इजरायल और हमास के बीच हुए सीजफायर को लेकर अमेरिका के नए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बड़ा बयान दिया है. ट्रंप के मुताबिक, “लगता नहीं है कि समझौता ज्यादा दिनों तक चल पाएगा.” कहीं ना कहीं ट्रंप का इशारा हमास के आतंकियों के जश्न को लेकर था, जो समझौते के दौरान वर्दी पहनकर और हाथों में हथियार लेकर गाजा की सड़कों पर खुले वाहन में उतरे थे.
जश्न मना रहे हमास को ट्रंप देंगे झटका, कही बड़ी बात
इजरायल और गाजा के बीच लंबे समय से चल रहा युद्ध अब थम गया है . इजरायल और हमास के बीच अस्थाई सीजफायर लागू हो चुका है. सीजफायर के शर्त के अनुसार ट्रंप के शपथ ग्रहण के एक दिन पहले यानी 19 जनवरी को हमास आतंकियों ने तीन बंधकों छोड़ा. बंधकों के बदले इजरायल ने भी जेलों में बंद 90 फिलिस्तीनी नागरिकों को रिहा कर दिया है. लेकिन अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को भरोसा नहीं है कि गाजा में सीजफायर लंबे समय तक कायम रहेगा.
ट्रंप ने अपने ताजा बयान में कहा, ‘‘मैं संघर्ष विराम को लेकर आश्वस्त नहीं हूं. यह हमारा युद्ध नहीं है, उनका युद्ध है’’, गाजा को भीषण तबाही वाला स्थान बताते हुए ट्रंप ने कहा कि उनका प्रशासन गाजा के पुनर्निर्माण में मदद कर सकता है. गाजा की भौगोलिक स्थिति का जिक्र करते हुए ट्रंप बोले- “गाजा में कुछ बेहतरीन किया जा सकता है.”
ट्रंप के बयान ने नेतन्याहू पर कम किया दबाव, दोबारा शुरु होगी जंग
नेतन्याहू कभी नहीं चाहते थे कि हमास के आगे इजरायल झुके. सीजफायर के पहले चरण को पूरी दुनिया में इजरायल को आत्मसमर्पण कहा जा रहा है, क्योंकि पिछले 15 महीने से जो देश दिन-रात एक करके हमास का खात्मा करने को जुटा हुआ था, उसे ट्रंप और अमेरिका प्रशासन के दबाव के आगे न चाहते हुए भी झुकना पड़ा, अपने बंधकों को छुड़ाने के बदले 90 फिलिस्तीनी कैदियों को छोड़ना पड़ा.
बंधकों की रिहाई वाले दिन ही हमास के आतंकियों ने हाथों में बंदूकें और वर्दी पहनकर नेतन्याहू और ट्रंप दोनों को ही चिढ़ाने का काम किया है. हमास आतंकियों का वीडियो सामने आने के बाद इजरायल में दोबारा जंग शुरु किए जाने की मांग की है. नेतन्याहू के मंत्री बेजेलेल स्मोट्रिच ने धमकी दी है कि जंग फिर से शुरु नहीं की गई तो वो नेतन्याहू सरकार को गिरा देंगे.
स्मोट्रिच ने संवाददाताओं से कहा, “अगर, ईश्वर न करे, जंग फिर से शुरू नहीं हुई, तो मैं सरकार गिरा दूंगा.” स्मोट्रिच अगर सरकार से चले जाते हैं तो नेतन्याहू का संसदीय बहुमत छिन जाएगा, जिससे सरकार के पतन और समय से पहले चुनाव की स्थिति बन जाएगी.
ताकता रह गया इजरायल, वर्दी में निकले हमास आतंकी
इजरायल के साथ हुए युद्ध विराम के पहले चरण में वर्दी पहनकर तीन महिला बंधकों को छोड़ने आए थे हमास के एलीट फोर्स के आतंकी. रविवार को इजरायल और हमास के बीच बंधकों की अदला-बदली हुई. बंधकों की अदला बदली के दौरान हमास के आतंकियों ने गाजा के अल सराया स्क्वायर पर अपनी पूरी वर्दी पहनी थी. पिकअप ट्रक में मुंह पर नकाब पहने हमास के आतंकी हथियार लहराते हुए गाजा की गलियों में निकले. इस दौरान हजारों-लाखों की तादाद में फिलिस्तीनी समर्थकों ने ‘अल्लाहू अकबर’ के नारे लगाए, जो इजरायली सेना को चिढ़ाने के लिए काफी हैं.(https://x.com/DrEliDavid/status/1881068596429988227)
हमास ने दावा किया है कि इजरायल अपने लक्ष्य को हासिल करने में फेल हुआ है. वहीं हमास की अल कसम ब्रिगेड की तारीफ करते हुए प्रवक्ता अबू ओबैदा ने गाजा के युद्ध से सीख लेने को कहा है. युद्ध को प्रेरणादायी बताते हुए कहा है कि आने वाली पीढ़ियों के लिए हमारी जीत एक सबक है.”