Breaking News Russia-Ukraine War

जेलेंस्की को मंजूर 30 दिन का युद्धविराम, अमेरिका ने गेंद पुतिन के पाले में डाली

सऊदी अरब में रूस-यूक्रेन जंग समाप्त करने के लिए जुटे अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रूबियो ने 30 दिन के लिए युद्धविराम का प्रस्ताव दिया है. यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने अमेरिकी ऑफर को स्वीकार कर बॉल रूस के पाले में फेंक दी है.

सऊदी अरब में रूबियो के साथ यूक्रेनी प्रतिनिधिमंडल की मीटिंग

सऊदी अरब के जेद्दा  में रूबियो और अमेरिका एनएसए माइक वॉल्ज के नेतृत्व में अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल ने यूक्रेन के डेलीगेशन से युद्ध रोकने को लेकर दिन-भर चर्चा की थी. मीटिंग के बाद अमेरिका और यूक्रेन ने साझा बयान जारी किया. अमेरिका राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी यूक्रेन द्वारा 30 दिन के युद्धविराम को स्वीकार करने की बात कही है.

सोमवार को जेलेंस्की ने सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान से मुलाकात कर युद्ध समाप्त करने पर चर्चा की थी. हालांकि, जेलेंस्की ने रूबियो और वॉल्ज के साथ मीटिंग में हिस्सा नहीं लिया था. यूक्रेन की तरफ से विदेश मंत्री ने मीटिंग में हिस्सा लिया.

ट्रंप ने कहा, रूसी डेलीगेशन से भी करेंगे बात

ट्रंप के मुताबिक, बुधवार को अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल, रूसी डेलीगेशन से मुलाकात करेगा और प्रस्ताव पर चर्चा करेगा

जेलेंस्की ने खुद अमेरिकी प्रस्ताव को सार्वजनिक किया है. जेलेंस्की के मुताबिक, यूक्रेनी प्रतिनिधिमंडल से बात करने पर पता चला कि अमेरिका ने 30 दिन के युद्धविराम का प्रस्ताव रखा है. ये प्रस्ताव, जल, थल और आकाश तीनों में लागू किया जाएगा ताकि कोई बम, मिसाइल और लंबी दूरे के ड्रोन अटैक न हों. (https://x.com/WorldHallOfFun/status/1899536241802244238)

30 दिन के लिए जल, थल और आकाश में होगा युद्धविराम

प्रस्ताव के मुताबिक, ये 30 दिन का युद्धविराम आसमान से लेकर ब्लैक सागर और पूरे बॉर्डर पर लागू किया जाएगा. जेलेंस्की ने इस प्रस्ताव को स्वीकार करते हुए सकारात्मक कदम बताया है. जेलेंस्की ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा कि अगर रूस इसे मानता है तो ये युद्धविराम तुरंत मान्य हो जाएगा. (https://x.com/ZelenskyyUa/status/1899535976529346606)

मंगलवार को रूसी सेना ने कुर्स्क से यूक्रेनी सेना को खदेड़ा तो मॉस्को पर हुआ 300 ड्रोन से अटैक

जेलेंस्की और अमेरिका का ये प्रस्ताव ऐसे समय में आया है जब यूक्रेनी सेना के पांव कुर्स्क प्रांत से पूरी तरह उखड़ चुके हैं. साथ ही मंगलवार को यूक्रेन ने रूस की राजधानी मॉस्को में 300 से ज्यादा ड्रोन से स्ट्राइक की. रूस का दावा है कि सभी ड्रोन अटैक को एयर डिफेंस सिस्टम के जरिए तबाह कर दिया गया. हालांकि, मॉस्को में कई बिल्डिंग को इन ड्रोन स्ट्राइक से नुकसान पहुंचा है.

पुतिन ने किया था अस्थाई युद्धविराम से इंकार

रूस के रूख का बुधवार को पता चलेगा. हालांकि, कुछ हफ्ते पहले रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अल्पकालिक युद्धविराम की संभावना से इंकार किया था. पुतिन का मानना है कि रूस, स्थायी शांति का पक्षधर है. क्योंकि अस्थाई युद्धविराम के दौरान, यूक्रेन अपनी सेना को फिर से संगठित कर रूस के खिलाफ जग छेड़ सकता है.