Breaking News Geopolitics Middle East Military History War

अरबी भाषा में ट्रांसलेट की रामायण महाभारत, कुवैत में मोदी को भेंट

कुवैत पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत बेहद ही खास अंदाज में किया गया है. पीएम मोदी को अरबी में लिखी गई रामायण और महाभारत भेंट की गई तो 101 वर्षीय पूर्व आईएफएस अधिकारी मंगल सेन हांडा ने भी मुलाकात की. ये वही आईएफएस अफसर हैं, जिनकी नवासी श्रेया जुनेजा ने सोशल मीडिया पर पीएम मोदी से आग्रह किया था कि वो कुवैत में नाना से मिलें.

पीएम मोदी की कुवैत यात्रा किसी भी भारतीय प्रधानमंत्री की 43 सालों के बाद पहली यात्रा है. मोदी से पहले वर्ष 1981 में तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने खाड़ी देश की यात्रा की थी.

कुवैत में दिल मिले, नवासी के निवेदन पर नाना से मिले पीएम मोदी

पीएम मोदी के कुवैत पहुंचने पर एक तस्वीर ने हर किसी का ध्यान खींचा. 101 वर्षीय पूर्व आईएफएस अधिकारी मंगल सेन हांडा से पीएम मोदी ने मुलाकात की. पीएम मोदी ने उनसे हाथ मिलाया और उनका हालचाल पूछा. पीएम मोदी से मुलाकात से पहले हांडा पीएम मोदी के स्वागत में ताली बजाते दिखे. इस दौरान मंगल सेन हांडा भावुक दिखे. आसपास के लोगों ने वंदेमातरम के नारे लगाए. 

श्रेया जुनेजा ने पीएम से किया था खास निवेदन

पीएम मोदी के कुवैत दौरे से पहले पूर्व आईएफएस अधिकारी की नवासी श्रेया जुनेजा ने पीएम मोदी को एक्स पर पोस्ट करके निवेदन किया था कि पीएम मोदी अपने कुवैत दौरे पर नाना से जरूर मिलें क्योंकि उनके नाना पीएम मोदी के बहुत बड़े प्रशंसक है. जैसे ही श्रेया जुनेजा ने एक्स पर पोस्ट लिखी तो पीएम मोदी ने रिप्लाई करते हुए कहा- कि बिल्कुल! मैं आज कुवैत में मंगल सिंह हांडा जी से मिलने के लिए उत्सुक हूं. 

मोदी ने नेतृत्व में भारत को बढ़ते देखने से जीना सार्थक रहा- मंगल सेन हांडा

इससे पहले भी पीएम मोदी ने मंगल सेन हांडा को उनके 100वें जन्मदिन की बधाई देते हुए उनके राजनयिक योगदान की प्रशंसा की थी तो रिप्लाई में मंगल सेन हांडा ने लिखा था कि पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत को बढ़ते हुए देखना और आगे बढ़ते रहना, 100 साल तक जीना सार्थक रहा. (https://x.com/narendramodi/status/1870455357124071613)

अरबी भाषा की रामायण और महाभारत मिली भेंट

कुवैती अमीर शेख मेशाल अल-अहमद अल-जबर अल-सबा के निमंत्रण पर पीएम मोदी पर कुवैत के दौरे पर पहुंचे हैं. कुवैत पहुंचने पर पीएम मोदी को अरबी भाषा में लिखी और प्रकाशित महाभारत और रामायण उपहार में भेंट की गई. (https://x.com/narendramodi/status/1870449554216419438)

अरबी भाषा में प्रकाशित रामायण और महाभारत पुस्तक के प्रकाशक अब्दुल लतीफ अलनेसेफ और अरबी भाषा में रामायण और महाभारत के अनुवादक (ट्रांसलेटर) अब्दुल्ला बैरन ने पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. 

इस दौरान पीएम मोदी ने रामायण और महाभारत दोनों पुस्तकों पर हस्ताक्षर किए. मोदी ने दोनों अनुवादकों की तारीफ करते हुए कहा कि “आपने महान कार्य किया है.”

पीएम मोदी से मुलाकात के बाद पुस्तक के प्रकाशक अब्दुल लतीफ अलनेसेफ कहा, “मैं बहुत खुश हूं, यह मेरे लिए सम्मान की बात है. पीएम मोदी इससे बहुत खुश है. ये किताबें बहुत महत्वपूर्ण हैं.” अलनेसेफ ने कहा कि “यह उनके जीवन के लिए अमूल्य क्षण हैं, जो सदैव उनके साथ रहेंगे.” (पीएम मोदी पहुंचे कुवैत, Gulf War हुआ था 34 साल पहले)
 

 

 

 

editor
India's premier platform for defence, security, conflict, strategic affairs and geopolitics.