Breaking News Reports

OpenAI की सफाई, रूचिर की मौत पर पुलिस की मदद करने का दिया भरोसा

चैटजीपीटी का काला चिट्ठा खोलने वाले रिसर्चर सुचिर बालाजी की संदिग्ध मौत पर पहली बार ‘ओपनएआई’ कंपनी ने जारी किया है बयान. ओपनएआई ने मौत की जांच में हर संभव पुलिस की मदद करने का भरोसा दिलाया है.

नवंबर में सुचिर का शव सैन फ्रांसिस्को के फ्लैट में मिला था. पुलिस ने शुरुआती तफ्तीश में मामला आत्महत्या का बताया, लेकिन फ्लैट के बाथरूम में मिले खून के धब्बे और बिखरे घर ने तमाम सवाल खड़े कर दिए.

अब सुचिर की मां ने ओपनएआई पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि सुचिर के पास ऐसे कई दस्तावेज थे, जो कंपनी की पोल खोल सकते थे, उन्हीं डॉक्यूमेंट के कारण सुचिर की हत्या की गई है. अब आरोपों पर ओपनएआई कंपनी ने सफाई पेश की है. ओपनआई ही चैटजीपीटी को संचालित करती है.

ओपनएआई ने आलोचना के बाद जारी किया बयान

दुनिया के बड़े अरबपतियों में शुमार सैम ऑल्टमैन की कंपनी ओपनएआई की हर जगह आलोचना हो रही है. सुचिर बालाजी की मां ने खुलेआम कंपनी को कटघरे में खड़ा करते हुए सुचिर की मौत का जिम्मेदार बताया है. अब ओपनएआई ने बयान जारी करते हुए कहा है ,”सुचिर हमारी टीम के खास सदस्य थे. हम उनकी मौत से बहुत दुखी हैं. इस नुकसान को हम गहराई से महसूस करते हैं. हम सैन फ्रांसिस्को पुलिस विभाग से संपर्क में हैं और जरूरत पड़ने पर उन्होंने हमारी मदद की पेशकश की है. इस स्थिति में कानून प्रवर्तन सही अधिकारी हैं, हमें भरोसा है कि वे जरूरत के मुताबिक अपडेट शेयर करना जारी रखेंगे.” 

कंपनी ने ये भी कहा कि वे इस मुद्दे पर आगे कोई टिप्पणी नहीं करेंगे. (अमेरिका में भारतीय की संदिग्ध मौत, OpenAI पर सवाल)

सुचिर की मां के क्या आरोप, जिसे मिला मस्क का साथ

सुचिर बालाजी की मौत को लेकर उनकी मां पूर्णिमा राव लगातार सवाल उठा रही है. पूर्णिमा राव ने ओपनएआई कंपनी पर गंभीर आरोप लगाया है. बालाजी की मां ने एक इंटरव्यू में ओपनएआई के खिलाफ सीधे-सीधे आरोप लगाते हुए कहा है कि, “कंपनी ने उनके बेटे सुचिर की हत्या इसलिए कराई ताकि कुछ ऐसा छिपाया जा सके जो कंपनी नहीं चाहती थी की सामने आए.”

सुचिर की मां ने ये भी दावा किया सुचिर के पास ओपनएआई कंपनी के खिलाफ जानकारी वाले कई दस्तावेज हैं. पूर्णिमा राव का दावा है कि “सुचिर की मौत के बाद कुछ डॉक्यूमेंट गायब थे. जिसमें एआई दिग्गज के खिलाफ गंभीर आरोप लगाया गया था. चाहे पुलिसवाले हों, या वकील, हर किसी को ओपनएआई कंपनी दबा रही है.” 

एलन मस्क ने सुचिर की मां के इंटरव्यू को अपने सोशल मीडिया एक्स अकाउंट पर शेयर किया है. एलन मस्क ने लिखा, “यह बेहद चिंताजनक है.” (OpenAI पर शिकंजा, सुचिर की मौत पर एलन मस्क सख्त)

editor
India's premier platform for defence, security, conflict, strategic affairs and geopolitics.