बालाकोट एयर-स्ट्राइक (फरवरी 2019) के बाद से पाकिस्तान में छिपकर रह रहा भारत का मोस्ट वांटेड आतंकी मसूद अजहर एक बार फिर सामने आया है. मसूद अजहर ने इस बार ना सिर्फ भारत बल्कि इजरायल के खिलाफ भी खूब जहर उगला है.
ग्लोबल आतंकी और जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर ने भारत के खिलाफ मुसलमानों को उकसाया है. पीएम मोदी और बेंजामिन नेतन्याहू के खिलाफ अनाप शनाप बातें की हैं. वीडियो जारी करके आतंकी मसूद अजहर ने भारत को गीदड़-भभकी दी है.
आतंकियों की खेप तैयार कर रहा मसूद, पाकिस्तान की पोल खुली
वीडियों में दिया गया आंतकी द्वारा भाषण पाकिस्तान के बहावलपुर स्थित उम्म-उल-क़ुरा मदरसा और मस्जिद परिसर का बताया जा रहा है. यह वही जगह है जिसपर पाकिस्तान की सरकार ने अपने कब्जे का दावा किया था. पाकिस्तान की आतंकी सोच एक बार फिर से सामने है, क्योंकि उस जगह पर जैश का ही कब्जा है.अब उसी जगह से अजहर मसूद ने नई साजिश का खुलासा किया है.
मसूद ने एक साल के अंदर पूरे पाकिस्तान में 400 नए मदरसे खोलने का ऐलान किया. मसूद ने दावा किया कि ये मदरसे धार्मिक सिद्धांतों और जंग की तकनीकों आतंकवादियों की एक नई खेप तैयार करेगा.. अजहर मसूद ने कहा- “हर बच्चा न केवल हाफिज बनेगा, बल्कि मार्शल आर्ट में ब्लैक बेल्ट भी हासिल करेगा.” आतंकी अजहर मसूद ने कहा-“गैर-मुसलमानों को मुसलमान बनाओ, उन्हें जिहाद में शामिल करो. गैर-मुसलमानों को आमंत्रित करो, उनका धर्म परिवर्तन करो. उन्हें तलवार देकर मुजाहिद बनाओ.”
भारतीय सेना के खिलाफ जिहाद करने के लिए उकसाया
अपने 66 मिनट के संबोधन में आतंक के सरगना मसूद अजहर ने भारत के खिलाफ जमकर जहर उगला है और कश्मीर में भारतीय सेना के खिलाफ जिहाद करने के लिए समर्थन और पैसे जुटाने की बात कही है. मसूद अजहर ने कश्मीर में उग्रवाद बढ़ाने की कसम खाते हुए भारत को सीधे निशाना बनाया है.
मसूद ने अपने विजन की तुलना 2021 में काबुल पर तालिबान के कब्जे से की. बार-बार अपने भाषण में ये दिखाने की कोशिश की वो तालिबान के करीब है. उसने तालिबानी सरकार के गृहमंत्री सिराजुद्दीन हक्कानी के कश्मीर ड्रीम को लेकर भी दावा किया.
यही वजह है कि इस बात की रिपोर्ट भी सामने आई है कि मसूद अजहर ने ये भाषण अफगानिस्तान में दिया है. खबर तो यहां तक है कि बालाकोट एयर-स्ट्राइक के बाद से मसूद अजहर, अफगानिस्तान के किसी दूर-दराज के इलाके में छिपा था.
हक्कानी ग्रुप ने मसूद अजहर के दावे को किया खारिज
मसूद अजहर के अफगान तालिबान के प्रमुख नेता सिराजुद्दीन हक्कानी के साथ नजदीकियों के दावे के बाद हक्कानी ग्रुप ने प्रतिक्रिया दी है. हक्कानी ग्रुप ने अजहर के दावे को सिरे से खारिज कर दिया है. तालिबान के उप नेता सिराजुद्दीन हक्कानी ने कहा है कि उसे ऐसे किसी सपने की जानकारी नहीं है.
जैश ए मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर का वीडियो सामने आने से एक बात तो साफ हो गई है कि पाकिस्तान में मसूद अजहर खुलेआम घूम रहा है. उसपर कोई लगाम नहीं है. पाकिस्तान आतंकवाद खत्म करने का कितना भी दिखावा करे पर हकीकत पूरी दुनिया के सामने है.