Acquisitions Breaking News Defence Reports

डिफेंस प्रोडक्शन संस्थान को इंटरनेशनल अवार्ड, रक्षा उत्पादन पहुंच चुका 1.25 लाख करोड़

देश में रक्षा उत्पादन में मैनेजमेंट कोर्स संचालित करने वाले नागपुर स्थित नेशनल एकेडमी ऑफ डिफेंस प्रोडक्शन (एनएडीपी) को इंटरनेशनल बिजनेस अवार्ड से सम्मानित किया गया है. गौरतलब है कि इस साल देश में हथियारों का उत्पादन 1.25 लाख करोड़ पहुंच चुका है.

एनएडीपी को इस्तांबुल (टर्की) के स्टेवी इंटरनेशनल अवार्ड (ब्रॉन्ज) से सम्मानित किया गया है. ये अवार्ड, कार्य-क्षेत्र में उल्लेखनीय उपलब्धि के लिए दिया जाता है.

एनएडीपी करीब 50 साल पुराना संस्थान है, जो पहले ऑर्डिनेंस फैक्ट्री बोर्ड (ओएफबी) के अधीन था, लेकिन अब म्युनिशन इंडिया लिमिटेड के अंतर्गत था.

रक्षा मंत्रालय के नागपुर स्थित क्षेत्रीय प्रवक्ता, ग्रुप कैप्टन रत्नाकर सिंह के मुताबिक, स्टेवी इंटरनेशनल ने एनएडीपी के लंबे समय से अधिकारियों को ट्रेनिंग देने और कोर्स के साथ ही भारत के रक्षा क्षेत्र में योगदान के लिए प्रशंसा की है. प्रवक्ता के मुताबिक, एनएडीपी ने रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने में अहम मदद की है. (https://x.com/nadpnagpur/status/1879405674372948393)

उल्लेखनीय है कि रक्षा मंत्रालय, डिफेंस पीएसयू और आयुध फैक्ट्रियों से जुड़े अधिकारी, एनएडीपी से डिफेंस प्रोडक्शन का कोर्स करते हैं. अब तक एनएडीपी में 20 हजार अधिकारी ट्रेनिंग ले चुके हैं. अभी संस्थान में पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन मैनेजमेंट का कोर्स किया जाता है. (https://x.com/MIB_India/status/1850759945693934021)

ग्रुप कैप्टन सिंह के मुताबिक, जल्द ही आईआईएम विशाखापट्टनम के साथ एनएडीपी एक एमबीए कोर्स कराने की तैयार कर रहा है.