Breaking News Russia-Ukraine War

जेलेंस्की ने भड़काया पुतिन को, कहा डर कर माना ट्रंप का प्रस्ताव

रूस-यूक्रेन युद्धविराम को लेकर चल रही वार्ता के बीच यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने रूसी समकक्ष व्लादिमीर पुतिन को भड़काने का काम किया है. जेलेंस्की ने कहा कि पुतिन युद्धविराम नहीं चाहते हैं, लेकिन अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के आगे कुछ कह नहीं पाते.

हाल ही में रूसी राष्ट्रपति से ट्रंप के दूत ने मॉस्को में मुलाकात की थी, जिसके बाद पुतिन ने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि ट्रंप का प्रस्ताव ठीक है लेकिन कुछ शर्तों पर काम करने की जरूरत है.

युद्धविराम पर ट्रंप का विरोध करने की हिम्मत नहीं: जेलेंस्की

युद्धविराम को लेकर पुतिन के बयान की जेलेंस्की ने निंदा करते हुए कहा है कि “पुतिन क्लियर नहीं हैं”. जेलेंस्की ने पुतिन के बयान पर टिप्पणी करते हुए कहा, “हम सभी ने रूस से युद्धविराम के विचार पर पुतिन के जोड़-तोड़ वाले शब्दों को सुना है, हम ऐसी शर्तें निर्धारित नहीं करते हैं जो किसी भी चीज को जटिल बनाती हैं लेकिन रूस ऐसा करता है.”

जेलेंस्की ने ये भी कहा कि “पुतिन नहीं चाहते हैं कि सीजफायर हो, लेकिन ट्रंप के आगे कुछ बोल नहीं पाते हैं. पुतिन ने कई शर्तें जोड़कर सीजफायर को कठिन बना दिया है.”

अमेरिकी प्रस्ताव पर क्या है, पुतिन का रुख

अमेरिकी प्रस्ताव पर शुरुआती टिप्पणी करते हुए पुतिन ने कहा, कि वह यूक्रेन में 30 दिन के संघर्ष विराम से जुड़े अमेरिकी प्रस्ताव से सैद्धांतिक रूप में सहमत हैं, लेकिन इसकी शर्तों पर काम करने की जरूरत है.

पुतिन ने मॉस्को में संवाददाता सम्मेलन में कहा, हम निश्चित रूप से इसका समर्थन करते हैं. लेकिन ऐसे मुद्दे हैं जिन पर हमें चर्चा करने की आवश्यकता है और मुझे लगता है कि हमें अपने अमेरिकी सहयोगियों और साझेदारों के साथ इस पर चर्चा करने की आवश्यकता है.’’ हालांकि पुतिन ने इस बात पर जोर दिया कि स्थाई शांति की आवश्यकता है.

हार रहा है यूक्रेन इसलिए संघर्ष विराम में है रुचि: पुतिन

पुतिन ने युद्ध रोकने के ट्रंप के प्रयासों को धन्यवाद दिया. पुतिन ने भारत. चीन, ब्राजील और दक्षिण अफ्रीका की भी तारीफ करते हुए यूक्रेन के 30 दिनों के युद्धविराम पर तंज कसा.

कुर्स्क का जिक्र करते हुए पुतिन ने कहा, “युद्ध के मैदान में स्थिति के कारण यूक्रेन संघर्षविराम में रुचि ले रहा है. रूस के कुर्स्क क्षेत्र में घुसपैठ करने वाले यूक्रेनी सैनिकों को आगामी दिनों में पूरी तरह से रोक दिया जाएगा. कुर्स्क में यूक्रेनी सैनिकों की मौजूदगी का जिक्र करते हुए पुतिन ने कहा, ‘‘क्या वहां मौजूद सभी लोग बिना किसी लड़ाई के बाहर आ जाएंगे?’’

सऊदी अरब की मध्यस्थता पर पुतिन ने क्राउन प्रिंस को थैंक्यू कहा

इस बीच पुतिन ने सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान के साथ फोन पर बात की है. दोनों के बीच रूस-यूक्रेन युद्ध में शांति स्थापित करने के मुद्दे पर बातचीत हुई. इस दौरान रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने रूस और अमेरिका के बीच संबंधों को सामान्य करने को लेकर सऊदी अरब की मध्यस्थता पर भी बातचीत की.

क्रेमलिन ने बयान जारी करते हुए कहा, “रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने संघर्ष विराम को लेकर बातचीत की मेजबानी करने के लिए सऊदी अरब के मध्यस्थता की कोशिशों के लिए भी सऊदी क्राउन प्रिंस को धन्यवाद दिया.”

सऊदी अरब विदेश मंत्रालय ने भी अपने बयान में कहा, “सऊदी क्राउन प्रिंस ने रूसी राष्ट्रपति से कहा कि उनका शासन बातचीत को पूर्ण रूप से सुविधाजनक बनाने और यूक्रेन संकट के बीच राजनीतिक समाधान का समर्थन करने के लिए प्रतिबद्ध है.”

editor
India's premier platform for defence, security, conflict, strategic affairs and geopolitics.