Alert Breaking News Reports

चेचन्या जा रहा विमान कज़ाखिस्तान में क्रैश, 42 की मौत

कज़ाखिस्तान में एक बड़ा विमान हादसा हुआ है. अजरबैजान के बाकू से रूस के चेचन्या जा रहा विमान कैस्पियन सागर के पास हादसे का शिकार हो गया. उड़ान के दौरान एक ओर से झुका दिखाई दे रहा विमान नीचे गिर गया और देखते ही देखते आग के गोले में तब्दील हो गया. इस दर्दनाक हादसे के दौरान प्लेन में क्रू मेंबर समेत 67 यात्री बैठे थे. कजाकिस्तान सरकार का दावा है कि हादसे में 42 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 25 लोगों को बचा लिया गया है.

प्लेन हादसा का वीडियो आया सामने

प्लेन क्रैश का वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में दिखाया गया है कि विमान तेजी से ऊंचाई से नीचे की ओर गिर रहा है और दायीं ओर झुकना शुरू कर देता है. प्लेन को लैंड कराने की कोशिश की जाती है. बाद में प्लेन एक खुले मैदान में दुर्घटनाग्रस्त हो गया और आग की लपटों में घिर गया. 

इस पूरी घटना पर अजरबैजान एयरलाइंस ने बयान जारी किया है. एयरलाइन्स ने कहा, हादसाग्रस्त विमान एम्ब्रेयर 190 एयरक्राफ्ट था. इसका नंबर था J2-8243. बाकू से ग्रॉन्जी रूट पर जा रहे इस विमान की इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी. अक्तू से तीन किलोमीटर दूर इमरजेंसी लैंडिंग के दौरान विमान क्रैश हो गया. 

कैस्पियन सागर के पास चक्कर लगा रहा था विमान

विमान दुर्घटनाग्रस्त होने से पहले कैस्पियन सागर के ऊपर से उड़ान भर रहा था. विमान रूस के चेचन्या के ग्रॉन्जी में की ओर बढ़ रहा था. मगर विमान के चालक ने खतरा महसूस करके रूस की क्षेत्रीय सीमा में प्रवेश करने के बाद आपातकालीन लैंडिंग का अनुरोध करते और हवाई अड्डे के पास चक्कर लगाते देखा गया.हादसा एयरपोर्ट के बिलकुल करीब हुआ. बताया जा रहा है कि विमान की आपातकालीन लैंडिंग का अनुरोध करते हुए कई चक्कर लगाए, लेकिन प्लेन अचानक रुक गया और क्रैश हो गया. (https://x.com/airwaysmagazine/status/1871833732514230310)

क्रैश के पीछे क्या वजह, जांच जारी?

हादसा क्यों, कैसे और किन परिस्थितियों में हुआ, इसकी जांच शुरु कर दी गई है, संभावना ये जताई जा रही है कि प्लेन में किसी तरह की कोई तकनीकी गड़बड़ी आई होगी. वहीं कहा ये भी जा रहा है कि अचानक मौसम खराब होने की वजह से भी ये हादसा हो सकता है. बहरहाल हादसे की वजह जल्द सामने आ जाएगी. 

editor
India's premier platform for defence, security, conflict, strategic affairs and geopolitics.