ट्रंप के शपथ ग्रहण से पहले चीनी उपराष्ट्रपति हान झेंग ने अमेरिकी समकक्ष जेडी वेंस और अरबपति एलन मस्क से मुलाकात की है. चीनी उपराष्ट्रपति की जेडी वेंस और एलन मस्क के साथ मुलाकात कूटनीतिक तौर पर बड़ा घटनाक्रम माना जा रहा है. क्योंकि हान, चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के दूत बनकर वाशिंगटन डीसी पहुंचे हैं.
जेडी वेंस से मीटिंग के बाद चीनी विदेश मंत्रालय ने अपने बयान में कहा है कि हान ने ‘‘कुछ असहमतियों और तनावों’’ के बावजूद अमेरिका और चीन के आर्थिक और व्यापारिक संबंधों में ‘‘व्यापक साझा हितों और सहयोग की गुंजाइश’’ पर जोर दिया. ये मुलाकात ऐसे वक्त में हुई है, जब चीनी एप ‘टिकटॉक’ को अमेरिका में बहाल करने पर ट्रंप ने जोर दिया है. लेकिन ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) के चीन में बैन होने को लेकर मस्क ने तंज कसा है.
चीनी उपराष्ट्रपति ने अमेरिका में की एलन मस्क से मुलाकात
चीनी विदेश मंत्रालय के मुताबिक- हान ने मस्क और दूसरे बड़े अमेरिकी उद्योगपतियों से मुलाकात की, जिनमें वाशिंगटन डीसी में यूएस-चाइना बिजनेस काउंसिल और यूएस चैंबर ऑफ कॉमर्स के प्रतिनिधि भी शामिल थे. शंघाई में ईवी फैक्ट्री संचालित करने वाली मस्क की कंपनी टेस्ला ने बैठक के बाद ‘एक्स’ पर पोस्ट किया. टेस्ला ने लिखा, हमने लंबे समय से टिकटॉक प्रतिबंध का विरोध किया है क्योंकि यह अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के खिलाफ है.
अमेरिका में चल सकता है टिक टॉक लेकिन चीन में एक्स नहीं: मस्क
चीनी उपराष्ट्रपति से मुलाकात को लेकर एलन मस्क ने चीन में एक्स के प्रतिबंध के मुद्दे को उठाया है. एलन मस्क ने लिखा, “वर्तमान स्थिति असंतुलित है, जिसके तहत टिकटॉक को अमेरिका में संचालित करने की अनुमति है, लेकिन ‘एक्स’ को चीन में संचालित करने की अनुमति नहीं है. कुछ बदलने की जरूरत है.”
दरअसल चीन में न सिर्फ एक्स बल्कि गूगल, फेसबुक, यूट्यूब समेत कई समाचार और इंटरटेनमेंट एप्स बंद हैं. चीनी जनता इन सभी सोशल मीडिया प्लटेफॉर्म से वंचित हैं. वहां के लोग सिर्फ चीनी एप इस्तेमाल करते हैं, क्योंकि चीन को ऐसा लगता है कि बाहरी एप्स से देश की आतंरिक और बाहरी सुरक्षा को खतरा हो सकता है.
टेस्ला का चीन में स्वागत है: हान झेंग
मस्क के साथ अपनी बैठक में हान ने कहा कि चीन “टेस्ला सहित अमेरिकी कंपनियों का स्वागत करता है, ताकि वे चीन के विकास के लाभों को साझा करने और चीन-अमेरिका आर्थिक और व्यापार संबंधों को बढ़ावा देने में नए और अधिक योगदान देने के अवसर का लाभ उठा सकें.
अमेरिका-चीन के बीच मध्यस्थ बनेंगे मस्क
चीन और अमेरिका के बीच एलन मस्क मध्यस्थता का काम कर सकते हैं. मस्क की तुलना हेनरी किसिंजर से की जा रही है. हेनरी किसिंजर अमेरिका के पूर्व एनएसए थे, जिन्होंने चीन का तकरीबन 100 से ज्यादा बार दौरा किया था. किसिंजर ने रिचर्ड निक्सन प्रशासन के दौरान वाशिंगटन और बीजिंग के बीच संबंध स्थापित करने में मदद करने के लिए जाने जाते हैं. एक्सपर्ट कह रहे हैं कि मस्क को अगले चार वर्षों में हेनरी किसिंजर के समान भूमिका निभाते हुए देखा जा रहा है.
किसिंजर का पिछले साल नवंबर में 100 वर्ष की आयु में निधन हो गया था.मृत्यु से कुछ महीने पहले भी किसिंजर ने चीन की यात्रा की थी और अमेरिका और चीन के संबंधों पर जोर दिया था. शुक्रवार को ट्रंप के साथ अपने फोन कॉल के दौरान, शी ने दोहराया कि चीन और अमेरिका “अच्छे दोस्त और साझेदार” हो सकते हैं.
चीन और अमेरिका दोनों महान देश हैं: हान झेंग
अमेरिका के नए उपराष्ट्रपति जेडी वेंस से मुलाकात को लेकर चीनी उपराष्ट्रपति ने कहा- चीन और अमेरिका दोनों महान देश हैं. अगर हम आपसी सम्मान, शांतिपूर्ण अस्तित्व, सहयोग और समान जीत के सिद्धांत पर कायम रहें, तो अवश्य ही पारस्परिक उपलब्धि प्राप्त करेंगे और विश्व शांति व विकास में योगदान देंगे. चीन और अमेरिका के बीच मतभेद मौजूद है, लेकिन हमारे बीच व्यापक साझा हित और सहयोग की संभावनाएं . दोनों पक्ष बातचीत करके संबंधों को मजबूत कर सकते हैं.
चीन के साथ दीर्घकालीन संबंध बनाना चाहते हैं: जेडी वेंस
अमेरिका में उपराष्ट्रपति बने जेडी वेंस ने कहा, आर्थिक और व्यापारिक संबंध अमेरिका और चीन दोनों के लिए महत्वपूर्ण है. अंतर्राष्ट्रीय मामलों में चीन अधिकाधिक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. अमेरिका चीन के साथ दीर्घकालीन और सफलतापूर्वक संबंधों का विकास करना चाहता है और अंतर्राष्ट्रीय व क्षेत्रीय मामलों में वार्ता व सहयोग मजबूत करने से विश्व शांति और स्थिरता बढ़ाने को तैयार हैं.