पाकिस्तान और अफगानिस्तान में बढ़ गया है तनाव. मंगलवार देर रात पाकिस्तानी लड़ाकू विमानों ने अफगानिस्तान में एयरस्ट्राइक की है, जिसमें 15 लोगों की मौत हो गई है. मृतकों में बच्चे भी हैं.
पाकिस्तान के एक्शन के बाद तालिबान के रक्षा मंत्रालय ने जवाबी कार्रवाई का ऐलान किया है.
अफगानिस्तान में पाकिस्तान ने की बमबारी
मंगलवार देर रात अफगानिस्तान के बरमल जिले में पाकिस्तान ने लड़ाकू विमानों से बमबारी की है. 24 दिसंबर की रात को हुए इन हवाई हमलों में लमान समेत सात गांवों को निशाना बनाया गया, जहां एक ही परिवार के पांच सदस्य मारे गए.
पाकिस्तान के एयरस्ट्राइक में 15 लोगों की मौत हुई है, जिसमें महिलाएं और बच्चे शामिल हैं. मौके पर राहत बचाव कार्य शुरु किया गया है. एयर स्ट्राइक के बाद क्षेत्र में तनाव और बढ़ गया है. (https://x.com/osintexperts/status/1871629031613018325?s=46)
पाकिस्तान पर करेंगे जवाबी कार्रवाई: अफगानिस्तान
पाकिस्तानी एयरस्ट्राइक की तालिबान शासन ने कड़ी निंदा की है. तालिबान रक्षा मंत्रालय ने बयान जारी करते हुए पाकिस्तान पर पलटवार करने की कसम खाई है.
तालिबानी रक्षा मंत्रालय ने दावा किया है जिन टारगेट्स पर पाकिस्तान ने अटैक किया है, वहां वजीरिस्तानी शरणार्थी थे और कई वजीरिस्तानी शरणार्थियों की मौत हुई है. अफगानिस्तान को अपनी भूमि और संप्रभुता की रक्षा करने का पूरा अधिकार है.
तालिबान के रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता इनायतुल्ला ख्वारजमी ने ‘एक्स’ पोस्ट में लिखा है कि पाकिस्तानी एयरस्ट्राइक में शरणार्थी मारे गए हैं.
पाकिस्तान ने अबतक नहीं ली है जिम्मेदारी
पाकिस्तानी अधिकारियों ने आधिकारिक तौर पर हवाई हमले की पुष्टि नहीं की है, लेकिन बताया जा रहा है कि पाकिस्तानी वायुसेना ने पाक-अफगानिस्तान की सीमा पर तालिबान के ठिकानों को टारगेट किया था.
पाकिस्तान लगातार ये आरोप लगा रहा है कि टीटीपी (तहरीक ए तालिबान पाकिस्तान) के कई कमांडर और लड़ाके अफगानिस्तान भाग गए हैं, जहां उन्हें तालिबान द्वारा संरक्षित किया जा रहा है.
दरअसल पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा इलाके में हाल के दिनों में आतंकी वारदातें बढ़ी हैं. पाकिस्तानी सेना और पुलिसकर्मियों को टारगेट करके कई आतंकी वारदातों को अंजाम दिया गया है. पिछले सप्ताह एक सैन्य चौकी पर अटैक करके आतंकियों ने 16 सैनिकों को मार गिराया था और मशीनगन आदि लूट लिए थे.
18 दिसंबर को भी 11 पाकिस्तानी सैनिकों को मारा गया था. जिसके बाद पाकिस्तान ने तालिबान पर टीटीपी के आतंकियों को शरण देने का आरोप लगाया है.