Breaking News Russia-Ukraine War

जेलेंस्की की घुड़की, रूस के विक्ट्री-डे में ट्रंप का इंतजार

जर्मनी के म्यूनिख समिट में पहुंचे यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस के सामने कहा है कि पीठ पीछे होने वाले समझौते को स्वीकार नहीं किया जाएगा. जेलेंस्की ने यूरोप के लिए एक संयुक्त सेना बनाए जाने की बात भी की.

जेलेंस्की का ये बयान ऐसे वक्त में आया है जब कहा जा रहा है की डोनाल्ड ट्रंप, रूस के विक्ट्री डे (9 मई) के दौरान मॉस्को का दौरा करेंगे. ट्रंप और पुतिन की संभावित बैठक को लेकर यूरोप और अमेरिका के सहयोगियों में चिंता बढ़ रही है, क्योंकि बाइडेन प्रशासन के दौरान नाटो, रूस के खिलाफ यूक्रेन को मदद करते आया था.

पीठ पीछे किए सौदों को स्वीकार नहीं करेंगे: जेलेंस्की 

यूक्रेन पर लगातार बढ़ रहे अमेरिकी दबाव के बीच जेलेंस्की ने यूरोपीय देशों के बीच म्यूनिख में ऐलान किया है कि वो ऐसे किसी प्लान को स्वीकार नहीं करेंगे, जिसमें यूक्रेन शामिल न हो. जेलेंस्की ने कहा, “पीठ पीछे में बनाए गए शांति समझौते को वे स्वीकार नहीं करेंगे, और यही नियम सभी यूरोपीय देशों पर लागू होना चाहिए. यूक्रेन ने बार-बार यह कहा है कि वे अमेरिका और यूरोप के साथ मिलकर एक संयुक्त रणनीति बनाना चाहता है.” 

म्यूनिख से पहले भी जेलेंस्की ने कहा था, कि “हम यूक्रेन के बारे में किसी भी समझौते को स्वीकार नहीं करेंगे, जिसमें हमें बातचीत में शामिल नहीं किया जाएगा. पुतिन की योजना के अनुसार सब कुछ नहीं होने देना चाहिए. एक स्वतंत्र देश के रूप में, हम इसे स्वीकार नहीं कर सकते. हमारे बिना कोई भी समझौता हमें मान्य नहीं होगा.”

यूरोप सुरक्षा के लिए खुद की सेना बनाए: जेलेंस्की

यू्क्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की ने यूरोप की अपनी सेना बनाने का आह्वान किया है. जेलेंस्की ने कहा कि, “सिर्फ यूक्रेन की सेना इस काम के लिए पर्याप्त नहीं है. जेलेंस्की ने यूरोपीय देश से सवाल किया कि अगर मॉस्को खुला या ‘फॉल्स-फ्लैग’ हमला करता है तो क्या उनके सशस्त्र बल तैयार हैं. अब, जब हम इस युद्ध का मुकाबला कर रहे हैं, और शांति और सुरक्षा की नींव रख रहे हैं, हमें यूरोप के सशस्त्र बलों का निर्माण करना चाहिए.” 

ट्रंप ने की पुतिन से बात, शांति की बनी आस

राष्ट्रपति ट्रंप ने रूसी राष्ट्रपति से बात करने के बाद सोशल मीडिया पर अपनी बातचीत को लेकर पोस्ट किया था. ट्रंप ने कहा था कि “अब समय आ गया है कि रूस-यूक्रेन युद्ध को तत्काल रोका जाए. पुतिन भी युद्ध खत्म करना चाहते हैं. वो भी चाहते हैं कि युद्ध में अब खून न बहे. इस दौरान ट्रंप ने अमेरिका-रूस के गठबंधन को भी याद किया और यह संकेत दिया कि भविष्य में दोनों देशों के बीच मजबूत सहयोग संभव है.” 

रूस को जी 7 देशों में देखना चाहता हूं: ट्रंप 

जी-7 देशों में रूस को शामिल करना चाहते हैं डोनाल्ड ट्रंप. डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, “जी 7 में रूस के वापस आने से मुझे बहुत खुशी होगी.” जी 7 देशों में कनाडा, फ्रांस, जर्मनी, इटली, जापान, यूके और अमेरिका शामिल हैं. जी-7 ग्रुप पहले जी-8 होता था, जब रूस इसमें शामिल था. लेकिन क्रीमिया पर हुए हमले के बाद इस समूह से रूस को निष्कासित कर दिया गया था.

ट्रंप से मुलाकात में महीनों लगेंगे: रूस

रूसी राष्ट्रपति पुतिन से जल्द मुलाकात को लेकर अमेरिका के दावे पर रूस ने जारी किया है बयान. क्रेमलिन के मुताबिक, “मुलाकात का समय और तारीख अभी तय नहीं है. मुलाकात में अभी महीनों लग सकते हैं.” बताया जा रहा है कि रूस ने अमेरिका से बातचीत के दौरान समझौते की शर्तें साझा कर दी हैं.

9 मई को रूस का विक्ट्री डे, चीफ गेस्ट बनेंगे ट्रंप?

हर साल विश्वयुद्ध में सोवियत की जीत का जश्न रूस 9 मई को जोरशोर से मनाता है. माना जा रहा है कि रूसी राष्ट्रपति इस बार विक्ट्री डे पर डोनाल्ड ट्रंप को रूस आने का निमंत्रण दे सकते हैं. ट्रंप ने रूस के राष्ट्रपति पुतिन से फोन पर बातचीत की थी. रूसी राष्ट्रपति भवन क्रेमलिन ने भी संकेत दिया था कि ट्रंप की संभावित यात्रा की तैयारी चल रही है. ऐसे में दावा किया जा रहा है कि पुतिन के निमंत्रण पर ट्रंप मॉस्को आएंगे और रूस-यूक्रेन युद्ध रोकने को लेकर एक बड़े प्लान पर बातचीत करेंगे. 

editor
India's premier platform for defence, security, conflict, strategic affairs and geopolitics.