Alert Breaking News Conflict Islamic Terrorism Kashmir Terrorism

जम्मू रीजन में आतंक जिंदा करने की साजिश !

देश में एक बार फिर से प्रधानमंत्री मोदी के सत्ता में आने और जम्मू कश्मीर में बंपर वोटिंग से आतंकी बौखला गए हैं. तीन दिनों में आतंकियों ने तीसरी बार बड़ा हमला किया है. खास बात ये है कि ये तीनों आतंकी हमले जम्मू क्षेत्र में हुए हैं.

आतंकियों ने सबसे पहले रविवार को रियासी में श्रद्धालुओं की बस पर फायरिंग की, फिर मंगलवार रात में कठुआ में फायरिंग की और अब डोडा में पुलिस और आर्मी की एक अस्थाई चौकी को निशाना बनाया गया है. पहले ये आतंकी हमले कश्मीर घाटी में होते थे। लेकिन पिछले एक-डेढ़ साल से आतंकियों की नजर जम्मू रीजन में है.

डोडा में पुलिस चेक पोस्ट पर आतंकियों की फायरिंग
डोडा जिले से आंतकी हमला हुआ है. आतंकियों ने एक चौकी पर अंधाधुंध गोलीबारी की है. हमला 4 राष्ट्रीय राइफल्स और पुलिस की एक संयुक्त चौकी पर किया गया है. हमले में 5 जवानों के घायल होने की खबर है. आतंकियों को घेरकर जवाबी कार्रवाई शुरु कर दी गई है. लगातार इलाके में फायरिंग की आवाजें सुनी गई हैं. आतंकियों की तलाश के लिए बड़ा अभियान शुरु किया गया है. डोडा में ये हमला ऐसे समय में हुआ है जब सुरक्षा बलों ने मंगलवार देर शाम को कठुआ जिले में इंटरनेशनल बॉर्डर के पास एक गांव पर हुए हमले के बाद घेराबंदी करके सर्च ऑपरेशन चलाया हुआ है. हमले की जिम्मेदारी आतंकवादी संगठन ‘कश्मीर टाइगर्स’ने ली है जिसके बारे में पहले कभी ज्यादा नहीं सुना गया है.

आतंकियों ने पानी मांगा, फिर की फायरिंग
डोडा से पहले मंगलवार रात करीब 8 बजे कठुआ (हीरा नगर सेक्टर) के सैदा सुखल गांव में स्थानीय लोगों ने बैग लिए 2 संदिग्धों को देखा. गांव पहुंचे आतंकियों ने लोगों से पानी मांगा. पर महिला समेत कुछ लोगों को दोनों पर शक हो गया. जिसके बाद पानी से देने से मना कर दिया. फिर आतंकवादियों ने हवा में पहले फायरिंग की और बाद में स्थानीय लोगों पर गोलीबारी कर दी. आतंकी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए. पर अलर्ट सुरक्षाबलों के सर्च ऑपरेशन के दौरान आतंकियों ने फायरिंग की. जवाबी कार्रवाई में एक आतंकी को ढेर कर दिया गया जबकि गांव में पानी मांगने वाले दूसरे आतंकी की तलाश जारी है.

आशंका जताई जा रही है कि 2-3 आतंकी इलाके में छिपे हुए हैं. एनकाउंटर के दौरान एक सीआरपीएफ के एक जवान भी वीरगति को प्राप्त हुए है.

एक लाख कैश, चना, पाकिस्तानी चॉकलेट लाए थे आतंकी!
कठुआ में मारे गए आतंकवादी के पास से एक बैग बरामद किया गया है. बैग की जांच के दौरान भारी मात्रा में हथियार और एक लाख रुपये मिले हैं. आतंकी के पास से सुरक्षाबलों ने 3 मैगजीन, 75 राउंड का एक पॉलिथीन बैग, 3 ग्रेनेड, पाकिस्तान में बनी चॉकलेट, सूखा चना, चपाती, पाकिस्तान में बनी दवाई, पेन किलर इंजेक्शन, 1 सीरींज, A4 बैटरी और 1 हैंडसेट बरामद किया है. आशंका जताई जा रही है कि 2-3 आतंकियों का समूह बड़ी तैयारी के साथ आया था पर गांव वालों की सतर्कता के चलते आतंकी उल्टे पैर जंगल में छिपने के मजबूर हो गए.

रियासी हमले वाले आतंकी का स्केच जारी
रियासी में श्रद्धालुओं की बस पर हुए हमले में पुलिस ने संदिग्ध आतंकी का स्केच जारी किया है. पुलिस ने आतंकी का सुराग देने वाले पर 20 लाख रुपए का इनाम रखा है. बहुत संदिग्ध और स्थानीय लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. आतंकियों की तलाश के लिए पूरे रियासी में बड़े पैमाने पर कमांडो सर्च ऑपरेशन कर रहे हैं. 9 नवंबर को जिस से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उनकी कैबिनेट शपथ ले रही थी, उस वक्त रियासी के कंदा इलाके में शिव खोड़ी से कटरा जा रही बस पर आतंकियों ने अंधाधुंध फायरिंग की थी. बस के ड्राइवर को गोली लगी और बस खाई में गिर गई. इस हमले में 9 लोगों की मौत हो गई, जबकि 30 से ज्यादा लोग घायल हुए थे.  

घाटी की अमन शांति से बेचैन हुए आतंकियों के आका
खुफिया एजेंसियों के मुताबिक पीओके में कई टेरर कैंप सक्रिय हैं. 70-80 विदेशी आतंकियों के घाटी में घुसने की खबर है. 14 जून को घाटी मे हो रहे माता खीर बवानी मेले और 29 जून से शुरू होने वाली अमरनाथ यात्रा को लेकर भी प्रशासन हाईअलर्ट है. रियासी में जिस तरह से श्रद्धालुओं को निशाना बनाया गया, उससे ये आशंका और बढ़ गई है कि आतंकी यात्रियों को निशाना बना सकते हैं. लिहाजा चप्पे चप्पे पर चेतावनी जारी की गई है और हर रूट की समीक्षा की गई है.

editor
India's premier platform for defence, security, conflict, strategic affairs and geopolitics.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *