खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू की हत्या की साजिश रचने के आरोपी निखिल गुप्ता के अमेरिका प्रत्यर्पण के बीच यूसएस नेशनल सिक्योरिटी एडवाइजर (एनएसए) जेक सुलिवन दिल्ली पहुंचे हैं. भारत की दो दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर आए अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन ने भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोवल और विदेश मंत्री एस जयशंकर से मुलाकात की है. माना जा रहा है कि वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात करेंगे.
अमेरिकी एनएसए जेक सुलिवन के साथ, उप सचिव कर्ट कैंपबेल और दूसरे शीर्ष अधिकारी भी दिल्ली पहुंचे हैं. मौका तो ‘इनीशिएटिव ऑन क्रिटिकल एंड इमर्जिंग टेक्नोलॉजी ‘ (आईसीईटी) की दूसरी बैठक का है लेकिन विदेश मंत्री जयशंकर और अजीत डोवल के साथ द्विपक्षीय, वैश्विक और क्षेत्रीय मुद्दों पर व्यापक चर्चा हुई है.
यूक्रेन शांति शिखर सम्मेलन से सीधे दिल्ली आए सुलिवन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तीसरी बार शपथ के बाद किसी अमेरिकी अधिकारी का यह पहला भारत दौरा है. अमेरिकी एनएसए जेक सुलिवन इससे पहले फरवरी में भारत आने वाले थे, लेकिन पहले दौरा टल गया था. आईसीईटी की बैठक के बाद भारत और अमेरिका का संयुक्त बयान दिया जाएगा लेकिन जेक सुलिवन का भारत दौरा कहीं ना कहीं भारत और अमेरिका के रिश्तों में आई खटास कम करने का भी काम करेगा. एस जयशंकर ने जेक सुलिवन से मीटिंग के बाद एक्स पोस्ट में लिखा,”भारत-अमेरिका के बीच व्यापक द्विपक्षीय, क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर अहम चर्चा हुई. भारत-अमेरिका के बीच रणनीतिक साझेदारी मजबूती से आगे बढ़ती रहेगी.” जेक सुलिवन स्विट्जरलैंड से सीधे दिल्ली पहुंचे हैं. स्विट्जरलैंड में वे यूक्रेन पीस समिट में हिस्सा लेने पहुंचे थे जहां भारत के प्रतिनिधिमंडल ने रूस के हिस्सा न लेने पर अपना विरोध दर्ज जताया है. साथ ही भारत ने शिखर सम्मेलन के किसी भी प्रस्ताव या बयान का हिस्सा बनने से इंकार कर दिया था.
पन्नू की हत्या की साजिश के आरोपी निखिल का प्रत्यर्पण
जेक सुलिवन की भारत यात्रा ऐसे वक्त में हुई है, जब खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू की हत्या की साजिश रचने के आरोप में भारतीय नागरिक निखिल गुप्ता को चेक रिपब्लिक से अमेरिका प्रत्यर्पित किया गया है.
निखिल गुप्ता को 16 जून को अमेरिका के ब्रूकलिन के मेट्रोपॉलिटन डिटेंशन सेंटर लाया गया है. अमेरिकी एजेंसियों की खुफिया जानकारी के आधार पर निखिल गुप्ता को 30 जून 2023 को चेक रिपब्लिक पुलिस ने गिरफ्तार किया था. अमेरिकी सरकार ने आरोप लगाया था कि न्यूयॉर्क में गुरपतवंत सिंह पन्नू पर जानलेवा हमले की साजिश रची गई थी, जिसमें भारत का हाथ था. पिछले साल जून 2023 में नरेंद्र मोदी के अमेरिका दौरे के बाद ही अमेरिकी अधिकारियों ने भारत के सामने पन्नू की हत्या की साजिश का मुद्दा उठाया था.
अमेरिकी अधिकारियों का आरोप है कि एक रिटायर्ड भारतीय अधिकारी ने निखिल गुप्ता को पन्नू की हत्या करवाने का काम सौंपा था. निखिल गुप्ता ने न्यूयॉर्क में रह रहे पन्नू को मारने के लिए एक शूटर को 100,000 अमेरिकी डॉलर देने की बात की. एडवांस के तौर पर 15 हजार डॉलर दे दिए गए थे. अमेरिका ने दावा किया है कि निखिल गुप्ता ने जिस शूटर को काम सौंपा था, वो एफबीआई का एजेंट था.
ज्वाइंट फैक्ट शीट
अमेरिकी एनएसए जेक सुलीवन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात की. बाद में दोनों देशों ने एक साझा फैक्टशीट भी जारी की जिसमें ‘आईसीईटी’ यानी इनीशिएटिव ऑन क्रिटिकल एंड इमरजिंग टेक्नोलॉजी से जुड़े विषयों के बारे में जानकारी दी गई. इनमें एमक्यू-9 रीपर ड्रोन के सौदे पर हुई प्रगति, लैंड वारफेयर सिस्टम (स्ट्राइकर व्हीकल) और जीई-414 इंजन के साझा निर्माण पर जानकारी शामिल थी. साथ ही बताया गया कि भारत अगले साल फरवरी में यूएस स्पेस कमांड द्वारा वेंडनबर्ग में आयोजित होने वाली स्पेस एक्सरसाइज, ग्लोबल सेंटिनल में हिस्सा लेेने जा रहा है.
लेकिन फैक्टशीट में ये भी लिखा गया कि ये सभी तकनीक साझा लोकतांत्रिक मूल्यों और मानवाधिकार भी आधारित हैं. साथ ही इंडो-पैसिफिक में सुरक्षा का दारोमदार भारत और अमेरिका की पार्टनरशिप पर टिका है.
ReplyForwardAdd reaction |
सल्ंस
ाल