Breaking News Conflict

छत्तीसगढ़ में 22 नक्सली ढेर, एक जवान वीरगति को प्राप्त

छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के खिलाफ बड़े ऑपरेशन में 22 नक्सलियों को ढेर किया गया है. बीजापुर और दंतेवाड़ा में नक्सलियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई, इस कार्रवाई के दौरान एक जवान के वीरगति को प्राप्त होने की भी खबर है. सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ स्थल से भारी मात्रा में हथियार और गोला बारूद बरामद किया है. नक्सलियों के शव बरामद किए गए हैं. सर्च ऑपरेशन चल रहा है.

नक्सलियों पर एक्शन, बीजापुर-दंतेवाड़ा में ऑपरेशन

गुरुवार सुबह सुरक्षाबलों की टीम बीजापुर और दंतेवाड़ा के सीमा में थाना गंगालूर इलाके में नक्सली विरोध ऑपरेशन पर निकली थी. इसी दौरान सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ शुरु हो गई. सुरक्षाबलों की टीम ने दो अलग-अलग ऑपरेशन में 22 नक्सलियों को ढेर कर दिया है. बीजापुर में 18 तो कांकेर में 4 नक्सली मारे गए हैं. बीजापुर में हुए एनकाउंटर के दौरान एक डीआरजी के जवान ने ऊी सर्वोच्च बलिदान दिया. सर्च टीम ने मौके से भारी मात्रा में हथियार और गोला बारूद में जब्त किया है. 

अबूझमाड़ इलाके में नक्सलियों ने किया धमाका

छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले के अबूझमाड़ इलाके में नक्सलियों ने एक आईईडी विस्फोट किया है. विस्फोट के कारण धूल और मलबा एक जवान और एक अधिकारी की आंखों में चला गया, जिन्हें तुरंत उपचार के लिए भेज गया. आईईडी धमाका इतना तेज था कि मौके पर गहरा गड्ढा हो गया, लेकिन गनीमत रही कि अधिकारी और जवान इस धमाके में बाल-बाल बच गए. वहीं पूरे इलाके में जांच पड़ताल की जा रही है. आशंका है कि नक्सली कहीं छिपे हो सकते हैं.

31 मार्च 2026 तक नक्सल मुक्त छ्त्तीसगढ़ बनाने की कवायद

गृहमंत्री अमित शाह द्वारा नक्सलवाद खात्मे की डेडलाइन दिए जाने के बाद छत्तीसगढ़ में लगातार नक्सलियों के खिलाफ एक्शन लिया जा रहा है. नक्सलियों को हथियार छोड़कर सरेंडर करने की अपील की जा रही है, तो जवानों पर हमला करने और साजिशें रचने वाले नक्सलियों को खत्म भी किया जा रहा है. इसी चरण में पिछले हफ्ते छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में 17 नक्सलियों ने सरेंडर किया था. आत्मसमर्पण करने वाले सभी नक्सली प्रतिबंधित नक्सली संगठन की गंगालूर एरिया कमेटी में विभिन्न क्षमताओं में सक्रिय थे.

editor
India's premier platform for defence, security, conflict, strategic affairs and geopolitics.