कनाडा में खालिस्तानी आतंकियों के पनाह देने की खबरें तो आपने अक्सर सुनी होंगी पर ऐसा पहली बार हुआ है कि भारतीय मूल का ब्रिटिश सैनिक भारत-विरोधी साजिश में शामिल पाया जाए. सोमवार को उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में पुलिस एनकाउंटर में ढेर किए गए तीन खालिस्तानी आतंकियों के तार रॉयल ब्रिटिश आर्मी के इस सैनिक से जुड़े पाए गए हैं. खुद पंजाब पुलिस ने इस साजिश का पर्दाफाश किया है.
खालिस्तानियों से नाता रखने वाले ब्रिटिश सैनिक ने पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई और अपने साथियों के साथ मिलकर रची थी भारत की दहलाने की साजिश.
पीलीभीत में हुए खालिस्तानी जिंदा फोर्स (केजेडएफ) के आतंकियों के तार ब्रिटिश सेना के इस सैनिक और ग्रीस में रहने वाले शख्स से जुड़े भी पाए गए हैं. केजेडएफ के तीन आतंकियों को ब्रिटिश और ग्रीस से संचालित किया जा रहा था. ये खुलासा सुरक्षा एजेंसियों के लिए देश की आतंरिक सुरक्षा के लिए बड़ी चिंता के तौर पर देखा जा रहा है. पंजाब पुलिस के मुताबिक अब जांच एजेंसियों के माध्यम से ब्रिटिश एजेंसियों के साथ ये मामला साझा किया जाएगा.
कौन है ये ब्रिटिश सेना का बागी
पंजाब के डीजीपी गौरव यादा के मुताबिक, “ये ग्रुप ब्रिटेन सेना में काम करने वाला जगजीत सिंह नियंत्रित करता था. बताया जा रहा है कि जगजीत सिंह पंजाब पुलिस के रडार पर है. वह ब्रिटिश सेना का हिस्सा है और उसकी तैनाती अफगानिस्तान में भी रह चुकी है. लेकिन केजेडएफ में जगजीत सिंह ने अपनी पहचान ‘फतह सिंह बग्गी’ के तौर पर दे रखी है.”
जानकारी के मुताबिक, जगजीत सिंह लगभग 10 साल पहले स्टूडेंट वीजा पर यूके गया था और एक सैनिक के रूप में ब्रिटिश सेना में भर्ती होने से पहले सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग में डिग्री पूरी की थी. बताया जा रहा है कि ट्रेनिंग पूरी करने के बाद वह ब्रिटिश सेना में शामिल हो गए. उन्हें जल्द ही अफगानिस्तान में तैनाती पर भेज दिया गया. इस वक्त वो सेना में काम कर रहा है या नहीं, इसके बारे में पता किया जा रहा है. (https://x.com/DGPPunjabPolice/status/1871073739724755058)
परिवार भारतीय सेना में और बेटा भारत विरोधी गतिविधियों में
पुलिस के मुताबिक, जगजीत सिंह के परिवार के कई सदस्य भारतीय सेना में रह चुके हैं. जगजीत के दादा, पिता और भाई सहित कई रिश्तेदारों ने भारतीय सेना में सेवा की है. जगजीत सिंह के दादा भारतीय सेना में कार्यरत थे, जबकि उनके पिता सूबेदार के पद से सेवानिवृत्त हुए थे. बताया जाता है कि उनके भाई ने भी भारतीय सेना में सिख रेजिमेंट में सेवा की थी.
कौन है खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स का चीफ?
पंजाब के डीजीपी के मुताबिक खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स को ग्रीस में रहने वाला जसविंदर सिंह मन्नू संचालित करता है. खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स को नियंत्रित करने वालों में रणजीत सिंह नीता और जसविंदर सिंह मन्नू के अलावा ब्रिटेन में रहने वाला जगजीत सिंह उर्फ फतह सिंह हैं.
सुरक्षा एजेंसियां चौकन्नी
पीलीभीत में हुए खालिस्तानी जिंदा फोर्स के आतंकियों के एनकाउंटर के बाद साफ है कि पंजाब में एक बार फिर खालिस्तानी आतंकियों को खड़ा करने की कोशिश की जा रही है. विदेश में बैठे खालिस्तानी आतंकी युवाओं का ब्रेनवॉश करके भारत विरोधी गतिविधियों में शामिल कर रहे हैं. विदेश में बैठे आतंकी युवाओं के हाथ में बंदूक थाम कर खालिस्तान की मांग करके जहर घोलते हैं और भारत विरोधी काम करवाते हैं. (मिनी-खालिस्तान बनाने की साजिश, योगी की पुलिस ने की नाकाम)