Alert Breaking News Russia-Ukraine Viral News War

पुतिन के सीक्रेट पैलेस में रहस्यमयी आग, टेलीग्राम पर वायरल

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के सीक्रेट पैलेस में रहस्यमयी आग लगने से सनसनी फैल गई है. आग की ये घटना मॉस्को स्थित क्रेमलिन फोर्ट में नहीं बल्कि दक्षिणी साइबेरिया के अल्ताई माउंटेन पर बने पैलेस में लगी है. हालांकि, रुसी मीडिया इस घटना को लेकर चुप्पी साधे हुए है लेकिन रुसी सोशल मीडिया टेलीग्राम पर ये खबर आग की तरह फैली हुई है. आग लगे घर की तस्वीरें भी वायरल हो रही हैं.

आग कैसे लगी ये बात उतनी ही रहस्यमयी है जितना का अल्ताई में बना पुतिन का खुफिया घर है. कहते हैं कि इस घर में तमाम तरह की गुप्त जगह हैं. पुतिन इस घर में चिकित्सीय बाथ (मेडिसिनल बाथ) लेते  हैं. कहा तो ये भी जाता है कि अल्ताई के इसी मकान के पास पुतिन ने परमाणु बम से बचने के लिए न्यूक्लियर बंकर भी बनवाया था. ये वही विला है जहां पुतिन ने पूर्व इटैलियन प्रधानमंत्री सिल्वियो बर्लुस्कोनी की मेहमाननवाजी भी की थी. 

33 मिलियन अमेरिकी डॉलर से बना मकान जहां जाना मना है!
पुतिन का ये पैलेस अल्ताई रिपब्लिक के ओंगुडेस्की जिले में है. ये इलाका पड़ोसी देश मंगोलिया, चीन और कजाकिस्तान से सटा है. अल्ताई में बना पुतिन का मकान बेहद सुरक्षित है. घर के अंदर परिवार के लोगों की सुरक्षा के लिए हाईटेक बंकर भी बना है. यह रूसी ऊर्जा कंपनी ‘गज़प्रोम’ के स्वामित्व वाला अल्ताई यार्ड सेनेटोरियम और रिसॉर्ट कॉम्प्लेक्स है. सुरक्षा की दृष्टि से देखें तो इस जगह किसी भी रूसी नागरिक का आना मना है. सिर्फ रूसी राष्ट्रपति यहां मेडिसिनल बॉथ के लिए आते हैं. रूस के खोजी पत्रकारों ने एक रिपोर्ट में दावा किया था कि पुतिन को डॉक्टर ने हिरण के सींग के अर्क का उपयोग करके स्नान करने की सलाह दी है. पुतिन इस घर में मेडिसिनल बाथ के लिए इसलिए आते हैं क्योंकि परिसर में हिरण के सींग को निकालने के लिए एक छोटा सा विशेष खेत भी है. बहुत वर्षों तक पुतिन के इस घर का किसी को पता नहीं था. पर स्थानीय लोग और विपक्षी लोगों ने  ये घर पुतिन का होने का दावा किया. साल 2010 में इस मकान की कीमत सामने आई, तो पता चला घर 33 मिलियन अमेरिकी डॉलर से अधिक खर्च पर तैयार किया गया था.

क्या इसी घर में रहती है पुतिन की गर्लफ्रेंड ?

इस जगह पर कई वेंटीलेशन प्‍वाइंट बने हैं ताकि हवा पहाड़ के अंदर बने ठिकाने में जा सके.  इस जगह के लिए एक बिजली की हाई वोल्टेज लाइन भी बनाई गई है. यहां एक 110 किलोवाट का सब-स्‍टेशन बना है जिससे एक छोटे शहर को बिजली दी जा सकती है.  कहा जाता है निर्माण के दौरान के बड़ी संख्या में जर्मन सुरंग खोदने वाले उपकरण लाए गए थे. कहा ये भी जाता है कि इस घर में ओलंपि‍क गोल्ड जीतने वाली पुतिन की सीक्रेट जिमनास्ट गर्लफ्रेंड अलीना काबेइवा काफी वक्त तक रह चुकी हैं. रूस के परमाणु वैज्ञानिक वलेरी सोलोवेय ने तो यहां तक दावा किया था कि अल्ताई में “कोई बंकर नहीं बल्कि अंडरग्राउंड के एक पूरा शहर बसाया गया है.” रूस के कई जासूसों और राजनयिकों को पढ़ा चुके प्रोफेसर सोलोवेय ने यूक्रेन के साथ युद्ध को लेकर कहा था कि “पुतिन के परिवार को परमाणु हमला होने के खतरे को देखते हुए एक विशेष बंकर में शिफ्ट कर दिया गया था.”

आग की पीछे कौन, यूक्रेन या फिर कोई और ?
पुतिन के इस मकान पर यूक्रेन की सेना ने हमला किया है या आग लगने का कोई और रहस्यमयी कारण है, इसको लेकर रूस ने चुप्पी साध ली है. लेकिन शक की सुई यूक्रेन की तरफ घूम रही है है. ये इसलिए क्योंकि हाल के दिनों में यूक्रेन के ड्रोन ने सीमा से 1500 किलोमीटर भीतर तक घुसपैठ कर रुस में हमलों को अंजाम दिया है. हालांकि, यूक्रेन सीमा से अल्ताई की दूरी तीन हजार किलोमीटर से ज्यादा है. 

editor
India's premier platform for defence, security, conflict, strategic affairs and geopolitics.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *