Alert Breaking News Geopolitics Indian-Subcontinent Islamic Terrorism Terrorism

SCO बैठक में चीन-पाकिस्तान पर बरसे डोवल

कजाकिस्तान की राजधानी अस्ताना से भारत के एनएसए अजीत डोवल ने पाकिस्तान और चीन को खरी-खरी सुनाई है. मॉस्को के कॉन्सर्ट में हुए आतंकी हमले को लेकर दुनियाभर में अलग अलग आतंक के स्वरूपों पर एनएसए अजीत डोवल ने पाकिस्तान को घेरा. 

अस्ताना में शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के एक सुरक्षा सम्मेलन में अजीत डोवल ने शिरकत की और दुनिया को बताया कि आतंकवाद किसी भी देश के लिए कितना खतरनाक और नुकसानदेह है. क्रॉस बॉर्डर टेररिज्म पर एनएसए डोवल ने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ प्रभावी तरीके से और शीघ्रता से निपटना बेहद जरूरी है

आतंकियों की टेक्नॉलॉजी से निपटना जरूरी- डोवल
भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोवल ने कजाकिस्तान में एससीओ देशों के सुरक्षा परिषदों के सचिवों की 19वीं बैठक में हिस्सा लिया. अजीत डोवल ने बैठक में सीमा पार के आतंकवाद समेत विभिन्न मुद्दों पर अहम चर्चा की है. जानकारी के मुताबिक, अजीत डोवल ने सीमा पार से आतंकवाद को चिंता का विषय बताते हुए कहा कि सीमा पार आतंकवाद सहित कहीं भी, किसी के भी द्वारा, किसी भी उद्देश्य से अंजाम दिए गए आतंकी कृत्य को कतई उचित नहीं ठहराया जा सकता.

आतंकियों के स्पॉन्सर पर एनएसए की दो टूक
अजीत डोवल ने बैठक में अलकायदा, आईएसआईएस, लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद सहित यूएनएससी द्वारा नामित आतंकवादी समूहों द्वारा एससीओ क्षेत्र में आतंकी खतरे का मुद्दा उठाया. एससीओ देशों की बैठक में अजीत डोवल ने आतंकवादियों द्वारा हथियारों और दवाओं की सीमा पार तस्करी के लिए ड्रोन सहित अन्य टेक्नोलॉजी का मुकाबला करने पर जोर दिया है. अजीत डोवल ने बैठक में बताया कि भारत आतंक के वित्तपोषण का मुकाबला करने के लिए एससीओ के आरएटीएस के अंदर सहयोग के लिए एक प्रभावी तंत्र के निर्माण का समर्थन करता है तथा इसे और मजबूत करने का समर्थन करता है.

अफगानिस्तान पर एनएसए डोवल ने की चर्चा

डोवल ने बैठक में अफगानिस्तान पर भी चर्चा की है. डोवल ने अफगानिस्तान में आतंकवादी नेटवर्क की मौजूदगी सहित सुरक्षा पर चिंता जताई है. एनएसए डोवल ने कहा है कि अफगानिस्तान में एससीओ की तत्काल प्राथमिकताओं में मानवीय सहायता प्रदान करना, समावेशी और प्रतिनिधि सरकार का गठन सुनिश्चित करना, आतंकवाद और मादक पदार्थों की तस्करी का मुकाबला करना और महिलाओं, बच्चों और अल्पसंख्यकों के अधिकारों का संरक्षण होना चाहिए. डोवल ने जानकारी देते हुए बताया है कि  भारत ने अफगानिस्तान में 3 बिलियन डॉलर का निवेश किया है और वहां गेहूं, चिकित्सा सहायता और मेलाथियान कीटनाशक भेजा है.

इशारों-इशारों में चीन पर एनएसए का निशाना
एससीओ की बैठक में एनएसए डोवल ने बताया कि भारत दूसरे देशों के साथ व्यापार और कनेक्टिविटी को बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है लेकिन ऐसी पहल एससीओ सदस्य देशों की संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता को ध्यान में रखते हुए होनी चाहिए. अजीत डोवल की ये टिप्पणी ऐसे वक्त में आई है जब चीन की क्षेत्र और सड़क संपर्क पहल (बीआरआई) को पारदर्शिता की कमी और राष्ट्रों की संप्रभुता की उपेक्षा को लेकर आलोचना का सामना करना पड़ रहा है.

रूसी एनएसए से अजीत ड़ोवल ने की बात
एनएसए अजीत डोवल ने 22 मार्च को मास्को के क्रोकस सिटी हॉल में हुए आतंकवादी हमले का कड़ा विरोध जताया है. डोवल ने रूस के एनएसए निकोलोए पेत्रुशेव से संवेदना व्यक्त की. अजीत डोवल ने सभी तरह के आतंकवाद के खतरे से निपटने के लिए रूस की सरकार और लोगों के साथ भारत की एकजुटता के बारे में बताया (Moscow attack: यूक्रेन-चेचन्या-जिहादी कनेक्शन ?).

ReplyForwardAdd reaction
ReplyForwardAdd reaction
ReplyForwardAdd reaction

 

ReplyForwardAdd reaction

 

ReplyForwardAdd reaction
ReplyForwardAdd reaction

editor
India's premier platform for defence, security, conflict, strategic affairs and geopolitics.