अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच आखिरकार फोन पर बातचीत हो गई है. दूसरी बार अमेरिका की कमान संभालने के बाद इस बात का बेसब्री से इंतजार था कि ट्रंप और पुतिन के बीच कब बातचीत होगी ताकि यूक्रेन युद्ध को जल्द से जल्द रोका जा सके.
साल 2022 के बाद ये पहला मौका है जब ट्रंप और पुतिन के बीच कोई बातचीत हुई है.
मौजूदा बातचीत के बारे मे डोनाल्ड ट्रंप की ओर से खुद दावा किया गया है. ट्रंप के चुनाव प्रचार के दौरान कई बार कहा गया था कि रूस-यूक्रेन का युद्ध खत्म कराना चाहते हैं, राष्ट्रपति पद संभालने के बाद भी ट्रंप ने युद्ध को बेवजह और बेकार बताते हुए रूस-यूक्रेन को चेतावनी दी थी, कि युद्ध को खत्म हो जाना चाहिए.
वहीं पुतिन ने भी इस बात पर जोर दिया है कि वो चाहते हैं युद्ध खत्म होना चाहिए. ऐसे में पुतिन और ट्रंप की फोन पर बातचीत को युद्ध समाप्ति की बातचीत का पहला कदम माना जा रहा है. हालांकि, ट्रंप-पुतिन में क्या बातें हुईं, इस पर कोई भी औपचारिक बयान नहीं आया है.
पुतिन और ट्रंप में क्या बातचीत हुई, क्या बोले ट्रंप?
फोन पर हुई बातचीत के बारे में न तो व्हाइट हाउस और न ही क्रेमलिन ने कोई जानकारी साझा की है. कुछ पत्रकारों ने जब ट्रंप से इस बारे में पूछा कि उन्होंने पुतिन से कितनी बार बात की है, तो ट्रंप ने अपने जवाब में बस ये कहा कि “मैंने बेहतर समझते हुए सार्वजनिक रूप से इसका जिक्र नहीं किया. पुतिन भी चाहते हैं कि लोगों की मौत रुके.”
ट्रंप का दावा, और क्या बातें हुईं?
डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि उन्होंने पुतिन के साथ बातचीत में युद्ध रोकने पर बात की और अपना ठोस प्लान शेयर किया.
ट्रंप ने पुतिन से कहा, “वे सभी मृत लोग, आपके बच्चों की तरह हैं. पिछले लगभग तीन साल से यह युद्ध चल रहा है. अगर मैं 2022 में राष्ट्रपति होता तो यह युद्ध कभी शुरू ही नहीं होता.”
ट्रंप ने कहा कि “मेरे पुतिन से बहुत अच्छे रिश्ते हैं.”
व्हाइट हाउस-क्रेमलिन ने साधी चुप्पी
व्हाइट हाउस की तरफ से फिलहाल कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. इस बीच रूस की तरफ से कहा गया है कि अलग-अलग माध्यम से कई मुद्दों पर बातें चल रही हैं, लेकिन रूसी प्रवक्ता ने इसकी पुष्टि करने से यह कहते हुए इनकार किया कि वह कुछ बातों से अनजान भी हो सकते हैं. रूसी प्रवक्ता ने इस बात की खंडन नहीं किया और न ही इस बात की पुष्टि की कि पुतिन और ट्रंप में बातचीत हुई.
यूक्रेन के खनिजों पर ट्रंप की नजर, जेलेंस्की से मिलेंगे जेडी वेन्स
पिछले सप्ताह डोनाल्ड ट्रंप ने यूक्रेन को ये ऑफर दिया था कि वो दी जा रही मदद को जारी रख सकते हैं, बशर्ते यूक्रेन अपने खनिजों को अमेरिका को दे.
ट्रंप का कहना है कि “वह किसी भी संभावित शांति समझौते में सुरक्षा गारंटी के बदले यूक्रेन से दुर्लभ रेयर अर्थ मिनरल्स को लेकर 500 मिलियन डॉलर का समझौता करना चाहते हैं.”
अगले सप्ताह यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलेदिमिर जेलेंस्की, अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस से मिलेंगे.