Breaking News Conflict Geopolitics Islamic Terrorism Middle East Reports

Syria crisis: रशियन फोर्सेज पर सस्पेंस जारी

सीरिया में रूस ने विद्रोही गुट एचटीएस से सीधे संपर्क कर उन अटकलों पर लगाम लगा दी है, जिसमें कहा जा रहा था कि सीरिया से रूसी सैनिकों की वापसी की जा रही है. दरअसल सीरिया के लताकिया में रूसी एयर बेस खमीमिम पर दो एएन 124 हैवी मिलिट्री ट्रांसपोर्ट प्लेन देखे जाने के बाद सवाल उठ रहे हैं कि क्या रूसी सैनिक राष्ट्रपति असद के जाने के बाद सीरिया से रवाना हो रहे हैं या सीरिया में अपनी पैठ को मजबूत कर रहे हैं.

13 दिसंबर को ओपन सोर्स इंटेलिजेस से जारी की गई सैटेलाइट इमेज के बाद आशंका जताई जा रही है कि रूस, सीरिया में अपने सैनिकों की मौजूदगी कम कर रहा है. वहीं ये भी कहा जा रहा है कि रूस अपने सैनिकों को सीरिया में एक जगह से दूसरी जगह भी शिफ्ट कर सकता है.

रूस के उप विदेश मंत्री ने इन कयासों पर हालांकि विराम लगा दिया है. रूसी उप विदेश मंत्री ने कहा है कि “सीरिया में रूसी ठिकाने अभी भी वहीं हैं, जो सीरियाई क्षेत्र में थे.” उप विदेश मंत्री ने विद्रोही संगठन एचटीएस के साथ डायरेक्ट बातचीत की बात भी कही है.” क्रेमलिन प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव ने भी कहा कि “मॉस्को ने सीरिया के नए नेतृत्व के साथ संपर्क बनाए रखा है.”

सीरिया में नेवल और एयर बेस खाली कर रहा रूस ?

सीरिया में (पूर्व) राष्ट्रपति बशर अल असद ने आतंकी संगठन अलकायदा और आईएसएस के साथ ही विद्रोही संगठनों के खिलाफ कार्रवाई के लिए रूस को एयरबेस और नेवल बेस बनाने की इजाजत दी थी. सीरिया की सत्ता पर विद्रोही गुटों के कब्जे के बाद रूस के हवाई और नौसैनिक अड्डों की सुरक्षा पर खतरा मंडरा रहा है. ऐसे में सैटेलाइट तस्वीरों के जरिए ये प्रचार किया जा रहा है कि रूसी सेना तेजी से सीरिया को छोड़ रही है.

यूएस नेवल इंस्टीट्यूट की रिपोर्ट के मुताबिक, टार्टस नौसैनिक अड्डे की सैटेलाइट तस्वीरों से पता चलता है कि रूसी नौसेना के जहाजों ने वापसी के लिए सीरिया के तट पर मौजूद है. रूसी नौसेना के तीन गाइडेड-मिसाइल फ्रिगेट और कम से कम दो फ्रिगेट जहाज 5 दिसंबर को टार्टस में बंदरगाह पर थे. पर अब  उन जहाजों ने बंदरगाह छोड़ दिया है. 

लताकिया एयरबेस पर देखे गए हैवी मिलिट्री ट्रांसपोर्ट प्लेन 

सीरिया का लताकिया एयरबेस भी रूस मिलिट्री के अंतर्गत है. अब सैटेलाइट तस्वीरों में खुलासा हुआ है कि लताकिया एयरबेस पर दो हैवी मिलिट्री ट्रांसपोर्ट प्लेन देखे गए है. तस्वीरों से ये दावा किया गया है कि ये विमान उड़ान की तैयार कर रहे हैं, जिसका मतलब कार्गो लोड करने के लिए तैयार माना जा रहा है. फुटेज में एक अटैक हेलीकॉप्टर और एस 400 एयर डिफेंस सिस्टम को पैक किए जाने का दावा किया गया है. 

सीरिया में अभी वहीं है रूसी सैन्य ठिकाने: रूसी उप विदेश मंत्री 

रूस के उप विदेश मंत्री मिखाइल बोगदानोव ने पत्रकारों से बातचीत में कहा है कि “रूस हयात तहरीर अल शाम (एचटीएस) के साथ संपर्क रचनात्मक तरीके से आगे बढ़ रहा है.” मास्को ने इस बात की भी उम्मीद जताई है कि “समूह सीरिया के भीतर व्यवस्था बनाए रखने और राजनयिकों और दूसरे विदेशियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के अपने वादों को पूरा करेगा. उप विदेश मंत्री मिखाइल बोगदानोव ने कहा रूस, सीरिया के अंदर अपने सैन्य ठिकानों को बनाए रखने का लक्ष्य बना रहा है. रूस ने सीरिया के हयात तहरीर अल शाम विद्रोही समूह के साथ सीधा संपर्क स्थापित किया है.” (https://x.com/Intel_Slava/status/1867784740956217500)

गौरतलब है कि सीरिया में रूस के दो बेस हैं. टार्टस नेवल बेस और लताकिया. लताकिया एयरबेस से ही राष्ट्रपति असद मॉस्को के लिए परिवार के साथ सुरक्षित तरीके भागे थे. जबकि टार्टस से अफ्रीका में मौजूद रशियन फोर्सेज के रसद इत्यादि की सप्लाई के लिए इस्तेमाल किया जाता है.

editor
India's premier platform for defence, security, conflict, strategic affairs and geopolitics.