Breaking News Conflict Geopolitics Islamic Terrorism Middle East

असद का 24 साल पुराना शासन खत्म, सीरिया पर कंट्टरपंथी विद्रोहियों का कब्जा

सीरिया की राजधानी दमिश्क में कट्टरपंथी विद्रोही गुट के कब्जे के बाद सरकार का तख्तापलट हो चुका है. राजधानी दमिश्क में आजादी के नारे लगाए जा रहे हैं. राष्ट्रपति बशर अल असद विद्रोहियों के डर से देश छोड़कर भाग चुके हैं. सशस्त्र बल के लड़ाकों ने रक्षा मंत्रालय और रेडियो-टीवी सेंटर्स को भी अपने कब्जे में ले लिया है. सड़कों पर हवाई फायरिंग करके विद्रोही जश्न मना रहे हैं.

विद्रोहियों के सैन्य कमांडर्स ने औपचारिक तौर पर घोषणा कर दी है कि “सीरिया में राष्ट्रपति बशर अल असद का 24 सालों का तानाशाही शासन समाप्त हो गया और सीरिया असद से आजाद हो गया है.”

दमिश्क पर कब्जे के बाद विद्रोही गुट ने एक नया झंडा जारी किया है.  विद्रोही गुट ने असद सरकार के झंडे को हटाकर दमिश्क में नया झंडा फहराकर जीत का ऐलान किया. 

राष्ट्रपति असद गायब, पीएम को विद्रोहियों ने पकड़ा 

सीरिया के प्रधानमंत्री जलाली को विद्रोही अपने साथ ले गए है. विद्रोहियों के कब्जे से पहले पीएम गाजी जलाली ने एक वीडियो जारी करके कहा था कि “वो सीरिया से भागेंगे नहीं. अपने घर में रहेंगे.” विद्रोहियों के आगे सरेंडर करते हुए पीएम जलाली ने ऐलान किया था कि वो शांतिपूर्ण तरीके से सत्ता विद्रोहियों को देने के लिए तैयार हैं. 

जलाली ने अपने वीडियो में कहा, “मैं अपने आवास पर ही हूं और कहीं नहीं गया हूं और यह इसलिए क्योंकि मुझे अपने देश से प्रेम है.” पीएम ने अपने वीडियो में सीरियाई लोगों और विद्रोहियों से सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान ना पहुंचाने की भी अपील की थी. अब खबर आई है कि पीएम गाजी जलाली को विद्रोहियों ने पकड़ लिया है. (https://x.com/FinalAssault23/status/1865691428011033051)

राजधानी पर कब्जे के बाद दमिश्क हवाई अड्डे को खाली करा लिया गया है और सभी उड़ानें रोक दी गई हैं. विद्रोहियों की ओर से कहा गया है कि उन्होंने दमिश्क की सैदनाया सैन्य जेल में घुस गए हैं और उन्होंने वहां से कैदियों को मुक्त करा लिया है. शनिवार को होम्स पर विद्रोहियों ने कब्जा कर लिया था, जिसके बाद दमिश्क की लड़ाई आसान हो गई. सीरियाई सैनिक खुद ही पीछे हट गए, जिसके बाद दमिश्क में एयरपोर्ट, टीवी, रेडिया, रक्षा मंत्रालय आदि पर विद्रोहियों ने कब्जा कर लिया. 

रडार से गायब हुआ राष्ट्रपति का प्लेन, क्रैश, कई थ्योरी

शनिवार को अचानक से दमिश्क से सरकारी प्लेन को उड़ते देखा गया था. जिसमें राष्ट्रपति असद और उनके परिवार के होने की बात कही गई थी. राजधानी दमिश्क से निकलने के बाद उनका विमान रडार से गायब हो गया. विद्रोहियों की घेराबंदी के बाद राष्ट्रपति असद दमिश्क से वायुसेना के विमान आईएल 76टी से निकले थे. मगर असद सीरिया छोड़कर रूस भागे या ईरान, यह पता नहीं चल पाया है. पर दावा किया जा रहा है कि वो कहीं सुरक्षित जगह नहीं पहुंच पाए क्योंकि उनका विमान आसमान में 500 मीटर ऊपर क्रैश हुआ, जिसका मलबा भी बरामद हो गया है. 

कहा जा रहा है कि विद्रोहियों ने ही राष्ट्रपति के विमान को टारगेट करके नीचे गिरा दिया है. राष्ट्रपति को लेकर अलग-अलग दावे किए जा रहे हैं. एक थ्योरी के मुताबिक, खराब मौसम के चलते प्लेन क्रैश हुआ तो एक थ्योरी में कहा जा रहा है कि जानबूझकर प्लेन को राडार से गायब किया गया ताकि पता न चल सके कि राष्ट्रपति किस ओर गए हैं. दावा ये भी किया जा रहा है कि परिवार के साथ राष्ट्रपति रूस के दक्षिणी शहर रोस्तोव ऑन डॉन में हैं क्योंकि कुछ महीने पहले असद ने वहां प्रॉपर्टी खरीदी थी.

सीरिया में असद शासन का अंत, कौन किसके साथ?

असद के देश छोड़कर भागने के बाद विद्रोही गुट ने ऐलान किया है कि सीरिया में बशर अल-असद शासन का अंत हो गया है क्योंकि राष्ट्रपति देश छोड़कर भाग चुके हैं. सीरिया के अलेप्पो, हामा, होम्स, दारा, दमिश्क पर अब हयात तहरीर अल-शाम का कब्जा है. सीरियाई सेना ने भी इस बात की पुष्टि कर दी है. 

सीरिया में जो कुछ हुआ है, उससे मिडिल ईस्ट एक बार फिर प्रभावित किया है. दुनिया के नए समीकरण भी जुड़े हुए हैं, जहां असद सरकार को ईरान और रूस जैसे देशों का साथ था तो अशांति फैलाने के पीछे तुर्किए और इजरायल भी शामिल हैं.

अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सीरिया से पल्ला झाड़ लिया है तो अमेरिका के मौजूदा राष्ट्रपति जो बाइडेन ने शनिवार को सीरिया में ईरान के आईआरजीसी (इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कोर) के ठिकानों पर हमले करने का आदेश दिया. (Explainer: कौन हैं सीरिया के विद्रोही संगठन, उखाड़ फेंका असद का साम्राज्य)

editor
India's premier platform for defence, security, conflict, strategic affairs and geopolitics.