Alert Breaking News Classified Defence Reports Weapons

बोइंग के whistle-blower की संदिग्ध मौत !

अमेरिका से लेकर पूरी दुनिया में विमान बनाने वाली बड़ी कंपनी बोइंग के कर्मचारी जॉन बारनेट की संदिग्ध मौत चर्चा का विषय बन गई है. वो इसलिए क्योंकि कुछ ही दिनों पहले जॉन बारनेट ने बोइंग में गड़बड़ियों का खुलासा किया था. 62 वर्षीय जॉन बार्नेट ने कुछ दिन पहले बोइंग कंपनी के खिलाफ केस में गवाही दी थी. जॉन बार्नेट ने इस बात का खुलासा किया था कि कर्मचारी, दबाव में, प्रॉडक्शन पर प्लेन में घटिया पार्ट्स लगा रहे हैं. जॉन बारनेट ने ऑक्सीजन सिस्टम के साथ संभावित रूप से सुरक्षा से समझौता करने का भी आरोप लगाया. बारनेट के आरोप अंतरराष्ट्रीय तौर पर सुर्खियां बनीं पर अब उनकी मौत सुर्खियां बन गई हैं.
बारनेट ने बोइंग के खिलाफ उठाई थी आवाज
बोइंग के पूर्व कर्मचारी जॉन बारनेट अपने ट्रक में मृत पाए गए हैं. जॉन बारनेट क्वालिटी मैनेजर के तौर पर बोइंग कंपनी का चार्ल्सटन प्लांट में काम करते थे. जॉन बारनेट की जिम्मेदारी बोइंग के 787 ड्रीमलाइनर विमान के प्रोडक्शन की गुणवत्ता देखना था. जॉन बारनेट ने आरोप लगाए थे कि कंपनी के कर्मचारी दबाव में विमान में घटिया उपकरण लगा रहे हैं. बारनेट ने बताया था कि बोइंग कंपनी के कर्मचारियों पर कम समय में ज्यादा से ज्यादा विमानों के निर्माण का दबाव होता है, जिसकी वजह से कर्मचारी विमान के असेंबली, उसकी सुरक्षा से समझौता करते हैं. ऑक्सीजन सिस्टम की गड़बड़ी का भी बारनेट ने खुलासा किया था. बारनेट ने अपने आरोपों को लेकर कई सबूत भी पेश किए थे. यहां तक कि कंपनी के खिलाफ दर्ज हुए केस में बारनेट अपना बयान भी दर्ज करा चुके थे. बारनेट ने जो भी गंभीर आरोप बोइंग कंपनी पर लगाए थे उसे कंपनी ने सिरे से खारिज कर दिया था. पर साल 2017  में अमेरिका के संघीय एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन ने भी बोइंग पर ऐसे ही आरोपों को लेकर जांच भी की थी. यूएस फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन की 2017 की समीक्षा रिपोर्ट में जॉन बार्नेट के कई दावों का समर्थन किया गया था.

बारनेट की संदिग्ध मौत, कई गंभीर सवाल  
जॉन बारनेट 9 मार्च को अपने ट्रक में मृत पाए गए. शुरुआती जांच में चार्ल्सटन पुलिस का दावा है कि जॉन बारनेट को खुद ही चोट लगी थी. कहीं ना कहीं पुलिस का इशारा बारनेट के सुसाइड किए जाने की ओर है. 32 साल तक बोइंग में काम कर चुके जॉन बारनेट साल 2017 में रिटायर हुए थे. साल 2017 में स्वास्थ्य कारणों का हवाला देकर बोइंग से रिटायरमेंट ले ली थी. जॉन बारनेट ने रिटायरमेंट के बाद कंपनी के खिलाफ आपराधिक मुकदमा भी दर्ज कराया था. बारनेट ने आरोप लगाया था कि खामियों का खुलासा करने की वजह से बोइंग उनको बदनाम कर कर रही है. पिछले हफ्ते बारनेट ने एक बयान जारी किया था, जिसमें उन्होंने बताया था कि बोइंग के वकीलों ने उनसे पूछताछ की है और उनसे शनिवार को फिर से पूछताछ की जानी थी. लेकिन इस बीच बारनेट लापता हो गये और होटल के कार पार्क में उन्हें मृत पाया गया. बारनेट की मौत की जांच की जा रही है, पर ऐसे ट्रक में संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिलना किसी के गले से नीचे नहीं उतर रहा है.

क्या है 787 ड्रीमलाइनर?
787 ड्रीमलाइनर 2010 से मुख्य रूप से लंबी दूरी की उड़ानों के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला एक आधुनिक एयरलाइनर है. दुनिया की सबसे आलीशान और लग्जरी प्लेनों में शामिल है. पर ऐसी कई घटनाएं हुई हैं जिनसे 787 ड्रीमलाइनर सवालों के घेरे में हैं. पोर्टलैंड अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ान भरने के बाद बोइंग 737 मैक्स फ्लाइट का आपातकालीन दरवाजा हवा में ही उड़ गया था, जिसकी वजह से विमान की इमरजेंसी लैंडिंग करवाई गई थी. जिसके बाद से ही बोइंग और उसे दूसरे प्रोडक्ट्स की आपूर्ति करने वाली कंपनियों के खिलाफ जांच की जा रही है और इस जांच में बार्नेट एक अहम गवाह थे, जिनकी अब संदिग्ध मौत हो गई है।

ReplyForwardAdd reaction
ReplyForwardAdd reaction
ReplyForwardAdd reaction
ReplyForwardAdd reaction

 

ReplyForwardAdd reaction

 

ReplyForwardAdd reaction
ReplyForwardAdd reaction

editor
India's premier platform for defence, security, conflict, strategic affairs and geopolitics.