- अमेरिका के बिना भी हम अपनी रक्षा कर सकते हैं: यूरोप
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर ने लंदन में यूरोप के नेताओं को एक मंच पर लाने के लिए यूक्रेन समिट बुलाया. प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर ने यूरोपीय नेताओं से कहा है कि महाद्वीप की सुरक्षा के लिए उन्हें आज कदम उठाने की जरूरत है. स्टार्मर ने कहा कि यूनाइटेड किंगडम, यूक्रेन, फ्रांस और कुछ अन्य देश एक गठबंधन बनाएंगे और ट्रंप के सामने शांति योजना पेश करेंगे. वहीं यूरोपीय नेताओं ने माना कि उन्हें रक्षा पर ज्यादा खर्च करना चाहिए. अमेरिका के बिना भी हम अपनी रक्षा कर सकते हैं
- 50 करोड़ यूरोप की जनता, 14 करोड़ रशियन के खिलाफ 30 करोड़ अमेरिकियों से गुहार लगा रही:पोलैंड
डोनाल्ड ट्रंप के यूरोप देशों को लेकर की गई टिप्पणी पर यूक्रेन के पड़ोसी पोलैंड के प्रधानमंत्री डोनाल्ड टस्क ने यूरोप के देशों में भरा जोश. कहा, यूक्रेन के साथ यूरोपीय देशों की सेना में 2.6 मिलियन सैनिक हैं, जबकि अमेरिका के पास 1.3 मिलियन, चीन के पास 2 मिलियन और रूस के पास 1.1 मिलियन सैनिक हैं. यूरोप अगर गिनना जानता है तो उसे खुद पर भरोसा करना चाहिए. पीएम टस्क ने का, यूरोप में सिर्फ “कल्पना और साहस की कमी” है. यह एक विरोधाभास है कि 50 करोड़ यूरोप की जनता 30 करोड़ अमेरिकियों से गुहार लगा रही है कि वे 14 करोड़ रशियन से उनकी रक्षा करें. वाशिंगटन को दुविधा बताते हुए टस्क ने कहा, हमें इस दुविधा से उबरना होगा.
- अमेरिका से खनिज समझौते के लिए तैयार जेलेंस्की
लंदन के सैंड्रिंघम हाउस में किंग चार्ल्स तृतीय से मुलाकात के बाद यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की के बदले बोल. जेलेंस्की ने कहा, “वह अमेरिका के साथ खनिज समझौते पर हस्ताक्षर करने के लिए तैयार हैं.” जेलेंस्की ने इसे सुरक्षा गारंटी की दिशा में पहला कदम बताया, हालांकि जेलेंस्की ने अपने बयान में ये भी कहा, कि “रूस के खिलाफ यह पर्याप्त नहीं है, हमें इससे कहीं अधिक की आवश्यकता है.”
- बैकफुट पर जेलेंस्की, कहा, ‘हम अमेरिका के आभारी हैं’
यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की ने एक वीडियो संदेश में अमेरिका को सहायता दिए जाने के लिए धन्यवाद कहा. जेलेंस्की ने अपने वीडियो में कहा कि “हम अमेरिका की अहमियत समझते हैं और अमेरिका से हमें अब तक जो भी मदद मिली है, हम उसके लिए उनके आभारी हैं. एक भी दिन ऐसा नहीं गया है, जब हमने कृतज्ञता जाहिर नहीं की है. यह कृतज्ञता हमारी आजादी के संरक्षण के लिए है. हम अंतहीन युद्ध नहीं चाहते और हम भी शांति चाहते हैं, लेकिन इसके लिए सुरक्षा गारंटी अहम है.”
- जेडी वेंस के खिलाफ प्रदर्शन, यूक्रनी समर्थकों ने दी रूस जाने का सलाह
व्हाइट हाउस में यूक्रेनी राष्ट्रपति को घेरने वाले अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस अपने ही घर में विरोध हुआ है.अपने परिवार के साथ छुट्टियां मनाने वर्मोंट में स्की रिसॉर्ट पहुंचे जेडी वेंस के खिलाफ यूक्रेन समर्थक प्रदर्शनकारियों ने नारेबाजी की. हाथों में बैनर-पोस्टर लिए प्रदर्शनकारियों ने वेंस को गद्दार कहा और रूस जाने की सलाह दे डाली. इस विरोध को देखते हुए, जेडी वेंस और उनका परिवार अपनी छुट्टियों के कार्यक्रम में बदलाव किया और मौजूदा स्की रिसॉर्ट को छोड़कर कहीं और चले गए.
