कश्मीर की आतंकवादी गतिविधियों में स्थानीय कश्मीरी युवाओं की भागीदारी बेहद कम है. कश्मीर में इस वक्त 80 प्रतिशत आतंकी पाकिस्तान के हैं. ये कहना है थलसेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी का.
सेना प्रमुख के मुताबिक, पिछले साल यानी 2024 में कुल 73 आतंकी अलग-अलग मुठभेड़ में ढेर किए गए थे. इनमें से 60 प्रतिशत पाकिस्तानी आतंकी थे. जनरल द्विवेदी के मुताबिक, कश्मीर अब टेररिज्म से टूरिज्म की तरफ बढ़ रहा है लेकिन पाकिस्तान अभी भी आतंकवाद का एपीसेंटर (केंद्र) बना हुआ है.
सोमवार को जनरल द्विवेदी राजधानी दिल्ली में सालाना प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान थलसेना प्रमुख ने कहा कि पिछले एक साल में जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव और अमरनाथ यात्रा को शांतिपूर्वक संपन्न कराया गया. ये एक बड़े बदलाव का संकेत है.
थलसेना प्रमुख ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है. एलओसी से घुसपैठ कम हुई है लेकिन अंतरराष्ट्रीय सीमा (आईबी) से पाकिस्तान की तरफ से आतंकियों की घुसपैठ जारी है.
पिछले दो-तीन साल में कश्मीर घाटी में आतंकी हमलों में कमी जरूर आई है. लेकिन जम्मू के डोडा और किश्तवाड़ इलाकों में सुरक्षाबलों पर हमलों की कई बड़ी घटनाएं सामने आई हैं. साथ ही पुंछ-राजौरी में ही आतंकी घटनाएं सामने आई हैं.
पीएम मोदी ने किया सोनमर्ग टनल का उद्घाटन
पीएम नरेंद्र मोदी ने सामरिक तौर पर अहम सोनमर्ग टनल को जनता को सौंप दिया है. जेड मोड़ सुरंग का उद्घाटन करते हुए पीएम मोदी ने सुरंग के काम में लगे उन सात (07) श्रमिकों को याद किया, जिन्होंने पिछले अक्टूबर में आतंकी हमलों में अपनी जान गंवा दी थी.
पीएम मोदी ने जिस जेड मोड़ सुरंग का उद्घाटन किया है, वो श्रीनगर-लद्दाख के बीच कनेक्टिविटी को बढ़ाएगी. इस सुरंग से लद्दाख जैसे रणनीतिक रूप से अहम भारतीय क्षेत्र में सुरक्षित और बिना रुकावट के पहुंचा जा सकेगा. इससे सीमाई इलाकों में रक्षा रसद भी पहुंचाना तेज और आसान हो जाएगा.
कश्मीर हमारे देश का मुकुट है, भारत का ताज है: पीएम मोदी
पीएम मोदी सोमवार सुबह जब सोनमर्ग में जेड मोड़ सुरंग का उद्घाटन करने पहुंचे, तो एकदम अलग अंदाज में दिखे. सिर पर हुडी, मोटी जैकेट और आंखों पर काला चश्मा लगाए नजर आए. पीएम मोदी के साथ सीएम उमर अब्दुल्ला, एलजी मनोज सिन्हा और नितिन गडकरी भी मौजूद रहे. पीएम मोदी ने 6.5 किलोमीटर लंबी सुरंग के निर्माण पर 2,716.90 करोड़ रुपये की लागत आई है. इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा- “ये मौसम, ये बर्फ, ये बर्फ की सफेद चादर से ढकी खूबसूरत पहाड़ियां, इन्हें देखकर दिल एकदम प्रसन्न हो जाता है. 2 दिन पहले हमारे मुख्यमंत्री जी ने सोशल मीडिया पर यहां की कुछ तस्वीरें शेयर की थी, उन तस्वीरों को देखने के बाद यहां आपके बीच आने के लिए मेरी बेसब्री और बढ़ गई थी.” (https://x.com/narendramodi/status/1878774649817108547)
