फिजी के प्रधानमंत्री सिटिवेनी लिगामादा राबुका ने पीएम नरेंद्र मोदी को दुनिया का ‘बॉस’ बताया है. अपने देश में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ के मौके पर आयोजित एक कार्यक्रम में राबुका ने प्रधानमंत्री मोदी की नीतियों की जमकर प्रशंसा की.
फिजी में हिंदू प्रवासियों द्वारा अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ बेहद धूमधाम से मनाई गई. कार्यक्रम मे फिजी के पीएम और डिप्टी पीएम ने हिस्सा लिया. इस कार्यक्रम के दौरान फिजी के पीएम लिगामादा राबुका ने पीएम मोदी के सबका साथ, सबका विकास को भी सराहा.
पीएम मोदी हैं बॉस साहब: फिजी के प्रधानमंत्री
पीएम रेबुका ने फिजी में सांसद (राज्यसभा) और भारतीय अल्पसंख्यक महासंघ (आईएमएफ) के संयोजक सतनाम सिंह संधू और आईएमएफ के संस्थापक प्रों हिमानी सूद के साथ बैठक की. इस बैठक में फिजी के पीएम ने कहा है कि- पीएम मोदी एक शीर्ष वैश्विक नेता हैं.
फिजी के प्रधानमंत्री सीटिवेनी राबुका ने कहा, “प्रधानमंत्री मोदी ‘बॉस साहब’ हैं. ‘बॉस साहब’ आपका धन्यवाद, मैं आपको नमस्कार करता हूं, फिजी की ओर देखते रहिए, हम मित्र हैं. पीएम मोदी को मैं दोबारा पीएम बनने की बधाई देता हूं. फिजी, शांति की हमारी यात्रा के लिए प्रतिबद्ध है. एक राष्ट्र की प्रगति ये विश्व नेताओं के लिए महान विचार हैं. उन्होंने दुनिया भर के हिंदुओं की ओर हाथ बढ़ाया. मैं इसके लिए उन्हें बधाई देता हूं. सबका साथ सबका विकास, एक महान मॉडल है. हम इस संदेश का प्रचार करना जारी रखते हैं.” (https://x.com/MeghUpdates/status/1881950259129233417)
पीएम मोदी को सर्वोच्च सम्मान से नवाज चुका है फिजी
पिछले साल पीएम मोदी के पापुआ गिनी यात्रा के दौरान फिजी के पीएम ने पीएम मोदी से मुलाकात की थी. उस वक्त फिजी के राष्ट्रपति की ओर से, प्रधानमंत्री राबुका ने प्रधानमंत्री मोदी को फिजी गणराज्य के सर्वोच्च नागरिक सम्मान- कम्पेनियन ऑफ द ऑर्डर ऑफ फिजी से सम्मानित किया था.
ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री भी बता चुके हैं बॉस
वर्ष 2023 में ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज ने भी पीएम मोदी को बॉस कहकर संबोधित किया था. उस दौरान पीएम मोदी ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर थे और एक स्टेडियम में कार्यक्रम के दौरान माइक पर अल्बनीज ने बॉस कहकर संबोधित किया था.