कब और कैसे की गई ट्रेन हाईजैक?

मंगलवार को नौ बोगियों में करीब 500 यात्रियों को लेकर जाफर एक्सप्रेस क्वेटा से पेशावर जा रही थी. गुडलार और पीरू कुनरी के पहाड़ी इलाकों के पास सुरंग में हथियारबंद आतंकियों ने ट्रेन को रोक लिया. ट्रेन में आतंकियों ने बलूच नागरिकों और बच्चों महिलाओं को रिहा किया और बाकी लोगों को बंधक बना लिया. 

  • रविवार को यूएस ने जारी की थी चेतावनी, बलूचिस्तान की यात्रा ने करें अमेरिकी नागरिक

बलूचिस्तान और खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में एक के बाद एक हो रहे आतंकी हमलों और खूनी संघर्ष के मद्देनजर अमेरिकी विदेश विभाग ने अपने नागरिकों को पाकिस्तान की यात्रा न करने की सलाह दी थी. अमेरिकी चेतावनी के महज दो दिनों के भीतर, बलूच लड़ाकों ने पाकिस्तानी आर्मी पर सबसे बड़ा हमला कर दिया है.

  • कौन हैं बलूच, जो कर रहे पाकिस्तान से अलग राष्ट्र की मांग

बलोच एक जातीय समूह है जो पाकिस्तान के सबसे बड़े प्रांत, बलूचिस्तान में रहता है. प्राकृतिक संसाधनों के बावजूद, ये इलाका बेहद पिछड़ा हुआ है. बलूच समुदाय का आरोप है कि पाकिस्तानी सेना और सरकार कई दशक से उनपर जुल्म करती आई है. यहां के संसाधनों को दोहन किया जा रहा है लेकिन उसका लाभ स्थानीय जनता को नहीं मिलता है. विरोध करने पर पाकिस्तानी सेना ने मानवाधिकारों का उल्लंघन कर बलूच नेताओं और जनता की टारगेट किलिंग की, जिसके कारण बलूच समुदाय हथियार उठाने पर मजबूर हुआ.

  • क्या है बलोच समुदाय की मांग

बलूचिस्तान के ग्वादर पोर्ट को चीन सरकार को देने और चीन-पाकिस्तान इकोनॉमिक कॉरिडोर (सीपीईसी) बनाए जाने से स्थानीय जनता पाकिस्तान सरकार का विरोध कर रही है. ऐसे में चीनी इंफ्रास्ट्रक्चर, चीनी नागरिक और पाकिस्तानी सेना पर बीएलए और मजीद ब्रिगेड के लड़ाके हमले कर रहे हैं. इन हमलों में बड़ी संख्या में लोगों की मौत हुई है. पाकिस्तानी सरकार की अनदेखी और पाकिस्तानी सेना के जुल्मों से आजिज होकर बलूच समुदाय अब एक अलग राष्ट्र की मांग कर रहा है.

editor
India's premier platform for defence, security, conflict, strategic affairs and geopolitics.