दक्षिण कोरिया में मार्शल लॉ भले ही हटा दिया गया है लेकिन आने वाले दिनों में राजनीतिक संकट और गहरा सकता है. ऐसा इसलिए क्योंकि राष्ट्रपति यून सुक योल ने विपक्ष के महाभियोग का विरोध करने का फैसला किया है. योल ने संसद में सेना भेजने का फैसला रक्षा मंत्री पर डाल दिया है.
मार्शल लॉ वापस लेने के बाद योल के रक्षा मंत्री किम योंग ह्युन ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. इस्तीफे के दौरान योंग ने मंगलवार की रात देश में मार्शल लॉ लगाने और संसद परिसर में सेना को भेजने के निर्णय के लिए खुद जिम्मेदारी ली थी.
ऐसे में ये सवाल उठने लगा कि क्या योल को बचाने के लिए रक्षा मंत्री ने ये कदम उठाया है. क्योंकि विपक्ष ने संसद में जो महाभियोग पेश किया है, उसमें राष्ट्रपति के साथ-साथ रक्षा मंत्री को भी जिम्मेदार ठहराया है.
जानकारी के मुताबिक, राष्ट्रपति योल ने मार्शल लॉ लागू करने से पहले मंगलवार को एक हाई लेवल मीटिंग की थी. इस मीटिंग में रक्षा मंत्री ने राजनीतिक संकट से निपटने के लिए मार्शल लॉ लगाने की सलाह दी थी. मार्शल लॉ लगाने का प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री ने विरोध किया था. लेकिन योल ने अपने रक्षा मंत्री की सलाह मानी और कुछ घंटे बाद ही मार्शल लॉ लागू कर दिया.
संसद में विपक्ष द्वारा मार्शल लॉ के खिलाफ विपक्ष ने प्रस्ताव पास किया तो सेना बैरक में लौट गई. मार्शल लॉ के खिलाफ बड़ी तादाद में लोगों ने राजधानी सियोल में धरना-प्रदर्शन शुरू कर दिए. ऐसे में घबराए योल ने छह घंटे बाद ही मार्शल लॉ वापस ले लिया था. (दक्षिण कोरिया से मार्शल लॉ हटा, राष्ट्रपति के फैसले के खिलाफ पार्लियामेंट में वोटिंग, सेना बैरक लौटी)
योल अपना कार्यकाल जारी रखना चाहते हैं, यही वजह है कि उन्होंने अपने कैबिनेट में नया रक्षा मंत्री नियुक्त कर दिया है. दक्षिण कोरिया के रक्षा मंत्रालय की जिम्मेदारी अब एक पूर्व फॉर-स्टार जनरल चोई ब्युंग ह्युक को दी गई है. ह्युक, फिलहाल सऊदी अरब में दक्षिण कोरिया के राजदूत के पद पर तैनात हैं.
योल के करीबी लोगों का कहना है कि राष्ट्रपति महाभियोग के खिलाफ लड़ने जा रहे हैं. संसद में महाभियोग प्रस्ताव पास होने के बाद दक्षिण कोरिया की सुप्रीम कोर्ट में मामला जाएगा. योल, क्योंकि राष्ट्रपति बनने से पहले सरकारी एडवोकेट के पद पर तैनात थे, ऐसे में महाभियोग का केस लड़ने के लिए तैयार हैं. (बीवी के Dior पर्स के लिए मार्शल-लॉ, दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति बुरे फंसे)
Breaking News
Classified
Conflict
DMZ
Reports
Martial Law हटा लेकिन राष्ट्रपति जमे, दक्षिण कोरिया के रक्षा मंत्री ने ली जिम्मेदारी
- by Neeraj Rajput
- December 5, 2024
- Less than a minute
- 3 weeks ago