Breaking News Geopolitics Reports

मोदी के साथ चाय पीना पसंद: पुतिन

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को एक बार फिर अपना बहुत अच्छा मित्र बताया है और विदेश मंत्री एस जयशंकर की रणनीति की तारीफ की है. पुतिन ने खासतौर से पीएम मोदी के साथ चाय पीना पसंद बताया है.

पुतिन ने कहा कि “एशिया में रूस के चीन और भारत से दोस्ताना संबंध है. खासतौर से भारतीय पीएम नरेंद्र मोदी के साथ मेरे बहुत अच्छे संबंध है.” 

गौरतलब है कि व्लादिमीर पुतिन की भारत यात्रा जल्द प्रस्तावित है. अगले साल जनवरी में पुतिन भारत का दौरा कर सकते हैं. पर तारीख के बारे में अब तक कोई जानकारी साझा नहीं की गई है.

गुरुवार को अपने वार्षिक संवाददाता सम्मेलन में पुतिन ने ट्रंप समेत तमाम वैश्विक नेताओं के बारे में बातें की. साथ ही खुलासा किया कि पिछले चार साल से ट्रंप और उनके बीच कोई बातचीत नहीं हुई है.

जब पुतिन से पत्रकार ने पूछा, जीवित और मृत में किसके साथ चाय पीना पसंद करेंगे?

पुतिन ने अपनी पसंद बताते हुए कहा कि वो जर्मनी के पूर्व चांसलर हेल्मुट कोहल, फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति जैक शिराक और इटली के पूर्व प्रधानमंत्री सिल्वियो बर्लुस्कोनी के साथ चाय पीना पसंद करेंगे.

इसके अलावा पुतिन ने पीएम मोदी और शी जिनपिंग का भी नाम लिया. व्लादिमीर पुतिन ने पीएम मोदी का जिक्र करते हुए कहा, “मेरे और पीएम मोदी के मधुर संबंध हैं. भारत और रूस के बीच गहरे और मजबूत संबंध हैं.” (https://x.com/solodovdmitry/status/1810386110314590607?s=46)

पुतिन ने कहा, “भारतीय प्रधानमंत्री और उनकी सरकार इंडिया-फर्स्ट नीति के लिए प्रतिबद्ध है. हमारा मानना है कि भारत में निवेश लाभदायक है.”

पुतिन ने ये भी कहा कि आज भारत, अमेरिका और चीन ऐसे देश हैं जिनकी अर्थव्यवस्था रूस से बेहतर है.

पुतिन ने एक बार फिर की विदेश मंत्री जयशंकर की तारीफ

ब्रिक्स पर बात करते हुए पुतिन ने भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर की तारीफ की. पुतिन ने कहा, “भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने सही कहा था, ब्रिक्स एंटी वेस्टर्न नहीं है, यह सिर्फ वेस्टर्न नहीं है, यानी ब्रिक्स पश्चिम विरोधी नहीं, गैर पश्चिमी संगठन है.”

पुतिन ने कहा, “हम किसी के खिलाफ काम नहीं कर रहे हैं. हम अपने हितों और संगठन के सदस्यों के लिए काम कर रहे हैं. हम किसी भी तरह की प्रतिकूल कहानी गढ़ने की कोशिश नहीं कर रहे हैं.” (रूस से चला आईएनएस तुशील, पहली समुद्री-यात्रा में ही दिखाएगा रण-कौशल)

ट्रंप से बात करने के लिए तैयार, चार साल से नहीं हुई बात: पुतिन 

पुतिन से इस बाबत सवाल पूछा गया कि क्या वो अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात करेंगे और कब करेंगे? इस पर पुतिन ने कहा, “मेरी चार साल से डोनाल्‍ड ट्रंप के साथ कोई बातचीत नहीं हुई है. लेकिन मैं उनके साथ संभावित बातचीत के ल‍िए पूरी तरह तैयार हूं. पर हम कब मिलेंगे, ये बता नहीं सकता. अगर ट्रंप चाहें तो बैठक करने के लिए तैयार हूं. मैं बैठक के लिए किसी भी समय तैयार हूं.” 

कमजोर स्थिति वाले रूस पर अमेरिकी पत्रकार के सवाल पर भड़के पुतिन

अमेर‍िका के एक पत्रकार ने अपने सवाल में जब ये पूछा कि क्या ट्रंप के साथ आपकी बातचीत तब होगी, जब रूस कमजोर पोजीशन में होगा? सवाल सुनकर पुतिन ने पत्रकार को जवाब देते हुए कहा, “अमेर‍िका में बैठे आप जैसे लोग चाहते हैं कि रूस कमजोर स्थिति में रहे. लेकिन मेरा मानना है क‍ि रूस पिछले दो तीन सालों में बहुत ज्यादा मजबूत हो गया है. हम पहले से ही क‍िसी पर निर्भर नहीं है.”



 





 

 



 

editor
India's premier platform for defence, security, conflict, strategic affairs and geopolitics.