Alert Breaking News Classified Reports

अंडमान में पहला ऑल-वूमेन मेरीटाइम सर्विलांस मिशन

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर अंडमान निकोबार कमांड ने पहली बार पूरी तरह से महिला अधिकारियों से जुड़ा एक मेरीटाइम (समुद्री) सर्विलांस मिशन को अंजाम दिया. एक डोर्नियर टोही विमान को तीन महिला पायलट और नेविगेटिंग ऑफिसर के साथ किया गया. खास बात ये है कि 8 मार्च को ही आईएनएएस 318 स्क्वाड्रन का 40वां स्थापना दिवस भी था. 

पोर्ट ब्लेयर स्थित अंडमान निकोबार कमान के मुताबिक, डोरनियर में उड़ान भरने वाली महिला अधिकारियों में लेफ्टिनेंट कमांडर शुभांगी स्वरुप, लेफ्टिनेंट कमांडर दिव्या शर्मा और लेफ्टिनेंट वैशाली मिश्रा शामिल थीं. समंदर में लॉन्ग रेंज मेरीटाइम पेट्रोल को डोरनियर एयरक्राफ्ट के जरिए पूरा करने के साथ-साथ इस मिशन के लिए प्री-फ्लाइट ब्रीफिंग, मौसम से जुड़ी जानकारी साझा करना, मेडिकल चेक-अप और एयर ट्रैफिक कंट्रोल (एटीसी) ब्रीफिंग तक महिला अधिकारियों द्वारा की गई.

अंडमान निकोबार स्थित आईएनएस उत्क्रोश एक ट्राई-सर्विस नेवल एयर बेस है जहां पर इंडियन नेवल एयर स्क्वाड्रन (आईएनएएस) 318 तैनात रहती है. वर्ष 1984 में यहां पर आईलैंडर एयरक्राफ्ट तैनात किए गए थे. वर्ष 1999 से यहां डोर्नियर विमान तैनात हैं जो लंबी दूरी तरह समंदर की निगरानी रख सकते हैं. इसके लिए स्टेट ऑफ द आर्ट सर्विलांस रडार का इस्तेमाल किया जाता है.  

अंडमान निकोबार देश की पहली ट्राइ-सर्विस कमांड है जहां थलसेना, वायुसेना और नौसेना सहित इंडियन कोस्टगार्ड संयुक्त रूप से कार्यरत हैं. इस कमांड का कमांडिंग इन चीफ रोटेशनल-आधार पर सेना के तीनों अंगों से चुना जाता है. 

रक्षा मंत्रालय के मुताबिक, आईएनएस उत्क्रोश बेस पर महिला दिवस के मौके पर पूर्ण-रूप से महिला मिशन दर्शाता है कि महिलाएं काम्बैट नेवल एयर आर्म में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं. रक्षा मंत्रालय ने बयान जारी कर बताया कि ये मील का पत्थर साबित करता है कि अंडमान निकोबार कमान सशस्त्र बलों में महिला और पुरुष दोनों को समान अवसर प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है. इस सफल मिशन के जरिए महिलाओं की क्षमताओं को तो दर्शाता ही है कि वे स्वतंत्र रूप से किसी भी ऑपरेशन्ल चुनौती का सामना करने के लिए तैयार हैं. साथ ही राष्ट्रीय रक्षा-सुरक्षा में उनके अमूल्य योगदान को भी प्रदर्शित करता है. 

ReplyForwardAdd reaction
ReplyForwardAdd reaction
ReplyForwardAdd reaction
ReplyForwardAdd reaction

 

ReplyForwardAdd reaction

 

ReplyForwardAdd reaction
ReplyForwardAdd reaction

editor
India's premier platform for defence, security, conflict, strategic affairs and geopolitics.