अमेरिका में अप्रत्याशित जीत के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने अपने कैबिनेट का गठन शुरु कर दिया है. ट्रंप ने न्यूज एंकर को रक्षा विभाग की जिम्मेदारी सौंपी है, तो हमास के कट्टर विरोधी मार्को रूबियो को विदेश विभाग और चीन के धुर-विरोधी को बनाया है सीआईए चीफ.
ट्रंप ने अपनी टीम में उन तेजतर्रार लोगों को जगह दी है, जिनके लिए ‘नेशन फर्स्ट’ है. जिनके लिए अमेरिका की सीमा को सुरक्षित करना प्राथमिकता है और सबसे अहम ये कि ये ट्रंप के भरोसेमंद हैं, जिन पर अमेरिकी राष्ट्रपति आंख बंद करके भरोसा करते हैं. वहीं अरकंसास के पूर्व गवर्नर माइक हकाबी को ट्रंप ने इजरायल में अपना राजदूत चुना है.
टीवी एंकर होंगे अमेरिका के नए रक्षा मंत्री
फॉक्स न्यूज के को-होस्ट, लेखक और पूर्व अमेरिकी सैन्य अधिकारी पीट हेगसेथ को अमेरिका में नए रक्षा सचिव (मंत्री) के तौर पर नॉमिनेट किया गया है. 44 साल के पीट हेगसेथ नेशनल गार्ड में इन्फेंट्री यूनिट का नेतृत्व कर चुके हैं.
बतौर सैन्य अधिकारी पीट हेगसेथ ने इराक और अफगानिस्तान में काम किया है और उन्हें दो ब्रॉन्ज स्टार मेडलों से सम्मानित किया जा चुका है. एक सोशल मीडिया पोस्ट में ट्रंप ने हेगसेथ को “सख्त, स्मार्ट और अमेरिका फर्स्ट में सच्चा विश्वास रखने वाला बताया है. ट्रंप ने कहा कि “पीट के नेतृत्व में, अमेरिका के दुश्मन चौकन्ने हो गए हैं, हमारी सेना फिर से महान होगी, और अमेरिका कभी पीछे नहीं हटेगा.”
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पीट हेगसेथ की पुस्तक “द वॉर ऑन वॉरियर्स” सबसे अधिक बिकने वाली किताब थी, और यह “हमारे योद्धाओं से वामपंथी विश्वासघात को दर्शाती है, और यह भी बताती है कि हम अपनी सेना को योग्यता, घातकता, जवाबदेही, और उत्कृष्टता की ओर वापस कैसे ले जा सकते हैं.”
चीन के बाज को ट्रंप ने बनाया सीआईए चीफ
अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका की केंद्रीय खुफिया एजेंसी (सीआईए) के निदेशक के लिए ऐसे पूर्व खुफिया अधिकारी को चुना है, जो अमेरिका के शीर्ष जासूसों में से एक हैं और उन्हें चीन के लिए ‘बाज़’ कहा जाता है. सीआईए चीफ के लिए ट्रंप ने करीबी सहयोगी जॉन रैटक्लिफ को चुना है. रैटक्लिफ ने मई 2020 के अंत से जनवरी 2021 में ट्रंप के कार्यालय छोड़ने तक अमेरिका के शीर्ष जासूस के रूप में कार्य किया था.
रेटक्लिफ को चीन का कट्टर आलोचक इसलिए कहा जाता है क्योंकि उन्होंने एक लेख में कहा था कि “खुफिया जानकारी स्पष्ट है, बीजिंग आर्थिक, सैन्य और तकनीकी रूप से अमेरिका और बाकी ग्रह पर हावी होने का इरादा रखता है.” इसके अलावा रेटक्लिफ मिडिल ईस्ट में बाइडेन की नीति की आलोचना कर चुके हैं. साथ ही रेटक्लिफ ने गाजा में सैन्य कार्रवाइयों को लेकर इजरायल को हथियारों की खेप रोकने की बाइडेन की धमकी को भी गलत बताया था.
हमास-पाकिस्तान के कट्टर विरोधी मार्को बनेंगे विदेश मंत्री
ट्रंप ने फ्लोरिडा से सीनेटर मार्को रूबियो विदेश मंत्री बनाने का फैसला किया है. मार्को इजरायल के कट्टर समर्थक और हमास के कट्टर विरोधी माने जाते हैं, वहीं मार्को का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वो उन पत्रकारों को खरीखोटी सुनाते दिख रहे हैं, जो गाजा में इजरायली अत्याचार को लेकर सवाल पूछ रहे थे. मार्को ने साफतौर पर गाजा में अत्याचारों को लेकर हमास को जिम्मेदार बताते हुए पत्रकारों पर तंज कसा था और कहा था कि उम्मीद है कि मेरा रुख आप जरूर लोगों के सामने रखेंगे.
मार्को रूबियो को लैटिन अमेरिका मामलों का एक्सपर्ट माना जाता है, वो चीन, ईरान, वेनेजुएला और क्यूबा को लेकर कठोर रुख रखने के लिए जाने जाते हैं. मार्को का मानना है कि इंडिया पैसिफिक में अशांति फैलाने के लिए चीन जिम्मेदार है. मार्को चीनी सामानों पर भारी टैक्स लगाने की मांग कर चुके हैं.
मार्को रूबियो को भारत की ओर झुकाव और पाकिस्तान विरोधी माना जाता है. इस साल जुलाई में अमेरिकी सीनेट में एक बिल पेश किया था, जिसमें उन्होंने भारत-अमेरिका के संबंधों को मजबूत करने और पाकिस्तान पर आतंकवाद फैलाने का आरोप लगाते हुए पाकिस्तान को दी जाने वाली सुरक्षा मदद रोकने की मांग की थी. (डीप-स्टेट खत्म करेगा ट्रंप का DOGE, एलन विवेक को मिली जिम्मेदारी)
ReplyForwardAdd reaction |