गृह-युद्ध झेल रहे पश्चिम एशियाई देश सीरिया में टैंक पर सजी एक सब्जी की दुकान का वीडियो जबरदस्त वायरल है. इसी महीने के शुरुआत में सीरिया में कट्टरपंथी विद्रोहियों ने (पूर्व) राष्ट्रपति बशर अल असद को देश छोड़कर रूस भागने के लिए मजबूर कर दिया था, जिसके बाद से पूरे देश में अशांति और हिंसा फैली हुई थी.
असद के देश छोड़कर भागने के बाद से अमेरिका और इजरायल, सीरिया में मिलिट्री बेस और आतंकी संगठनों के ठिकानों को तबाह कर रहे थे. साथ ही तुर्की भी कुर्द बहुल इलाकों में हमले कर रहा था. लेकिन टैंक पर सजी सब्जी की दुकान देखकर ऐसा लगता है कि सीरिया में शांति लौट रही है.
वीडियो में एक शहर के चौराहे पर खड़े टैंक (टी-55) पर एक सब्जी-विक्रेता, फल और सब्जियां लगा रहा है. टैंक के बैरल पर केले का गुच्छा टंगा है. पैसे गिनते हुए दुकानदार भी दिखाई पड़ रहा है, जिसे देखकर ऐसा लगता है कि उसकी दुकान चल निकली है. (https://x.com/FinalAssault23/status/1870810575795843520)
हालांकि, ये साफ नहीं है कि टैंक पर सब्जी की ये दुकान सीरिया की राजधानी दमिश्क की है या फिर किसी अन्य शहर की.
अमेरिकी ने जोलानी के सर से हटाया ईनाम
दरअसल, शुक्रवार को ही अमेरिका ने सत्तारूढ़ विद्रोही संगठन हयात तहरीर अल शाम (एचटीएस) के मुखिया अबू मोहम्मद अल जोलानी (उर्फ गोलानी) के सर से 10 मिलियन डॉलर का ईनाम हटाने की घोषणा की थी.
जोलानी के सर से इनाम इसलिए हटाया गया क्योंकि शुक्रवार को ही अमेरिकी उप-विदेश मंत्री बारबारा लीफ एक प्रतिनिधिमंडल के साथ दमिश्क में जोलानी से मिलने पहुंची थी. माना जा रहा है कि जोलानी से बैठक में सीरिया में शांति बहाली पर चर्चा हुई है.
बारबारा ने जोलानी से सीरिया के ईसाई और दूसरे अल्पसंख्यक समुदाय की सुरक्षा का भरोसा लिया है. जिसके चलते ही जोलानी के सर से गिरफ्तारी का ईनाम हटा दिया गया.
ऐसे में माना जा सकता है कि एचटीएस को अमेरिकी प्रशासन से मान्यता मिल सकती है. वही कुछ दिन पहले ही अमेरिकी विदेश सचिव एंटनी ब्लिंकन भी टर्की के दौरे पर गए थे. (असद की इजरायल से सीक्रेट डील, सीरिया हुआ तबाह)
गोलन हाईट्स पर कब्जा करने के बाद इजरायल हुआ शांत
इजरायल ने भी सीरिया से सटे गोलन हाइट्स पर कब्जा जमा लिया है और सीरिया के सभी सैन्य ठिकानों को तबाह कर दिया है. इजरायल ने ऐसा इसलिए किया ताकि विद्रोही संगठन सीरिया (असद) के हथियारों से हमला न कर सके.
इजरायली सैन्य कार्रवाई के बाद जोलानी ने भी दबी जुबान में इजरायल पर हमला ना करने की बात कही है. ऐसे में आतंकी संगठन आईएस और अलकायदा को छोड़ दे तो सीरिया में शांति-फॉर्मूला लगभग तैयार है.
यही वजह है कि जोलानी को सीरिया के टैंक और हथियारों की खास जरूरत नहीं है. शायद यही कारण है कि असद के टैंक पर अब सब्जी की दुकान खुल गई है और बच्चे भी टैंक पर खड़े होकर फोटो खिंचवा रहे हैं. (नेतन्याहू ने पार किया बफर जोन, सीरिया में जलजला)