Breaking News Geopolitics Indo-Pacific Reports

Expose परमाणु पनडुब्बी, चीन की ताइवान को खुली चेतावनी

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की तरह ही चीन ने परमाणु पनडुब्बी के जरिए अमेरिका के सहयोगी ताइवान को डराने की कोशिश की है. ताइवान के राष्ट्रपति के विदेशी दौरे से आगबबूला चीन ने न्यूक्लियर सबमरीन की खुले हैच के साथ तस्वीरें सार्वजनिक की हैं.

दावा किया जा रहा है कि चीन की परमाणु पनडुब्बी के खुले हैच के साथ तस्वीरें उस वक्त ली गई हैं, जब यह सबमरीन विवादित दक्षिण चीन सागर में एक अंडरग्राउंड नेवल फैसिलिटी (स्टेशन) पर खड़ी थी. खुले हैच के साथ परमाणु पनडुब्बी की तस्वीरों पर चीन का कोई जवाब नहीं है लेकिन साउथ चायना सी के हैनान द्वीप पर लोंगपो नौसेना बेस के घाट पर एक पनडुब्बी को डॉक करते हुए देखा गया, जिसमें कम से कम चार मिसाइल हैच बंद नहीं थे.

क्यों खुले थे मिसाइल हैच टाइप 094 पनडुब्बी के 

चीन की परमाणु पनडुब्बी की पहचान चीनी टाइप 094 परमाणु-संचालित बैलिस्टिक मिसाइल पनडुब्बी के तौर पर की गई है. ये पनडुब्बी परमाणु हमलों के लिए 12 लंबी दूरी की मिसाइलों को ले जाने में सक्षम है.

लोंगपो को चीन के टाइप 094 पनडुब्बियों के बेड़े का बेस माना जाता है. इसमें 12 पनडुब्बियों के लिए छह 754-फुट लंबे प्लेटफॉर्म बनाए गए हैं. चीन ने परमाणु पनडुब्बियों की सुरक्षा के लिए अंडरग्राउंड बेस बनाए हैं. अंडरग्राउंड बेस होने के कारण न्यूक्लियर सबमरीन दुश्मनों की नजर में नहीं आते हैं. हर तरह के अटैक से बचाया जा सकता है. 

ताइवान के खिलाफ चीन का शक्ति प्रदर्शन

हैच खुले हुए सबमरीन की तस्वीरों को लेकर कहा जा रहा है कि चीन ने जानबूझकर ताइवान और उसके सहयोगी अमेरिका पर दबाव बनाने के लिए ऐसे तस्वीर रिलीज की है. आए दिन ताइवान को घेरकर चीन युद्धाभ्यास के नाम पर डरा रहा है. 

ताइवान एक स्वशासित द्वीप है और चीन दावा करता है कि ताइवान उसका क्षेत्र है. चीन ने ताइवान के आसपास के समुद्री और हवाई क्षेत्र में अपनी मौजूदगी बढ़ाई है तो ताइवान, अपने सहयोगी अमेरिका के कारण चीन से आंखे मिलाकर उसका मुकाबला करने के लिए तैयार है. 

न्यूक्लियर सबमरीन के चलते चीन को झेलनी पड़ी थी शर्मिंदगी

इसी साल चीन की न्यूक्लियर एनर्जी से चलने वाली अटैक सबमरीन डूब गई थी. चीन की नई प्रथम श्रेणी की परमाणु ऊर्जा से चलने वाली हमलावर पनडुब्बी मई और जून के बीच एक डॉकयार्ड के पास डूब गई थी. चीन ने सबमरीन डूबने की जानकारी छिपा ली थी.

अमेरिका ने एक सेटेलाइट इमेज के जरिए सितंबर महीने में खुलासा किया था कि चीन की न्यूक्लियर एनर्जी वाली सबमरीन डूब गई है. जो सबमरीन डूबी थी वो पनडुब्बी झाओ क्लास की थी. अमेरिका ने सबमरीन डूबने पर चीन का मजाक भी उड़ाया था. (चीन की परमाणु पनडुब्बी डूबी, सैटेलाइट इमेज से खुलासा)