Breaking News Geopolitics

दूसरी बार ट्रंप का शपथ ग्रहण आज, अमेरिका को फिर ग्रेट बनाने का प्रण

20 जनवरी को अमेरिका में बनने जा रहा है इतिहास. भारतीय समय के अनुसार रात 10.30 बजे डोनाल्ड ट्रंप लेंगे अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति पद की शपथ. ऐतिहासिक इसलिए कि ये पहली बार है कि अमेरिका के राष्ट्रपति के शपथ ग्रहण समारोह में दूसरे देशों के राष्ट्राध्यक्षों और नेताओं ने आधिकारिक दौरा किया हो.

ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में भारत का प्रतिनिधित्व विदेश मंत्री एस जयशंकर कर रहे हैं. डोनाल्ड ट्रंप दूसरी बार अमेरिका के राष्ट्रपति बन रहे हैं. पूरी दुनिया की नजर वाशिंगटन डीसी में होने वाले उनके शपथ ग्रहण समारोह पर है, कि शपथ के बाद ट्रंप अपनी पहली स्पीच में क्या कहेंगे और क्या घोषणाएं करेंगे?

बाइबिल पर हाथ रखकर लेंगे शपथ, एक गाड़ी में पहुंचेंगे बाइडेन और ट्रंप

अमेरिका में भीषण ठंड के बीच ओपन शपथ ग्रहण समारोह को इनडोर रखा गया है. शपथ ग्रहण समारोह में बाइबिल पर हाथ रखकर डोनाल्ड ट्रंप शपथ लेंगे.

बताया जा रहा है कि राष्ट्रपति जो बाइडेन और डोनाल्ड ट्रंप उद्घाटन से पहले कैपिटल तक एक ही लिमो कार में जाएंगे. चार साल पहले ट्रंप बाइडेन के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल नहीं हुए थे. अब इस परंपरा की शुरुआत फिर से हो रही है. इससे पहले राष्ट्रपति बराक ओबामा भी 2017 में ट्रंप के साथ एक ही कार में कैपिटल गए थे.

ट्रंप की शपथ के लिए एक बड़ा मंच तैयार किया गया है. अमेरिका के राष्ट्रपति के अलावा उनके कैबिनेट के अन्य सदस्य समेत विभागों के प्रमुख चुने गए लोग शपथ लेंगे.अमेरिका के मुख्य न्यायाधीश (चीफ जस्टिस ऑफ द यूनाइटेड स्टेट्स) डोनाल्ड ट्रंप को शपथ दिलाएंगे. 

शपथ ग्रहण में ट्रंप के साथ रहेंगी 2-2 बाइबल, क्योंकि ये है मां की निशानी

डोनाल्ड ट्रंप जिस वक्त शपथ लेंगे तो इस दौरान उनकी मां की निशानी उनके साथ होगी. ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह से जुड़ी समिति ने बताया कि वह अपनी मां द्वारा दी गई बाइबल और लिंकन बाइबल का इस्तेमाल अपने शपथ ग्रहण के दौरान करेंगे.

दरअसल डोनाल्ड ट्रंप की मां ने 1955 में न्यूयॉर्क के जमैका में उनको बाइबल दिया था. तब डोनाल्ड ट्रंप फर्स्ट प्रेस्बिटेरियन चर्च में प्राइमरी स्कूल की पढ़ाई कर रहे थे. ट्रंप तब से अपनी मां से मिली बाइबल को संभाल कर रखा है. इस बाइबल के कवर के निचले हिस्से पर ट्रंप का नाम लिखा है.

समिति के मुताबिक, मां की दी गई बाइबल के अलावा शपथ ग्रहण समारोह में लिंकन बाइबल का भी इस्तेमाल किया जाएगा.

शपथ के बाद ट्रंप का उद्घाटन भाषण, फिर होगी परेड

शपथ ग्रहण पूरा होने के बाद अमेरिका के नए राष्ट्रपति के तौर पर डोनाल्ड ट्रंप अपना उद्घाटन भाषण देंगे. भाषण में ट्रंप क्या कहेंगे, इसपर पूरी दुनिया की नजर है. ट्रंप के भाषण में अमेरिका की प्रसिद्धि के अलावा उनके कार्यकाल का ट्रेलर मिल सकता है. ट्रंप एक बार फिर से  दुनिया में फैली अशांति को लेकर अमेरिका की भूमिका स्पष्ट कर सकते हैं. 

ट्रंप के भाषण के बाद एक खास परेड का आयोजन किया जाएगा. जिसे रेड परेड कहा जाता है. इस परेड में राष्ट्रपति से लेकर अमेरिका के दूसरे प्रमुख नेता शामिल होंगे. 

