Breaking News Reports

नौसेना के मार्चिंग दस्ते में मिनी-भारत, झांकी में मजबूत नेवी की झलक

इस साल गणतंत्र दिवस परेड में भारतीय नौसेना के मार्चिंग दस्ते में 17 अलग-अलग राज्यों के नौसैनिक और ऑफिसर शामिल होने जा रहे हैं. साथ ही कर्तव्य परेड में निकलने वाली झांकी में नौसेना के सबसे नए जंगी जहाज और पनडुब्बी को प्रदर्शित किया जा रहा है.

नौसेना के टेब्लयू में आईएनएस सूरत और आईएनएस नीलगिरी जंगी जहाज तथा आईएनएस वाघशीर पनडुब्बी का मॉडल दर्शाया गया है. इसी महीने की 15 तारीख को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इन तीनों नेवल प्लेटफॉर्म को राष्ट्र को समर्पित किया था.

मझगांव डॉकयार्ड द्वारा इन तीनों नेवल प्लेटफॉर्म का निर्माण किया गया है. तीनों को एक साथ नौसेना के जंगी बेड़े का हिस्सा बनाया गया है. (https://x.com/indiannavy/status/1879163348203524263)

इस साल नेवी के मार्चिंग दस्ते की कमान संभाल रहे लेफ्टिनेंट कमांडर साहिल आहलूवालिया के मुताबिक, कर्तव्य पथ पर नौसेना की टुकड़ी में ‘मिनी-भारत’ की झलक दिखाई पड़ेगी.

नौसेना की टुकड़ी में अधिकतर नौसैनिकों की उम्र 25 वर्ष है और उन्हें सभी ब्रांच और यूनिट से चुन कर शामिल किया गया है. पिछले दो महीने से ये टुकड़ी कर्तव्य पथ पर राष्ट्र के समक्ष कदम-ताल करने की जबरदस्ती रिहसर्ल कर रही है. (गणतंत्र दिवस: पहली बार देखेंगे ट्राई-सर्विस झांकी)

झांकी में एक मजबूत राष्ट्र के लिए मजबूत नौसेना को दर्शाया गया है. ले.कमांडर आहलूवालिया के मुताबिक, नौसेना का विजन है कॉम्बेट रेडी, क्रेडिबल, कोएसिव और फ्यूचर रेडी फोर्स के साथ तकनीकी विकास. ऐसे में गणतंत्र दिवस परेड में आत्मनिर्भरता के जरिए मेरीटाइम सुरक्षा को टेब्लयू में दिखाया गया है.

नौसेना के मुताबिक, झांकी में भारत के समुद्री इतिहास के साथ-साथ समंदर में भारतीय हितों को सुरक्षित रखने का संकल्प दर्शाया गया है. (गणतंत्र दिवस: फ्लाई पास्ट में 40 एयरक्राफ्ट लेंगे हिस्सा, LCA और ध्रुव बाहर)