Alert Breaking News Conflict Geopolitics Indo-Pacific

समझौते के बावजूद चीन और फिलीपींस फिर टकराए

By Himanshu Kumar

दक्षिण चीन सागर के विवादित क्षेत्र में एक बार फिर चीन और फिलीपींस के जहाज आपस में टकरा गए हैं. दोनों देशों ने इस घटना के लिए एक-दूसरे को जिम्मेदार ठहराया. ये घटना चीन और फिलीपींस के बीच महज एक महीने पहले हुए शांति समझौते के बाद सामने आई है. 

टक्कर की यह घटना सोमवार को स्थानीय समयानुसार प्रातः 3:24 बजे फिलीपींस के पलावन द्वीप के पश्चिम में स्थित सबीना शोल में हुई. द्वितीय थॉमस शोल बीजिंग और मनीला के बीच बार-बार विवाद का स्थल रहा है.

हाल के महीनों में चीन और फिलीपींस के बीच इस महत्वपूर्ण जलमार्ग पर बार-बार टकराव हुआ है, जिसमें मनीला द्वारा वर्षों पहले विवादित द्वितीय थॉमस शोल पर उतारे गए युद्धपोत को लेकर टकराव भी शामिल है, जिसमें एक गैरीसन भी शामिल है. बीजिंग ने लगभग पूरे दक्षिण चीन सागर पर अपना दावा करना जारी रखा है, जबकि अंतरराष्ट्रीय न्यायाधिकरण ने फैसला सुनाया है कि उसके दावे का कोई कानूनी आधार नहीं है.

फिलीपीन सरकार ने कहा कि इस टक्कर में उसके दो जहाज क्षतिग्रस्त हो गए, जिसके लिए उसने चीन द्वारा “अवैध और आक्रामक युद्धाभ्यास” को जिम्मेदार ठहराया.

नेशनल सिक्योरिटी काउंसिल और मनीला के साउथ चाइना सी टास्क फोर्स के प्रवक्ता जोनाथन मलाया ने कहा, “इन खतरनाक युद्धाभ्यासों के कारण टक्कर हुई, जिससे दोनों पीसीजी (फिलीपीन कोस्ट गार्ड) जहाजों को संरचनात्मक क्षति हुई.”प्रवक्ता ने कहा कि दोनों तट रक्षक जहाज, केप एंगानो और बागाके, फ्लैट आइलैंड पर तैनात कर्मियों को फिर से आपूर्ति करने के लिए जा रहे थे.

दोनों देशों ने हाल के महीनों में समुद्र के आसपास अपने तट रक्षक जहाजों को तैनात किया है क्योंकि फिलीपींस को डर है कि चीन इस क्षेत्र में एक कृत्रिम द्वीप विकसित कर सकता है.
चीनी तटरक्षक बल द्वारा इस घटना को दिखाने के लिए कथित तौर पर इस्तेमाल की गई फुटेज और राज्य प्रसारक सीसीटीवी द्वारा साझा की गई फुटेज में एक जहाज को दिखाया गया है, जिसे बीजिंग की ओर से फिलीपींस जहाज के रूप में पहचाना गया है, जो आगे बढ़ने से पहले जाहिर तौर पर एक चीनी जहाज के बाएं हिस्से से टकराता है.

आखिर है क्या दक्षिण चीन सागर विवाद ?

चीन लगभग पूरे दक्षिण चीन सागर पर अपना दावा करता है, जिसमें सेकंड थॉमस शोल भी शामिल है. कई दक्षिण-पूर्व एशियाई देशों ने दक्षिण चीन सागर में परस्पर विरोधी और कभी-कभी एक दूसरे से जुड़े दावे किए हैं.

बीजिंग ने हेग में स्थायी मध्यस्थता न्यायालय के 2016 के उस फैसले को खारिज कर दिया जिसमें कहा गया था कि चीन के दावों का अंतरराष्ट्रीय कानून के तहत कोई आधार नहीं है.

जुलाई में, चीन और फिलीपींस ने सेकंड थॉमस शोल के पास समुद्री टकराव को समाप्त करने के उद्देश्य से एक “अनंतिम व्यवस्था” पर सहमति व्यक्त की, जिससे मनीला को एटोल को फिर से आपूर्ति करने की अनुमति मिल सके.

फिलीपींस का सिएरा माद्रे जहाज सेकंड थॉमस शोल में फंसा हुआ है. फिलीपींस के सैनिक जहाज के मलबे पर तैनात हैं और उन्हें नियमित रूप से आपूर्ति की आवश्यकता होती है.

विवाद ख़त्म करने के लिए जुलाई में हुआ था दोनों देशों में समझौता

पिछले महीने यानी जुलाई में, चीन और फिलीपींस ने दक्षिण चीन सागर में विवादित क्षेत्र, द्वितीय थॉमस शोल पर तनाव कम करने के लिए एक महत्वपूर्ण समझौता किया था. यह सौदा बढ़ते टकरावों, विशेष रूप से 17 जून को एक हिंसक घटना के बाद हुआ, जहां चीनी सेना ने एक फिलीपींस के आपूर्ति मिशन को बाधित किया, जिसके परिणामस्वरूप फिलीपींस के नौसैनिकों को चोटें आईं और उनके जहाजों को नुकसान पहुँचा. 

editor
India's premier platform for defence, security, conflict, strategic affairs and geopolitics.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *