Acquisitions Breaking News Defence

C-295 एयरक्राफ्ट की फैक्ट्री तैयार, प्राईवेट सेक्टर की बड़ी धमक

मिलिट्री एयरक्राफ्ट का निर्माण करने वाली भारत की पहली प्राईवेट फैसिलिटी (फैक्ट्री) बनकर तैयार हो चुकी है. सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात के वडोदरा में स्पेन के प्रधानमंत्री पेड्रो सांचेज की उपस्थिति में टाटा एयरक्राफ्ट कॉम्पलेक्स का उद्घाटन करने जा रहे है, जहां भारतीय वायुसेना के मीडियम लिफ्ट टेक्टिकल ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट सी-295 का निर्माण किया जाना है.

स्पेन की एयरबस के साथ मिलकर टाटा एडवांस सिस्टम लिमिटेड (टाटा ग्रुप) ने ये फैसिलिटी वडोदरा में तैयार की है. ये फैसिलिटी प्राईवेट सेक्टर की पहली फाइनल असेंबली लाइन (एफएएल) है, जिसे देश में खड़ा किया गया है.

खास बात ये है कि अक्टूबर 2022 में पीएम मोदी ने ही इस फैक्ट्री की नींव रखी थी. ठीक दो साल बाद ये फैक्ट्री बनकर तैयार हो जाएगी. अगले साल यानी सितंबर 2026 तक इस फैसिलिटी से पहला सी-294 विमान बनकर तैयार हो जाएगा.

वर्ष 2021 में रक्षा मंत्रालय ने एयरबस कंपनी के साथ 56 सी-295 विमानों का सौदा किया था. इनमें 16 एयरक्राफ्ट सीधे स्पेन से बनकर वायुसेना को मिलने हैं. बाकी 40 का निर्माण बड़ोदरा स्थित टाटा कॉम्पलेक्स में किया जाएगा. मेक इन इंडिया के तहत इस सौदे में एयरबस ने अपने स्थानीय पार्टनर के तौर पर टाटा कंपनी को चुना है.

ये सी-295 एयरक्राफ्ट, वायुसेना के पुराने पड़ चुके एवरो ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट की जगह लेंगे. इनकी क्षमता 5-10 टन वजन उठाने की है. इनका इस्तेमाल सैनिकों (पैरा-कमांडो), रसद, हथियार इत्यादि के ट्रांसपोर्ट के लिए किया जाएगा. ये विमान 11 घंटे तक उड़ान भर सकते हैं. (https://x.com/DefProdnIndia/status/1850469034535305219)

स्पेन से वायुसेना को मिलने वाले फ्लाई-वे एयरक्राफ्ट सितंबर 2023-अगस्त 2025 तक मिलने हैं. सितंबर 2026-2030 तक टाटा कॉम्पलेक्स में मिलने एयरक्राफ्ट मिलेंगे.

रक्षा मंत्रालय के मुताबिक, इन एयरक्राफ्ट में लगने वाले 14 हजार में से 13 हजार उपकरण भारत में ही तैयार किए जा रहे हैं. एयरक्राफ्ट को बनाने में 37 भारतीय कंपनियों का सहयोग प्राप्त हुआ है, जिनमें से 22 एमएसएमई हैं.

माना जा रहा है कि इस साल के दिसंबर से प्री-एफएएल निर्माण शुरु हो जाएगा. फैक्ट्री में 600 स्किल रोजगार पैदा होगा और देश में एयरोस्पेस इकोसिस्टम बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा. साथ ही 3000 अप्रत्यक्ष रोजगार पैदा होगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *