Breaking News Classified India-Pakistan Reports

200 रूपये के लिए देश से गद्दारी, पाकिस्तान ने फंसाया फेसबुक के जरिए

देश के खिलाफ महज 200 रु की गद्दारी का मामला सामने आया है. गुजरात में एक ऐसे शख्स को गिरफ्तार किया गया है, जो 200 रु के लिए संवेदनशील जानकारियां पाकिस्तान को साझा करता था.

गुजरात के ओखा पोर्ट (कच्छ) पर काम करने वाले दीपेश गोहिल को एटीएस ने गिरफ्तार किया है. पूछताछ में खुलासा हुआ है कि दीपेश फेसबुक पर पाकिस्तानी नौसेना अधिकारी असीमा के संपर्क में आया था. दीपेश पाकिस्तानी एजेंट को भारतीय तटरक्षक बल से जुड़ी जानकारियां लीक करता था.

संवेदनशील तस्वीरें पाकिस्तान को भेजीं
भारतीय तटरक्षक बल  के जहाजों की आवाजाही के बारे में संवेदनशील जानकारी पाकिस्तानी एजेंट के साथ शेयर करने के आरोप में एक मजदूर को गिरफ्तार किया गया है. एटीएस के मुताबिक,ओखा जेट्टी पर वेल्डर सह मजदूर के रूप में काम करने वाले दीपेश गोहेल ने जेट्टी पर आने वाले इंडियन कोस्ट गार्ड के जहाजों के बारे में संवेदनशील जानकारी एक पाकिस्तानी महिला के साथ शेयर की. इसके लिए दीपेश को 200 रुपये प्रतिदिन के हिसाब से मिलते थे.

पाकिस्तान नेवी की महिला ने दिया लालच
मजदूर को झांसा देने वाली उस पाकिस्तानी महिला ने उसे बताया था कि वो पाकिस्तानी नौसेना में काम करती है. महिला ने कहा कि अगर वह गोदी (जेट्टी) पर आने कोस्ट गार्ड के जहाज के नाम और नंबर के साथ-साथ उनकी आवाजाही के बारे में बताए तो वह उसे प्रतिदिन 200 रुपये देगी.

एटीएस के मुताबिक, “आरोपी दीपेश गोहिल जानता था कि ये गलत है, बावजूद इसके संवेदनशील जानकारी साझा करना शुरू किया. गोहिल ने व्हाट्सऐप पर तटरक्षक जहाजों की आवाजाही के वीडियो सहित संवेदनशील जानकारी भेजी थी.”

पाकिस्तान से संपर्क के बाद जांच शुरु की गई
एटीएस को एक खुफिया जानकारी मिली थी कि ओखा का एक व्यक्ति व्हाट्सऐप के जरिए पाकिस्तान की नौसेना या आईएसआई (इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस) के एजेंट के साथ कोस्ट गार्ड के बारे में संवेदनशील जानकारियां साझा कर रहा है. जिसके बाद एटीएस ने सभी नंबरों को ट्रैक करना शुरु किया.

जांच के बाद, ओखा निवासी दीपेश गोहिल को गिरफ्तार किया गया. दीपेश जिस नंबर से संपर्क में था, वह पाकिस्तान का था.

एटीएस के मुताबिक, गोहिल ने पैसे अपने दोस्त के खाते में ट्रांसफर करवाए थे. बाद में फ्रेंड से कैश लिया, ये कहकर की उसने वेलडिंग से कमाई की है. पाकिस्तानी हैंडलर से अब तक 42000 रु कमा चुका था. अब एटीएस पता करने में जुटी है कि क्या सूचनाएं दी और क्या किसी और पाकिस्तानी हैंडलर से भी वो संपर्क में था.

editor
India's premier platform for defence, security, conflict, strategic affairs and geopolitics.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *