Breaking News Islamic Terrorism

पाकिस्तानी आतंकी ने रची न्यूयॉर्क में हमले की साजिश, धरा गया

By Himanshu Kumar

अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में आईएसआईएस के नाम पर आतंकी हमला करने की योजना बना रहे एक पाकिस्तानी नागरिक को कनाडा से गिरफ्तार किया गया है. अमेरिका का आरोप है कि पाकिस्तानी नागरिक, आतंकी हमले के दौरान यहूदियों को मारने की फिराक में था. इसके लिए उसने एक खास दिन चुना था. 

आरोपी पाकिस्तानी नागरिक की पहचान मुहम्मद शाहजेब खान के तौर पर हुई है. शाहजेब को कनाडा के क्यूबेक इलाके के आर्म्स-टाउन से धर-दबोचा गया है.

आरोपी शाहजेब  ने न्यूयॉर्क के ब्रुकलिन में एक यहूदी केंद्र पर सामूहिक शूटिंग करने की योजना बनाई थी. इसके लिए पाकिस्तानी नागरिक ने विशेष रूप से 7 अक्टूबर की तारीख चुनी थी, जो हमास के इजरायल पर हमले की पहली वर्षगांठ है. पूछताछ में शाहजेब ने बताया है कि यहूदियों पर हमले करने के लिए यह सबसे अच्छा दिन है.

शाहजेब पर आईएसआईएस को सामग्री सहायता और संसाधन प्रदान करने का प्रयास करने का भी आरोप है. उसने पिछले नवंबर से सोशल मीडिया पर आईएसआईएस के समर्थन में पोस्ट करना शुरू किया था और एक गुप्त संदेश एप्लिकेशन के माध्यम से अन्य लोगों के साथ बातचीत की थी,.

अमेरिकी फेडरल जांच एजेंसी, एफबीआई के निदेशक क्रिस्टोफर रे ने इस बात की पुष्टि की है पाकिस्तानी नागरिक 7 अक्टूबर को न्यूयॉर्क में हमले की योजना बना रहा था.

क्रिस्टोफर  ने आगे कहा, “हम आईएसआईएस या अन्य आतंकवादी संगठनों के नाम पर हिंसा करने वालों को जवाबदेह ठहराने के लिए अपने साथियों के साथ मिलकर काम करते रहेंगे. आतंकवाद के खिलाफ लड़ना एफबीआई की शीर्ष प्राथमिकता बना हुआ है.”

अमेरिकी अटॉर्नी जनरल मेरिक गारलैंड ने कहा कि “आरोपी ने 7 अक्टूबर को न्यूयॉर्क शहर में एक आतंकवादी हमला करने की योजना बनाई थी, जिसका उद्देश्य आईएसआईएस के नाम पर यहूदियों को मारना था.”

शाहजेब को 13 सितंबर को मॉन्ट्रियल के सुपीरियर कोर्ट ऑफ जस्टिस में पेश किया जाएगा. यदि उसे दोषी ठहराया जाता है, तो 20 साल तक की जेल हो सकती है. (ट्रंप फिर टारगेट पर, पाकिस्तानी गिरफ्तार)

editor
India's premier platform for defence, security, conflict, strategic affairs and geopolitics.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *