Breaking News Russia-Ukraine Viral Videos War

साइबेरियाई योद्धा को हीरो ऑफ रशिया सम्मान, यूक्रेनी सैनिक पर नहीं किया था अंतिम वार

गुत्थम-गुत्था की लड़ाई में दुश्मन को चित करने के बावजूद मां के लिए आखिरी पैगाम छोड़ने के लिए जिंदा छोड़ने वाले साइबेरियाई योद्धा को रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने ‘हीरो ऑफ रशिया’ के खिताब से नवाजा है. साथ ही साइबेरिया के गवर्नर ने आंद्रेई ग्रिगोरिव को एक नया ‘चाकू’ देकर सम्मानित किया है.

रूस-यूक्रेन जंग के मैदान से हाल ही में एक वीडियो सामने आया था, जिसमें चाकू से लैस यूक्रेनी सैनिक एक रूसी सैनिक से लड़ता हुआ दिखाई पड़ा था. ये लड़ाई यूक्रेनी सैनिक की यूनिफॉर्म पर लगे बॉडीकैम में कैद हो गई थी.

निहत्था होने के बावजूद रूसी सैनिक, यूक्रेनी सैनिक पर हावी हो जाता है. दोनों खून से लथपथ थे. लेकिन जैसे ही यूक्रेनी सैनिक को लगा कि अब उसके प्राण निकलने वाले हैं, उसने रूसी (साइबेरियाई) सैनिक से मां और आसमान को आखिरी बार गुडबाय कहने के लिए जिंदा छोड़ने की मिन्नत करता है.

रूसी सैनिक ग्रिगोरिव, यूक्रेनी सैनिक को मरने के लिए छोड़ देता है और आखिरी वार नहीं करता है. इस पर यूक्रेनी सैनिक, ग्रिगोरिव का कायल हो जाता है और उसे दुनिया का सबसे बेहतरीन योद्धा का खिताब दे देता है.

टीएफए ने बताई थी सर्वश्रेष्ठ योद्धा की कहानी

हालांकि, ये लड़ाई कुछ महीने पहले की थी, लेकिन इसका वीडियो पिछले हफ्ते सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. टीएफए ने सबसे पहले इस वीडियो और ग्रिगोरिव की कहानी दुनिया को बताई थी. (Russia Ukraine: दुनिया का बेस्ट योद्धा आया दुनिया के सामने)

शनिवार को पुतिन ने ग्रिगोरिव को हीरो ऑफ रशिया के अवार्ड से सम्मानित करते की घोषणा की. ग्रिगोरिव, हालांकि अब छुट्टी पर अपने पैतृक घर साइबेरिया के यकूतिया इलाके में है.

रूसी सैनिक की इस बहादुरी पर एक्स के मालिक एलन मस्क ने भी कमेंट किया है एलन ने लिखा कि प्रथम विश्वयुद्ध का एक चाकू उसके बेडरूम की वॉल पर भी लगी है. एलन ने कहा कि “अगर कभी जरूरत पड़े तो क्लोज-क्वार्टर में गन से ज्यादा बेहतर एक चाकू है.”

2025 में खत्म हो जाएगी जंग

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने एक मीडिया इंटरव्यू में कहा है कि इस साल (2025) युद्ध खत्म हो जाएगा. इस बीच अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के एडवाइजर माइकल वाल्ट्ज ने कहा है कि पुतिन से जल्द मीटिंग की तैयारियां चल रही हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *