मालदीव से चले रही तनातनी के बीच भारतीय नौसेना लक्षद्वीप की सुरक्षा का चाक-चौबंद करने में जुटी है. आतंकी हमलों और समुद्री-लुटेरों जैसी घटनाओं को रोकने के लिए नौसेना ने लक्षद्वीप में सागर-कवच नाम की एक्सरसाइज की है जिसमें इंडियन कोस्टगार्ड और मरीन पुलिस सहित संबंधित एजेंसियों ने हिस्सा लिया.
भारतीय नौसेना के मुताबिक, लक्षद्वीप से सटे समंदर में दो दिवसीय (1-2 अप्रैल) सागर-कवच एक्सरसाइज का आयोजन किया गया. इस एक्सरसाइज का उद्देश्य समुद्री-तटों की सुरक्षा है ताकि समंदर से उत्पन्न होने वाले खतरों से प्रभावी तरीके से निपटा जा सके. एक्सरसाइज में नौसेना के साथ-साथ भारतीय तटरक्षक बल, मरीन (केंद्रशासित) पुलिस, कस्टम डिपार्टमेंट, फिशरिज और दूसरी सुरक्षा एजेंसियों ने हिस्सा लिया.
नौसेना के प्रवक्ता, कमांडर विवेक मधवाल के मुताबिक, युद्धाभ्यास के दौरान समुद्री-तटों के सुरक्षा-तंत्र की प्रभावशीलता को वेलिडेट किया गया ताकि समंदर से पैदा होने वाले असिमेट्रिक खतरों से निपटा जा सके. एक्सरसाइज के दौरान समुद्री-तटों से जुड़ी सभी एजेंसियों की जबरदस्त तैयारियों, खतरे के दौरान जवाबी कार्रवाई, सर्विलांस क्षमताएं और समन्वय को परखा गया.
मालदीव में नई सरकार बनने के बाद से ही भारतीय नौसेना लक्षद्वीप को लेकर बेहद चौकन्ना है. क्योंकि मालदीव में मुइज्जु के नेतृत्व में बनी सरकार ने भारत का दामन छोड़कर चीन की गोद में बैठना पसंद किया है. चीन और मालदीव ने नया मिलिट्री-पैक्ट किया है जिसके तहत चीन ने मालदीव की सुरक्षा की जिम्मेदारी ली है. श्रीलंका के दुत्कारने के बाद चीन के स्पाई शिप अब मालदीव में डेरा डाल रहे हैं. ऐसे में लक्ष्यद्वीप की सुरक्षा भी बेहद संवेदनशील हो गई है (चीन के साथ करार पर उछल रहा मोइज्जू).
चीन-मालदीव के गठजोड़ को देखते हुए भारतीय नौसेना ने लक्ष्यद्वीप में एक नया नेवल बेस आईएनएस जटायु को स्थापित किया है. पिछले महीने ही भारतीय नौसेना के नेवल कमांडर्स कॉन्फ्रेंस (एनसीसी) के दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और नेवी चीफ एडमिरल आर हरि कुमार सहित सभी टॉप कमांडर्स ने आईएनएस विक्रांत और विक्रमादित्य ने एक साथ गोवा से लक्षद्वीप तक नौवहन किया था. इस दौरान रक्षा मंत्री ने आईएनएस विक्रांत के डेक पर एयरक्राफ्ट के ऑपरेशन्स की समीक्षा भी की थी (जटायु रोकेगा चीन का समुद्री-मार्ग).
(Watch ‘Final Assault By Neeraj Rajput’ on INS Jatayu and China-Maldives pact: https://youtu.be/-bn6d20DgMI?si=1ZbiR3X6kZcAwbEZ).
ReplyForwardAdd reaction |
ReplyForwardAdd reaction |
ReplyForwardAdd reaction |
ReplyForwardAdd reaction |
ReplyForwardAdd reaction |
ReplyForwardAdd reaction |