आतंकी हमले में मारे गए मजदूरों को पीएम ने किया याद
उद्घाटन के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने उन श्रमिकों को याद किया जिन्होंने पिछले साल अक्टूबर में सुरंग स्थल के पास आतंकी हमले में अपनी जान गंवाई थी. पीएम मोदी ने कहा, “मैं उन सभी भाइयों का आभार व्यक्त करता हूं, जिन्होंने कठिन परिस्थितियों में काम किया, साथ ही मैं उन साथियों को याद करता हूं, जिन्हें हमने खो दिया है. उनके बलिदान से ही यह कार्य पूरा हुआ है.” (https://x.com/narendramodi/status/1878774954982047899)
लाल चौक पर आइसक्रीम खाने जा रहे लोग: पीएम मोदी
राहुल गांधी विधानसभा चुनाव प्रचार करने आए थे तब उन्होंने लाल चौक पर आइसक्रीम का लुत्फ उठाया था. इसी पर चुटकी लेते हुए पीएम मोदी ने कहा, “पहले के मुश्किल दिनों को पीछे छोड़कर हमारा कश्मीर अब फि से धरती का स्वर्ग होने को पहचान वापस पा रहा है. अब लोग रात के समय भी लाल चौक पर आइसक्रीम खाने जा रहे हैं.:
मोदी ने कहा कि “विकसित भारत के सफर में, बहुत बड़ा कंट्रीब्यूशन, हमारे टूरिज्म सेक्टर का है. बेहतर कनेक्टिविटी के चलते, जम्मू-कश्मीर के उन इलाकों तक भी टूरिस्ट पहुंच पाएंगे, जो अभी तक अनछुए हैं. बीते 10 सालों में जम्मू-कश्मीर में अमन और तरक्की का जो माहौल बना है, उसका फायदा हम पहले ही टूरिज्म सेक्टर में देख रहे हैं. साल 2024 में 2 करोड़ से अधिक टूरिस्ट जम्मू-कश्मीर आए हैं. यहां सोनमर्ग में भी 10 साल में 6 गुना ज्यादा टूरिस्ट बढ़े हैं. 21वीं सदी का जम्मू-कश्मीर आज विकास की नई गाथा लिख रहा है.” (https://x.com/narendramodi/status/1878776353320792252)
पीएम के सामने आतंकियों पर जमकर बरसे उमर अब्दुल्ला
सीएम उमर अब्दुल्ला ने आतंकियों पर कड़ा प्रहार करते हुए पीएम मोदी की जमकर तारीफ की है. उमर अब्दुल्ला ने जेड मोड़ सुरंग पर हुए आतंकी हमले में मारे गए मजदूरों और एक डॉक्टर का जिक्र किया. उमर अब्दुल्ला ने कहा- “उन लोगों ने देश के लिए अपना बलिदान दे दिया. उमर अब्दुल्ला बोले कि आतंकवादी कभी भी अपने नापाक मंसूबों में सफल नहीं होंगे. पीएम मोदी की कोशिशों की वजह से बॉर्डर पर अमन और चैन है. मेरा दिल कह रहा है कि पीएम मोदी जल्द ही जम्मू-कश्मीर को राज्य का दर्जा बहाल कराएंगे.”
क्या है जेड मोड़ सुरंग की खासियत?
जेड मोड़ सुरंग समुद्र तल से 8,650 फीट की ऊंचाई पर स्थित है. सुरंग का मुख्य हिस्सा 6.4 किलोमीटर लंबा है और इसमें एक इमरजेंसी के लिए 7.5 मीटर चौड़ा मार्ग भी है. यह श्रीनगर से सोनमर्ग होते हुए लेह तक की यात्रा को हर मौसम में सुगम और सुरक्षित बनाएगी. सुरंग के निर्माण से अब बर्फबारी और सर्दियों के दौरान भी सोनमर्ग तक पहुंचना संभव होगा. यह पर्यटन को बढ़ावा देगी और सोनमर्ग को एक सालभर खुला रहने वाला पर्यटन स्थल बनाएगी. साल 2028 तक जोजिला सुरंग के पूरा होने के बाद जेड मोड़ और जोजिला सुरंग दोनों मिलकर यात्रा के समय को कम कर देंगी.