Breaking News Classified Reports

मेक्सिको में रियर एडमिरल की हत्या, Drugs Cartel पर शक

मेक्सिको में रणनीतिक तौर पर बेहद ही महत्वपूर्ण पोर्ट सिटी, मंज़ानिलो में नौसेना के एक रियर एडमिरल की हत्या कर दी गई है. हमलावरों ने नेवी के दूसरे नंबर के सबसे बड़े अफसर पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर मौत के घाट उतार दिया. हत्या के पीछे मेक्सिको के ड्रग-कार्टेल पर शक है. 

हमलावरों ने मैक्सिको के टॉप नेवल ऑफिसर को उस वक्त घेरा, जब वो निजी गाड़ी में सवार होकर जा रहे थे. वे उस वक्त यूनिफॉर्म नहीं पहने हुए थे. हत्या की वजह का खुलासा नहीं हुआ है पर मेक्सिको में ड्रग तस्कर बेहद सक्रिय हैं. रियर एडमिरल उस बंदरगाह पर तैनात थे जहां से चीन और एशिया के दूसरे देशों से सीधे शिपमेंट किया जाता है. मेक्सिको की सेना इस बंदरगाह पर बेहद अलर्ट रहती है ताकि ड्रग्स की स्मगलिंग न हो पाए.

मेक्सिको की नौसेना की ओर से बताया गया है कि हमलावरों ने रियर एडमिरल पर जिस वक्त अटैक किया, उस समय वो अपनी खुद की गाड़ी से सफर कर रहे थे. हमलावरों ने घेरकर रियर एडमिरल पर ताबड़तोड़ फायरिंग की, जिसके बाद मौके पर उन्होंने दम तोड़ दिया. हत्या की वजह सामने नहीं आ सकी है. नौसेना ने कहा, “हत्या की जांच की जा रही है. मेक्सिको के जिस अधिकारी की हत्या की गई है, वो नौसेना में सर्वोच्च पद फुल एडमिरल से नीचे थे.” नौसेना ने नाम का खुलासा नहीं किया है पर स्थानीय मीडिया का दावा है कि रियर एडमिरल का नाम फर्नांडो गुएरेरो अल्कांतारा है.

साल 2013 के बाद अब किसी अधिकारी की हत्या
ड्रग्स का बड़ा केन्द्र माना जाता है मेक्सिको. गैंगवार की खबरें वहां से आती रहती हैं. अधिकारियों पर अमूमन हमला नहीं किया जाता है. ताजा वारदात से पहले साल 2013 में पड़ोसी राज्य मीचोआकन में नौसेना के वाइस एडमिरल रैंक के एक बड़े अधिकारी की हत्या कर दी गई थी. अधिकारी वाइस एडमिरल पद पर तैनात कार्लोस मिगुएल सालाजार थे.

ड्रग्स गैंग पर शिंकजा कसती है मेक्सिको सेना
मेक्सिको में नौसेना, सेना और नेशनल गार्ड ही ड्रग्स से निपटने के लिए सक्रिय हैं. मेक्सिको सरकार ने खुद नौसेना, सेना और सैन्यीकृत नेशनल गार्ड को कानून व्यवस्था सुचारू रूप से चलाए जाने की जिम्मेदारी दी है. सेना पूरी ताकत से ड्रग कार्टेल से जुड़े मामलों को देखती है और नकेल कसती है.

जिस शहर मंज़ानिलो में नौसेना के अधिकारी की हत्या हुई है, वो एक बंदरगाह शहर है. बंदरगाह से चीन और एशिया के दूसरे देशों से सीधे शिपमेंट किया जाता है. इस शिपमेंट के जरिए ड्रग कार्ट की स्मगलिंग न हो पाए इसके लिए नौसेना अलर्ट रहती है. ऐसे में क्या नेवी अफसर की हत्या के पीछे ड्रग्स गैंग या कोई और, इसकी जांच की जा रही है. पर इतने बड़े अफसर की हत्या हो जाने के बाद अलर्ट जारी किया गया है.

भ्रष्टाचार के लगे थे आरोप

मैक्सिको की मीडिया के मुताबिक, मारे गए रियर एडमिरल एक साल पहले ही नौसेना में वापस लौटे थे. उससे पहले तक वे मैक्सिको के कस्टम डिपार्टमेंट के डायरेक्टर के पद पर तैनात थे. उस दौरान उनपर भ्रष्टाचार के आरोप लगे थे. कहा जाता था कि उनकी आमदनी मैक्सिको के राष्ट्रपति से ज्यादा थी. (https://x.com/BuzosNoticias/status/1855068583539183752)

editor
India's premier platform for defence, security, conflict, strategic affairs and geopolitics.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *