पिछले तीन साल से चल रही जंग के चलते पूरा यूक्रेन मलबे में तब्दील हो गया है. ऐसे में रूस-यूक्रेन युद्ध को जल्द खत्म किया जाए ताकि नरसंहार को रोका जाए. ये कहना है अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का.
ट्रंप ने शपथ ग्रहण से पहले एक बार फिर रूस-यूक्रेन युद्ध को रुकवा देने का दावा किया है.
डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को कहा कि वो मॉस्को के आक्रमण से शुरू हुए युद्ध को समाप्त करने के प्रयास में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की से बात करेंगे.
डोनाल्ड ट्रंप ने अपने चुनावी अभियान के दौरान जेलेंस्की को अरबों डॉलर की मदद पर सवाल खड़े किए थे. चुनाव प्रचार के दौरान ट्रंप ने ये भी कहा था कि वो सिर्फ 24 घंटे में युद्ध रुकवा सकते हैं.
शपथ ग्रहण से 1 महीने पहले युद्ध पर क्या बोले ट्रंप?
ट्रंप ने व्हाइट हाउस में अपनी वापसी से पहले यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की का जिक्र करते हुए कहा कि “हम राष्ट्रपति पुतिन से बात करेंगे, और हम प्रतिनिधियों, जेलेंस्की और यूक्रेन के प्रतिनिधियों से बात करेंगे. हमें इसे रोकना होगा, यह नरसंहार है.”
न्यूयॉर्क के एक रियल एस्टेट डेवलपर के तौर पर अपने अनुभव का हवाला देते हुए ट्रंप ने कहा , युद्ध ने शहरों को बर्बाद कर दिया है, वहां एक भी इमारत खड़ी नहीं है. यह सिर्फ़ मलबा है. ठीक वैसे ही जैसे जब मैं मैनहट्टन में एक इमारत गिराता हूँ, जो वास्तव में और भी बुरा है, क्योंकि हम इमारत को चरणबद्ध तरीके से गिराते हैं. पर वहां बिल्डिंग्स पैनकेक की तरह चपटी हो गई हैं”
ट्रंप से बात करने के लिए इच्छुक हैं पुतिन
अमेरिका में ट्रंप के राष्ट्रपति बनने से रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने भी बातचीत की इच्छा जताई है, पुतिन ने कहा था कि “ट्रंप की रणनीति देखेंगे, हम बात कर सकते हैं.”