शपथ ग्रहण की अंतिम प्रक्रिया के तहत रात में एक भव्य इनॉग्रल बॉल का आयोजन किया जाएगा, जिसमें अमेरिका के राष्ट्रपति और फर्स्ट लेडी के अलावा कई बड़े सभी उच्च अधिकारी मौजूद रहेंगे, जो औपचारिक वेशभूषा में रहते हैं. इनॉग्रल बॉल वास्तव में अमेरिका में नए राष्ट्रपति के कार्यकाल की शुरुआत का जश्न समारोह होता है.

कौन-कौन विदेशी मेहमान होंगे शपथ ग्रहण में शामिल?

अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति पद के शपथ ग्रहण समारोह में दुनिया के कई देशों के नेता शिरकत करेंगे. भारत की ओर से विदेश मंत्री एस जयशंकर अमेरिका पहुंचे हैं. 

डोनाल्ड ट्रंप ने चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग और अर्जेंटीना के राष्ट्रपति जेवियर माइली और इटली की प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी समेत कई देशों के नेताओं को शपथ ग्रहण समारोह में आमंत्रित किया है.

चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने अपने प्रतिनिधि के तौर पर उपराष्ट्रपति को अमेरिका भेजा है. ट्रंप का शी जिनपिंग का न्योता चीन के साथ रिश्तों को सुधारने के तौर पर देखा जा रहा है.

मुकेश और नीता अंबानी से मिले डोनाल्ड ट्रंप

अंबानी दंपति 20 जनवरी को ट्रंप परिवार के निजी आमंत्रित सदस्य के रूप में शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे. शपथ लेने से पहले भी डोनाल्ड ट्रंप ने मुकेश और नीता अंबानी से मुलाकात की है.

रविवार को दुनिया के चुनिंदा 100 लोगों को रात्रिभोज पर बुलाया था. इसमें उद्योगपति मुकेश अंबानी और उनकी पत्नी नीता अंबानी भी शामिल हुए. ट्रंप को बधाई देते हुए मुकेश और नीता अंबानी ने कहा- “आपके दूसरे कार्यकाल में भारत और अमेरिका के संबंध और मजबूत होंगे. दोनों देशों के बीच कारोबार नई ऊंचाइयों पर पहुंचेगा. यह अमेरिका भारत समेत पूरी दुनिया के लिए एक बेहतर समय का निर्माण करेगा.”

गौरतलब है कि अंबानी परिवार के ट्रंप परिवार के साथ घनिष्ठ संबंध हैं. ट्रंप की बेटी इवांका, उनके पति जेरेड कुशनर और उनकी सबसे बड़ी बेटी अरबेला रोज उन मशहूर हस्तियों में शामिल थीं, जो मार्च, 2024 में गुजरात के जामनगर में अंबानी के सबसे छोटे बेटे अनंत और मंगेतर राधिका मर्चेंट के तीन दिवसीय विवाह-पूर्व समारोह में शामिल हुए थे.

वाशिंगटन में कड़ी सुरक्षा, चप्पे-चप्पे पर सीक्रेट सर्विस के जवान

डोनाल्ड ट्रंप पर उनकी चुनावी रैली के दौरान 2 बार हमले की साजिश नाकाम की गई है. तो तीसरी बार भी खुलासा हुआ था कि ट्रंप की हत्या की प्लानिंग की गई थी. ऐसे में शपथ ग्रहण समारोह को देखते हुए वाशिंगटन में सुरक्षा बेहद चौकस कर दी गई है.

शपथ ग्रहण समारोह के लिए शहर में करीब 25 हजार सिक्योरिटी पर्सनल तैनात किए गए हैं, हर संदिग्ध गतिविधि पर नजर रखने के लिए हेलीकॉप्टर से लेकर सीसीटीवी और ड्रोन कैमरों की मदद ली जा रही है.

पहले ही दिन एक्शन में दिखेंगे ट्रंप, करेंगे 100 फाइल पर दस्तखत

शपथ लेने के बाद ट्रंप व्हाइट हाउस पहुंचते ही 100 फाइलों पर साइन कर सकते हैं. ट्रंप जिन 100 फाइलों पर अपने कार्यकाल के पहले दिन ही साइन करेंगे. उनमें से अधिकतर ऐसे चुनावी वादे हैं, जिन्हें ट्रंप पूरा करेंगे. ये कार्यकारी आदेश मुख्य रूप से देश की दक्षिणी सीमा को सील करने, मास डिपोर्टेशन, महिलाओं की खेल प्रतिस्पर्धा में ट्रांसजेंडर को शामिल करने से रोकना,और टैरिफ से जुड़े हो सकते हैं. इसके अलावा 6 जनवरी 2021 को अमेरिकी संसद पर हमले के दोषियों को माफ करना भी इनमें शामिल हो सकता है. ये सारी आदेश कार्यकारी यानी एकतरफा होते हैं, इन आदेशों के लिए संसद की मंजूरी नहीं होती.

editor
India's premier platform for defence, security, conflict, strategic affairs and geopolitics.