हमास से चार दिन के सीजफायर के दौरान अचानक गाजापट्टी पहुंचकर इजरायल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने सबको चौंका दिया है. नेतन्याहू दो दशक में पहले पीएम हैं जिन्होंने गाजापट्टी का दौरा किया है. बेंजामिन नेतन्याहू का दौरा इस बात का भी संकेत है कि अब गाजा पर इजरायल का कब्जा है.
गाजापट्टी पहुंचते ही गरजे पीएम बेंजामिन नेतन्याहू
सैनिकों से मिलने पहुंचे नेतन्याहू ने हेलमेट और बुलेटप्रूफ जैकेट पहन रखा था. गाजा में नेतन्याहू ने इजरायली सैनिकों से मुलाकात करके हौसला अफजाई की. नेतन्याहू ने आई़डीएफ के सैनिकों के बीच एक बार फिर हमास के खिलाफ जंग जारी रखने की हुंकार भरी और एक एक आतंकी के खात्मे के लिए संकल्प लिया.कहा, “कोई भी हमें नहीं रोक सकता है, हमारे पास ताकत है और हम लक्ष्यों को पाकर रहेंगे.” इस दौरान नेतन्याहू ने गाजा पर तैनात कमांडर्स और सैनिकों से सुरक्षा जानकारी लेते हुए एक सुरंग का दौरा किया. नेतन्याहू ने सैनिकों से कहा, “हमास के खिलाफ युद्ध में हमारे तीन लक्ष्य हैं, सभी बंधकों की वापसी, हमास का खात्मा और यह सुनिश्चित करना कि गाजा फिर कभी इजरायल के लिए खतरा न बने.” इजरायल के प्रधानमंत्री के साथ ‘चीफ ऑफ स्टाफ’ तजाची ब्रेवरमैन और राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के निदेशक तजाची हानेग्बी समेत कई अधिकारी मौजूद थे.
तीन दिनों में 58 बंधक रिहा
अमेरिका, कतर और मिस्र की मध्यस्थता से शुरु हुए इजरायल-हमास के युद्धविराम का सोमवार को आखिरी दिन है. गाजा में चार दिवसीय युद्धविराम के दौरान हमास ने अब तक करीब 58 बंधकों को रिहा किया है, जिनमें 1 अमेरिकी बच्चा, 39 इजराइली, 17 थाई और 1-1 रूसी और फिलीपींस का नागरिक शामिल हैं. तो इजरायल ने 117 फिलिस्तीनियों को रिहा किया है. आज 11 और इजरायली बंधकों को हमास छोड़ सकता है.
और बढ़ेगा युद्धविराम, क्या है बाइडेन के सुझाव?
हमास की ओर से हर 1 इजरायली बंधकों के बदले में 3 फिलिस्तीनी नागरिकों की रिहाई की जा रही है. इजरायल ने डील के दौरान साफ कर दिया था कि जैसे-जैसे हमास और बंधकों को छोड़ता जाएगा, इजरायल युद्धविराम की अवधि को बढ़ती जाएगी. इस बीच अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने युद्धविराम बढ़ाने की इच्छा जाहिर की है, जो बाइडेन ने कहा है कि सीजफायर की अवधि बढ़ाई जाए, ताकि और भी बंधकों को रिहा कराया जा सके. तब तक काम करना बंद नहीं करेंगे जब तक कि हर बंधक सुरक्षित वापस नहीं आ जाता है. जो बाइडेन ने कहा है कि इजरायली और फिलिस्तीनी समान रूप से स्वतंत्रता और सम्मान के साथ रह सकें, हम इस लक्ष्य की दिशा में काम करना नहीं छोड़ेंगे.
क्या है नेतन्याहू की रणनीति ?
इंटरनेशनल दबाव के चलते युद्धविराम के लिए इजरायली पीएम नेतन्याहू ने सिर्फ 96 घंटों का समय दिया था. नेतन्याहू ने साफ-साफ कह दिया था, कि युद्धविराम खत्म होते ही इजरायल हमास के खिलाफ हमला करेगा. पर अमेरिका ने सीजफायर बढ़ाने की बात कही है. हमास से चार दिन के सीजफायर के दौरान अचानक गाजापट्टी पहुंचकर इजरायल के प्रधानमंत्री ने सबको चौंका दिया. नेतन्याहू दो दशक में पहले पीएम हैं जिन्होंने गाजापट्टी का दौरा किया है.
24 नवंबर को लागू हुआ था युद्धविराम
24 नवंबर को इजरायल और हमास के बीच युद्धविराम लागू हुआ था. 96 घंटे के युद्धविराम के दौरान 50 बंधक और इजरायल के 150 कैदियों को रिहा करने पर सहमति बनी थी. कतर और अमेरिका की मध्यस्थता के बीच इस बात पर सहमति बनी थी कि युद्धविराम के दौरान इजरायल गाजा के किसी भी हिस्से में हमला नहीं करेगा. इस दौरान इजरायली सेना के वाहन की गश्ती पर भी पाबंदी थी. अमेरिका और हमास ने इजरायल से युद्धविराम बढ़ाने की बात कही है. ऐसे में नेतन्याहू और आईडीएफ की क्या योजना है? क्या युद्धविराम और बढ़ाया जाएगा? या एक एक बंधकों की रिहाई होने तक इजरायल के हाथ बंधे रहेंगे.
इजरायल-हमास युद्ध
इजरायल-हमास युद्ध को 50 दिन पूरे हो चुके हैं. हालांकि, शनिवार से चार दिनों का युद्धविराम है लेकिन अब तक युद्ध में 15 हजार लोगों की जान चुकी है और 30 हजार लोग घायल हो चुके हैं. युद्ध की शुरूआत आतंकी संगठन हमास द्वारा इजरायल के दक्षिण इलाकों में एक साथ जल, थल और आकाश से आतंकियों के हमले से हुई थी. आतंकियों ने निर्ममता की हदें पार करते हुए 1200 यहूदियों को मौत के घाट उतार दिया और 200 से ज्यादा इजरायली नागरिकों को बंधक बना लिया था.