जम्मू-कश्मीर में हिजबुल मुजाहिदीन के आखिरी कमांडर और बुरहान वानी के साथी फारूक नाली को मार गिराया गया है. कुलगाम में तकरीबन 10 घंटे तक चले एनकाउंटर के दौरान फारूक नाली समेत पांच आतंकियों को ढेर किया गया है.
एनकाउंटर के दौरान सबसे बड़ा खुलासा ये हुआ है कि मारे गए आतंकियो के पास से हिजबुल मुजाहिद्दीन द्वारा बनाए गए पहचान पत्र (आई-कार्ड) बरामद किए गए हैं. वैसे पहचान पत्र जैसे किसी कॉर्पोरेट कंपनी के कर्मचारियों के लिए बनाया जाते हैं.
कुलगाम में मारा गया बुरहान वानी की आखिरी साथी
फारूक नाली ए प्लस श्रेणी का खूंखार आतंकी था, जिसके ऊपर 10 लाख का इनाम था. फारूक नाली बुरहान के समूह के 14 कमांडरों में से बचा एकमात्र कमांडर था, जिसने बुरहान के मारे जाने के बाद हिजबुल मुजाहिदीन को घाटी में जिंदा रखा हुआ था.
फारुक नाली के साथ और 4 और आतंकियों को मारा गया है. मारे गए आतंकी कई आतंकी और आपराधिक वारदातों को अंजाम दे चुके हैं. फारूक नाली पर सुरक्षा बलों पर हमला, टारगेट किलिंग और नए युवाओं को हिजबुल में शामिल करने का आरोप था.
हिजबुल ने आतंकियों को बांट रखे थे आई कार्ड
मारे गए आतंकियों के पास से एक कॉर्पोरेट कंपनी के तरीके से आईकार्ड बरामद हुए हैं. उन आई कार्ड को देखकर एकबारगी तो यकीन ही ना हो कि ये कोई आतंकी संगठन का कार्ड है. पहचान पत्र में बकायदा आतंकियों की फोटो, आतंकी संगठन का लोगो, डेट ऑफ बर्थ आदि लिखा हुआ है. साथ ही आई कार्ड पर मुहर भी लगाई गई थी.
अभी तक मारे गए आतंकियों के पास से हथियार,गोला बारूद, खाने के सामान और नक्शा आदि बरामद होता था. पर इन आतंकियों के पास से हथियारों के अलावा आई कार्ड भी मिला है, जिससे सुरक्षाबल भी हैरान हैं.
कुलगाम में आतंकियों के छिपे होने की मिली थी सूचना
बुधवार देर रात कुलगाम जिले के कद्देर में आतंकियों की मौजूदगी की सूचना इंटेलिजेंस ने दी थी. इसके बाद भारतीय सेना की राष्ट्रीय राइफल यूनिट, जम्मू-कश्मीर पुलिस और सीआरपीएफ ने संयुक्त ऑपरेशन शुरु किया था. ड्रोन से भी आतंकियों पर नजर रखी जा रही थी. आतंकियों के घेरे जाने के बाद फायरिंग शुरु हो गई.
तकरीबन 10 घंटे के एनकाउंटर के बाद आतंकी मारे गए. मारे गए आतंकियों की पहचान ए प्लस प्लस कैटेगरी के फारूक नाली, ए प्लस कटैगरी का मुश्ताक इट्टो, बी कटैगरी का आदिल हजाम, कैटगरी ए का इरफान लोन, कैटगरी सी के आतंकी यासिर भट के तौर पर हुई है. वहीं एनकाउंटर के दौरान दो जवान भी घायल हुए है.