- ट्रंप के साथ बैठक से पहले जेलेंस्की को रिपब्लिकन ने दी थी चेतावनी
डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात से पहले जेलेंस्की को मिली थी रिपब्लिकन पार्टी के सीनेटर से सलाह. रिपब्लिकन पार्टी के दक्षिण केरोलिना से सीनेटर लिंडसे ग्राहम ने जेलेंस्की को ट्रंप से मुलाकात के कई घंटे पहले ही सलाह दी थी कि मीटिंग में अगर आलोचना भी होती है, तो चुप रहें, कोई प्रतिक्रिया न दे. लिंडसे से जेलेंस्की से कहा था कि अगर बातचीत के दौरान कोई ऐसा मुद्दा आए, जो जेलेंस्की को बुरी लगे, तो भी प्रतिक्रिया न दें, उकसाया जाए तो भी संयम बरतें. कहा जा रहा है कि जेलेंस्की ने चेतावनी मानी होती तो यूं बेइज्जती नहीं झेलनी पड़ती.
- गाजा में सहायता रोके जाने के बाद इजरायली बमबारी शुरु
गाजा पट्टी में रमजान शुरु होने पर सहायता रोके जाने के बाद इजरायल ने शुरु किया एक्शन. सोमवार सुबह से गाजा में फिर से बमबारी शुरू कर दी ई है. इजरायल और हमास के बीच पहले चरण का युद्धविराम शनिवार को खत्म हो चुका है, जिसके बाद इजरायल ने युद्ध विराम को बढ़ाने के अमेरिका प्रस्ताव से इनकार कर दिया है. दूसरे चरण की वार्ता को लेकर कोई भी अच्छी शुरुआत नहीं की जा सकी है. ऐसे में गाजा के लोगों पर बमबारी और सहायतो रोके जाने से दोहरी मार पड़ी है.
- उरुग्वे के राष्ट्रपति-उपराष्ट्रपति के शपथ समारोह में पहुंचे केन्द्रीय विदेश राज्य मंत्री
केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री पाबित्रा मार्गेरिटा ने उरुग्वे के राष्ट्रपति यामांडू ओरसी और उपराष्ट्रपति कैरोलिना कॉसे के शपथ ग्रहण समारोह में भारत का प्रतिनिधित्व किया. विदेश राज्य मंत्री मार्गेरिटा ने कहा ‘उरुग्वे की नई सरकार को भारत के प्रधानमंत्री की ओर से हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई दी. इस ऐतिहासिक अवसर पर उरुग्वे के लोगों को बधाई. भारत-उरुग्वे साझेदारी को और मजबूत करने के लिए नई सरकार के साथ सहयोग करने के लिए तत्पर हूं.
फरवरी में 25 आतंकी मारे गए, 350 वांटेड गिरफ्तार- आईडीएफ
इजरायल सुरक्षा बल यानी आईडीएफ ने आंकड़े जारी करते हुए बताया कि फरवरी में लगभग 25 आतंकवादियों को मार गिराया और 350 वांटेड को गिरफ्तार किया गया. सुरक्षा बलों ने यहूदिया और सामरिया में अपने एक्शन को तेज करते हुए लगभग 120 हथियार जब्त किए गए और सैकड़ों विस्फोटक नष्ट किए. फिलिस्तीनी आतंकी नेटवर्क को नेस्तानाबूत करने के लिए आईडीएफ ने ये ऑपरेशन उत्तरी सामरिया में शुरु किया है.
- तानाशाह को टक्कर देने साउथ कोरिया पहुंचा अमेरिकी युद्धपोत
नॉर्थ कोरिया के तानाशाह के मिसाइल परीक्षण के बाद साउथ कोरिया और अमेरिका ने दिखाई है किम जोंग उन को आंख. अमेरिका का एक विमान वाहक पोत साउथ कोरिया पहुंचा है. दक्षिण कोरियाई नौसेना ने एक बयान में कहा, ‘यूएसएस कार्ल विन्सन और उसके स्ट्राइक ग्रुप का दक्षिण कोरिया के बुसान बंदरगाह पर आने का मकसद उत्तर कोरिया के खतरों के सामने अमेरिका और दक्षिण कोरिया के सैन्य गठबंधन को दिखाना है.’