Breaking News DMZ Russia-Ukraine War

जेलेंस्की का नया पैंतरा, किम जोंग को दिया ऑफर

उत्तर कोरिया के दो घायल सैनिकों को पकड़ने के बाद यूक्रेन ने तानाशाह किम जोंग उन को दिया है डील का ऑफर. ऑफर ये की रूसी कब्जे से यूक्रेनी सैनिकों को छुड़ाओ और अपने सैनिकों को ले जाओ.


अपने ताजा बयान में जेलेंस्की ने कहा है कि ‘’यूक्रेन उत्तर कोरिया के सर्वोच्च नेता किम जोंग उन को उनके सैनिकों को सौंपने के लिए तैयार है, अगर वह रूस में बंदी बनाए हमारे सैनिकों की रिहाई कराता है. सैनिकों की अदला-बदली के जरिए यह संभव है.’’

जेलेंस्की ने दिया किम जोंग उन को ऑफर

नॉर्थ कोरिया के दो सैनिकों को पकड़ने के बाद यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने उत्तर कोरिया के सामने एक प्रस्ताव रखा है. एक्स पर जेलेंस्की ने लिखा कि “उत्तर कोरिया, रूस में बंद यूक्रेन के सैनिकों की रिहाई कराता है तो वह कुर्स्क क्षेत्र में पकड़े गए उत्तर कोरियाई सैनिकों को छोड़ने के लिए तैयार है.”

जेलेंस्की ने ये भी लिखा कि जो उत्तर कोरियाई सैनिक वापस नहीं लौटना चाहते हैं, उनके लिए अन्य विकल्प उपलब्ध हो सकते हैं, “विशेष रूप से जो लोग कोरिया में इस युद्ध के बारे में सच्चाई फैलाकर शांति को और करीब लाने की इच्छा व्यक्त करते हैं, उन्हें वह अवसर दिया जाएगा.”

पुतिन पर जेलेंस्की ने कसा तंज

जेलेस्की ने लिखा, “दुनिया में इस बात पर कोई संदेह नहीं रहना चाहिए कि रूसी सेना उत्तर कोरिया से सैन्य सहायता पर निर्भर है. पुतिन ने तीन साल पहले नाटो को अल्टीमेटम देने और इतिहास को फिर से लिखने के प्रयासों के साथ शुरुआत की थी, लेकिन अब वह उत्तर कोरिया की सैन्य सहायता के बिना काम नहीं चला सकते.”

उत्तर कोरिया के सैनिकों का नया वीडिया रिलीज, सैनिकों ने क्या कहा

यूक्रेन के कब्जे में आए उत्तर कोरियाई सैनिकों का एक वीडियो जेलेंस्की ने रिलीज किया है. इस वीडियो में पट्टियों को बांधे 2 सैनिक नजर आ रहे हैं और वो एक कमरे में हैं. दोनों घायल हैं. दोनों को न तो रूसी आती है, न यूक्रेनी और न ही अंग्रेजी, लिहाजा एक ट्रांसलेटर की मदद से उनसे बात की जा रही है. घायलों में एक उत्तर कोरियाई सैनिक कह रहा है कि उसे पता ही नहीं था कि वह यूक्रेन से युद्ध लड़ने जा रहा है. उसे कमांडरों ने बताया था कि यह केवल एक प्रशिक्षण है, अब वह उत्तर कोरिया वापस लौटना चाहता है.

वहीं दूसरे सैनिक से जब ट्रांसलेटर ने बात की तो वो बोल रहा है कि उससे जो कहा जाएगा, वो करने के लिए तैयार है. लेकिन अगर उसे मौका मिला तो वह यूक्रेन में रहना चाहता है.

माना जा रहा है कि यूक्रेन इस डील के जरिए साबित करना चाहता है कि रूस युद्ध में अकेले नहीं लड़ रहा. दूसरा इस डील के जरिए अपने सैनिकों को छुड़ाना चाहता है. लेकिन नॉर्थ कोरिया के सैनिकों को पकड़े जाने को लेकर रूस और नॉर्थ कोरिया ने अब तक कोई प्रतिक्रिया दी है, न ही ये स्वीकार किया है कि नॉर्थ कोरिया के सैनिक रूस की ओर से युद्ध मैदान में है. ऐसे में जेलेंस्की का ऑफर दूर की कौड़ी लग रहा है. 

editor
India's premier platform for defence, security, conflict, strategic affairs and geopolitics.